अबिगेल फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया गया है और अब ये फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध है Jio Cinema पर। फिल्म बहुत लंबी नहीं है सिर्फ 109 मिनट में खत्म हो जाती है। इस फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ किया गया है क्योंकि फिल्म में बहुत सारा खून खराबा दिखाया गया है।
बात की जाए अगर इस फिल्म की कहानी के बारे में तो फिल्म में अबिगेल नाम की बच्ची को किडनैप कर लिया जाता है। किडनैपर का इस किडनैपिंग के पीछे का मकसद होता है पचास मिलियन डॉलर को वसूलना। अबिगेल के पिता किडनैपर को पैसा देने के लिए राजी हो जाते हैं। और वो उनसे सुबह तक का टाइम मांगते हैं पैसों का बंदोबस्त करने के लिए। इस लिए अब किडनैपर अबिगेल को रात भर अच्छे से रखने के लिए राजी हो जाते हैं।
इसके बाद अचानक से पूरी फिल्म का सिनैरियो बदल जाता है और फिल्म में शुरू होती मार काट और मारने वाला होता है भूत वैम्पायर फिल्म में हॉरर की शुरुआत कैसे होती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म आपको शुरुआत से आखिर तक स्टोरी से जोड़ कर रखती है कब ये 109 मिनट निकल जाएंगे आपको पता भी नहीं चलने वाला। फिल्म में हॉरर के साथ ही आपको हल्की फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिलती है जो कि बहुत अच्छे से प्रेजेंट की गई है।
फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है फिल्म में दिखाए गए ज्यादातर एक्टर नए ही हैं। फिल्म में हद से ज्यादा ब्रूटैलिटी भी देखने को मिलती है। अबिगेल के कैरेक्टर में छोटी सी लड़की ने अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित किया है उसके कैरेक्टर को हम अपने रिव्यू में ज्यादा नहीं बताएंगे क्योंकि अगर सब कुछ यहां पर बता दिया तो फिल्म देखने में उतना मजा नहीं आएगा।
जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो लगेगा कि ये इस साल का एक उपहार के तौर पर हमारे सामने लाया गया है अगर आप इस फिल्म के ट्रेलर को देखेंगे तो बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि इस फिल्म में आपको क्या दिखने वाला है जब आप फिल्म देखेंगे तब ये फिल्म और इसके कैरेक्टर आपके होश उड़ा देते हैं।
अगर फिल्म के बजट की बात की जाए तो फिल्म का बजट पूरे 28 मिलियन डॉलर का है और फिल्म कहीं न कहीं इस बजट को पूरा करते हुए भी नजर आती है मतलब कि फिल्म देख कर पता चलता है कि इसका बजट इतना ही होगा।
फिल्म में एक्शन कॉमेडी ड्रामा सस्पेंस सब कुछ आपको देखने को मिलने वाला है अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको बहुत ज्यादा अच्छी लगने वाली है।
READ MORE