फरहान अख्तर ने हाल ही में अपने एक पॉडकास्ट में डॉन फिल्मों की सीरीज के बारे में कई गहरी बातें बोली है जो उन्ही के डायरेक्शन में बनी फ़िल्में है और उन्ही के द्वारा प्रोडूस भी की गयी है।साल 2023 की तरह किंग खान के लिए ये साल कितना लकी साबित होगा ये तो इनकी किंग और डॉन 3 से आपको अंदाजा लग ही गया होगा।
ये साल अगर पठान जैसी कामयाबी देने वाला होता तो डॉन 3 जैसी फिल्म से srk का नाम गायब न होता लेकिन कोई बात नहीं एक तरफ किंग खान के फैन्स को गहरा सदमा लगा है डॉन 3 में इनके न होने से तो दूसरी तरफ इनके फैन्स को किंग जैसी फिल्म से बड़ी बड़ी उम्मीदें भी है। आपको बता दे किंग फिल्म में किंग खान बेटी सुहाना के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे।
“किंग” फिल्म के बारे में –
इस साल, साल के अंत तक किंग खान की उनकी बेटी सुहाना खान के साथ पहली फिल्म जिसका नाम किंग है रिलीज कर दी जाएगी।इस फिल्म को सूजॉय घोष के निर्देशन में बनाया जा रहा है और इसकी शूटिंग भी स्टार्ट हो गयी है।किंग खान ने स्विट्ज़रलैंड में होने वाले 77वें लोकारनो फिल्म फेस्टिवल में लाइव सेशन के दौरान अपनी आने वाली फिल्म किंग के बारे में खुलकर बात की जिसमें इस फिल्म से जुड़ी कई बातें बताई।आपको बता दें ये फिल्म फेस्टिवल 10 अगस्त को हुआ था।
किंग के बारे में बात करते हुए srk ने बताया कि वो एक ऐसी फिल्म करना चाहते थे जिसमें कॉमेडी के साथ कोर्टरूम ड्रामा हो या फिर फिल्म किसी सोशल सब्जेक्ट पर बनी हो, और एक दिन सुजॉय घोष से बात करते हुए स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद उन्हें आखिर वो फिल्म मिल गयी जिस तरह की फिल्म वो डंकी और पठान के बाद करना चाहते थे।
उन्होंने बताया कि किंग में एक्शन सीन्स को आरामदायक और इफेक्टिव बनाने के लिए वो अपना वेट कम कर रहे है ताकि शूटिंग के बाद होने वाले दर्द से राहत मिल सके और सीन्स को भी जादा अच्छे से शूट कर सकें।
अभिषेक होंगे इस फिल्म के विलेन –
आपको बता दें शाहरुख़ खान और बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में कहानी के विलेन अभिषेक बच्चन देखने को मिलेंगे।ये उनके करियर की पहली इतनी बड़ी फिल्म होगी जिसमें वो विलेन का रोल करेंगे।इस फिल्म में अपने रोल के लिए एक बार में ही अभिषेक ने हामी भर दी। अब 2024 के लास्ट में आने वाली इस फिल्म में अभिषेक को विलेन के रूप में देखना सबसे जादा दिलचस्प होगा।
फरहान ने बताया आखिर क्यों डॉन 1और 2 के लिए शाहरुख़ पर 3 के लिए किसी और को चुना –
इस साल शाहरुख़ खान के हाथ किंग के साथ एक और बड़ी फिल्म लग सकती थी जिसके पहले दो पार्ट्स में srk ने ही मेन भूमिका निभाई है लेकिन उनके फैन्स को इस बात का बहुत अफ़सोस है कि इस बार ” डॉन 3 द चेस एंड ” के लिए उन्हें न लेकर किसी और कलाकार को लिया गया है। इस सिलसिले में हाल ही में फरहान अख्तर जो कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर है ये बात क्लियर की है कि आखिर किस वजह से srk को इस बार डॉन 3 में नहीं लिया गया।
फरहान ने बताया कि इस बार वो किसी नए चेहरे और नई पीढ़ी को आगे लाना चाहते थे जिसका टैलेंटेड इस लेवल का हो जो डॉन 3 के लिए परफेक्ट बैठे और इस मामले में उन्हें सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह सबसे उपयुक्त नाम लगा।
डॉन 2 के लिए भी फरहान की पहली पसंद नहीं थे किंग खान –
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो ही शाहरुख खान जिन्हें खुद फरहान अख्तर ने डॉन 1 के लिए एप्रोच किया था डॉन 2 में इन्हें न लेकर फरहान के जहन में पहली पसंद के तौर पर ह्रितिक रोशन का नाम था। लेकिन जिस प्रकार स्क्रिप्ट तैयार होती है और कहानी देखी जाती है तो फरहान को srk जैसा टैलेंट कहीं और नहीं दिखा और आखिर srk को ही डॉन 2 में लिया गया।
अब डॉन 3 में फरहान को वो नया टैलेंट और नई पीढ़ी मिल गयी है जिसे उनके हिसाब से डॉन के इस आखरी पार्ट में लेना चाहिए था। ये डॉन सीरीज का फाइनल पार्ट होना कन्फर्म है क्यूंकि इस फिल्म का नाम डॉन 3 द चेस एंड रखा गया है।