Abigail Movie REVIEW:अबीगैल फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है पर अभी ये फिल्म सिर्फ इंग्लिश में ही अवलेबल है अभी इसका हिंदी वर्जन नहीं आया है अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो आपको इसको इंग्लिश में ही देखना होगी। फिल्म बहुत लम्बी नहीं है सिर्फ डेढ़ घंटे में खत्म हो जाती है। इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया है क्यों के फिल्म में बहुत सारा खून खराबा दिखाया गया है।
बात की जाए अगर इस फिल्म की कहानी के बारे में तो फिल्मं में अबीगैल नाम की बच्ची को किडनैप कर लिया जाता है। किडनैपर का इस किडनैपिंग के पीछे का मकसद होता है पचास मिलियन डॉलर को वसूलना। अबीगैल के पिता किडनैपर को पैसा देने के लिए राजी हो जाते है। और वो उनसे सुबह तक का टाइम मांगते है पैसो का बंदोबस्त करने के लिए। इस लिये अब किडनैपर अबीगैल को रात भर अच्छे से रखने के लिए राजी हो जाते है।
इसके बाद अचानक से पूरी फिल्म का सिनारियो बदल जाता है और फिल्म में शुरू होती मार काट और मारने वाला होता है भूत वैम्पायर फिल्म में हॉरर की शरुवात कैसे होती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म आपको शुरुवात से आखिर तक स्टोरी से जोड़ कर रखती है कब ये डेढ़ घंटे निकल जायेगे आपको पता भी नहीं चलने वाला। फिल्म में हॉरर के साथ ही आपको हल्की फुलकी कॉमेडी भी देखने को मिलती है जो की बहुत अच्छे से प्रजेंट की गयी है।
फिल्म के सभी कालकारो ने बहुत अच्छी एक्टिंग करि है फिल्म में दिखाए गए ज्यादा तर एक्टर नए ही है। फिल्म में हद से ज्यादा ब्रट्रोलटि भी देखने को मिलती है। अबीगैल के कैरेक्टर में छोटी सी लड़की ने अपने एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है उसके करैक्टर को हम अपने रिव्यु में ज्यादा नहीं बतायेगे क्यों के अगर सब कुछ यहाँ पर बता दिया तो फिल्म देखने में उतना मज़ा नहीं आएगा।
जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो लगेगा के ये इस साल का एक उपहार के तौर पर हमारे सामने लाया गया है अगर आप इस फिल्म के ट्रेलर को देखेंगे तो बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे के इस फिल्म में आपको क्या दिखने वाला है जब आप फिल्म देखेंगे तब ये फिल्म और इसके करेक्टर आपके होश उड़ा देते है।
अगर फिल्म के बजट की बात की जाये तो फिल्म का बजट पूरे 28 मिलियन डॉलर का है और फिल्म कही न कही इस बजट को पूरा करते हुए भी नज़र आती है मतलब के फिल्म देख कर पता चलता है के इसका बजट इतना ही होगा।
फिल्म में एक्शंन कॉमेडी ड्रामा सस्पेंस सब कुछ आपको देखने को मिलने वाला है अगर आप मॉस फिल्मे देखने के शौकीन है तो ये फिल्म आपको बहुत ज़ादा अच्छी लगने वाली है।
अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर
Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार
Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”
Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”