Abhishek chauhan Movie And Tv Shows की ये बेहतरीन सीरीज और फिल्म।क्या आपने देखी है

by Anam
Abhishek chauhan's movie and tv shows

Abhishek chauhan Movie And Tv Shows: 2024 में आई “किल” फिल्म के कलाकारो में से एक कलाकार जिसने  एन एस जी कमांडो का किरदार निभाया वो है अभिषेक चौहान क्या आपने अभिषेक को पहली बार “किल” फिल्म में देखा है तो आपको बता दे “किल” फिल्म से पहले भी अभिषेक कई फिल्म में काम कर चुके।

अभिषेक चौहान का जन्म 1991उत्तराखंड के  देहरादून शहर में हुआ था।अभिषेक को खाना बनाना पसंद है और फिल्में देखने का शौक है।वहीं बात करें इनके एक्टिंग करियर की तो अभिषेक ने काफ़ी फ़िल्में भी कर रखी हैं।

चलिए बताते हैं अभिषेक चौहान की फिल्म के बारे में।

1- क्यूबिकल्स –अभिषेक ने 2019 में क्यूबिकल्स टीवी सीरीज की जिसकी उस समय काफी चर्चा रही, क्यूबिकल्स में अभिषेक ने पीयूष प्रजापति का किरदार निभाया था। पहले सीज़न की सफलता के बाद क्यूबिकल्स सीज़न 2  और सीजन 3 भी आ गया है, इसके सभी सीजन आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

2- असुर- साल  2020 में 2 मार्च को अभिषेक चौहान की एक और सीरीज आई जिसका नाम “असुर” था,ओनी सेन द्वारा निर्देशित असुर सीरीज के लोगो को काफी पसंद आया है और 1 जून 2023 को इसका दूसरा सीजन भी देखने को मिला।

3- अनदेखी – साल 2020 में अभिषेक चौहान का एक और शो आया  जिसका नाम था अनदेखी, ये शो काफी अच्छा था लोगों को काफी एंटरटेन किया और शायद यही वजह थी कि अनदेखी के भी 3 सीजन आ चुके हैं।

4- बहुत हुआ सम्मान – बात करे साल 2020 की तो इसी साल अभिषेक चौहान की एक फिल्म आयी जिसका नाम था “बहुत हुआ सम्मान” इस फिल्म में राघव जोयाल, निधि सिंह, संजय मिश्रा जैसे अभिनेता भी दिखायी दिये और ये फिल्म भी दर्शकों ने पास कर दी।

5- बिच्छू का खेल – 9 एपिसोड की सीरीज “बिच्छू का खेल” ज़ी 5 पर स्ट्रीम की गई थी।”बिच्छू का खेल” एक सिंपल क्राइम थ्रिलर सीरीज थी, और इस सीरीज में भी अभिषेक चौहान ने काम किया है।

6- मैं मोनिका- मैं  मोनिका” 2022 में आई टीवी सीरीज थी ,इस सीरीज में भी अभिषेक चौहान ने अपना किरदार निभाया, सीरीज की बात करें तो ठीक-ठाक थी या यूं कहें कि देखने लायक थी।

7- मस्त में रहने का- मस्त में रहने का फिल्म में अभिषेक ने नन्हे का किरदार निभाया।इस फिल्म में अभिषेक के साथ मोनिका पंवार और जैकी श्रॉफ भी नज़र आये।ये विजय मोरया द्वार डायरेक्ट की गई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो साल 2023 में आई थी।

8- किल –  2023 में ही आई “किल” फिल्म जो की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में अभिषेक ने एक कमांडो वीरेश का किरदार निभाया और इस फिल्म में अभिषेक के साथ लक्ष्य लालवानी, राघव जोयल और तान्या मानिकतला जैसे अभिनेता नज़र आये।

Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।

Tanya Maniktala किल मूवी की अभिनेत्री कर चुकी है कई हिट वेबसीरीज

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts