Kill Teaser Review IN HINDI:इतना खून खराबा पहले कभी नहीं देखाKill Teaser Review IN HINDI:

Kill Teaser Review IN HINDI

Kill Teaser Review IN HINDI:धर्मा प्रोडक्शन वाले करण जोहर ने एक बात तो साफ़ कर दी है अपने सोशल अकाउंट एक्स पर कि,जैसा ट्रेंड चलेगा वो वैसे ही फिल्मे बनायेगे अगर लोग कॉमेडी फिल्मे देखना पसंद करेंगे तब वो कॉमेडी बनायेगे अगर लोगों को रोमांस पसंद आने लगेगा तब वो रोमांटिक फिल्म बनायेगे हम सब जानते है के ये टाइम एक्शन का चल रहा है।

उसी श्रखला में धर्मा प्रोडक्शन एक और एक्शन फिल्म लाने जा रहा है जिसका नाम है किल ,इससे पहले भी धर्मा प्रोडक्शन योद्धा और लाइगर जैसी एक्शन फिल्मे ला चुका है पर इन दोनों फिल्मो से जितनी उम्मीदे थी ये अपनी उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई।

Kill Teaser Review IN HINDI

PIC INSTAGRAM

धर्मा प्रोडक्शन की नयी फिल्म “किल” का टीजर

करण जोहर की फिल्म किल को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है।और अगर हम इसे rottentomatoes.com पर जाकर देखे तो इसका 100 % रेटिंग दिया जा चुका है। टीजर में धर्मा प्रोडक्शन हमें बता रहा है के आज तक की सबसे अधिक बॉलीवुड की वोइलेंस फिल्म है किल। किल फिल्म की बात की जाये तो आपको इसमें भर भर के एक्शन देखने को मिलने वाले है पूरे टीजर में हमें एक ट्रेन पर ही एक्शन होते हुए दिखाया गया है इसको देख कर आपको कुछ-कुछ मंकी मैन और जॉन विक की याद आने वाली है।

खबरों की अगर माने तो फिल्म में दिखाया जाएगा के दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन निकलती है और इस ट्रेन में ४० चोर एक साथ घुस आते है ये चोर इतने खतरनाक होते है के किसी को मारने के लिए एक बार भी नहीं सोचते है।उसी ट्रेन में होता है अपना हीरो लक्ष्य जो की एक कमांडो होता है फिल्म की पूरी कहानी ट्रेन में ही फिल्माई गयी है और कुछ न्यूज़ रिपोर्ट की अगर मानी जाए तो ये एक सच्ची कहानी पर बेस फिल्म है।

फिल्म में जो अव्वल नंबर का खून खराबा होने वाला है उसके लिए हम इस फिल्म को देख सकते है आप कहे अगर एक्टिंग के लिए ये फिल्म देखी जाए तो अभी इस फिल्म के सभी कलाकार नए है और कुछ को तो हम लोग जानते भी नहीं है तो एक्टिंग के लिए ये फिल्म नहीं देखी जा सकती है।

भारत में इस तरह की फिल्मे न के बराबर ही होती है फिल्म के डायरेक्टर है निखिल नागेश भट और इनके बारे में ऐसा कहा जाता है के ये एक बार कही ट्रेन से जा रहे थे और इनके साथ भी ऐसा हादसा हुआ था उसी हादसे की याद को लेकर इन्होने एक पूरी फिल्म ही बना दी अब इसमें कितनी सच्चाई है ये बात तो नहीं कही जा सकती।

क्या है फिल्म की हाइप

बात करे अगर इस फिल्म की हाइप की तो टीजर आने से पहले इस फिल्म को कोई जानता भी नहीं था के इस तरह की कोई एक फिल्म आने वाली है वो भी धर्मा प्रोडक्शन की तो फिल्म की अभी तो बिलकुल भी हाइप नहीं है वर्ड आफ माउथ से इस फिल्म की हाइप बनेगी ऐसा टीजर को देख कर लग रहा है।फिल्म की रिलीजिंग डेट रखी गयी है 5 जुलाई की।

कौन है फिल्म के मेन लीड

फिल्म के मेन लीड में हमें नज़र आएंगे लक्ष्य ,तान्या ,राघव

लक्ष्य की अगर बात करे तो इन्होने अपने करियर की शुरवात सीरयल से की थी इनका पहला सीरियल एम टीवी का एक रियल्टी शो था लक्ष्य का नाम बहुत सी टीवी एक्ट्रेस के साथ प्रेम प्रसंग में जोड़ा जा गया है। ये इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने वाली है। आज तक न्यूज़ के मुताबिक लक्ष्य की पॉपुलैरिटी लड़कियों में ज्यादा है और ये इंस्टाग्राम पर बहुत ज़ादा एक्टिव भी नज़र आते है।

तान्या imdb की रिपोर्ट के अनुसार तान्या का जन्म दिल्ली में हुआ है शुरुवात में इन्होने बहुत से नाटक किये इसके बाद द वायरल फीवर के द टाइम लाइनर के स्कूल डेज के लिए काम किया। इस के बाद तान्या ने एक और वेबसिरीज की थी जिसका नाम है फ्लेम जिस सीरीज की वजह से ही तान्या बहुत फेमस हो गयी थी और लोग इनको जानने लगे थे। कुछ टाइम के बाद तान्या ने एक फिल्म से डेब्यू किया था फिल्म का नाम था मुम बाइकर जिसमे विजय सेतुपति और विक्रांत मेस्सी थे।

राघव


राघव तो हम सब जानते होंगे इनको कॉकरोज के नाम से भी जाना जाता है ये डांसर ,कोरियॉग्रफर ,और एक्टर है राघव ने अपनी पढ़ाई दून यूनिवर्सिटी से की थी।

TVF लेकर आया है एक बेहतरीन तोहफा,Yeh meri family session 3 webseries review in hindi

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment