एमएक्स प्लेयर की तरफ से बॉबी देओल की एक सीरीज रिलीज़ की गई थी, जिसका नाम था आश्रम। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज़ किए गए, और इन तीनों सीजन को जबरदस्त व्यूअरशिप मिली। काफी समय पहले आश्रम के सीजन 4 के आने की अनाउंसमेंट कर दी गई थी, और ये सीरीज बहुत समय से बनकर तैयार है। लोगों को इसकी रिलीज़ का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।
अब अमेज़न प्राइम और एमएक्स प्लेयर का एक साथ मर्जर हो गया है, और इस मर्जर की वजह से ही इस शो की रिलीज़ में थोड़ी देरी हो रही थी, पर अब फाइनली आश्रम 4 रिलीज़ के लिए तैयार है।
अगर आपको भी इस सीरीज का इंतज़ार है, तो अब आप दिसंबर की ठंड में इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं। पर अभी एक बात कन्फर्म नहीं हो पा रही है कि इस बार लॉर्ड बॉबी का आश्रम अमेज़न प्राइम अपने सब्सक्रिप्शन वाले प्लान पर लाएगा, या एमएक्स प्लेयर के फ्री वाले प्लान पर इस शो को दिखाएगा।
सोर्स क्या कहता है
हमारे सोर्स के मुताबिक, इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर ही रिलीज़ किया जाएगा, क्योंकि आश्रम सीरीज के जितने भी दर्शक हैं, वो सभी एमएक्स प्लेयर के उपभोक्ता हैं। अगर ये सीरीज पहले अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी रिलीज़ हुई होती, तो एक चांस बनता था कि इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाए, पर अभी इसे आप एमएक्स प्लेयर के फ्री वाले प्लान पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
क्यों हुआ डिले आश्रम 4
बहुत समय से ऐसी खबरें निकलकर आ रही थीं कि आश्रम का सीजन 4 जल्द ही रिलीज़ किया जाना है, क्योंकि ये सीरीज बनकर तैयार है। पर एमएक्स प्लेयर और अमेज़न प्राइम वीडियो के मर्जर होने की वजह से जितने भी एमएक्स प्लेयर के शो थे, वो सभी होल्ड कर दिए गए थे।
वजह ये थी कि एमएक्स प्लेयर मंदी के दौर से गुजर रहा था, और बहुत मुश्किल से सर्वाइव कर रहा था। पिछले एक से डेढ़ साल से ये खबर निकलकर बाहर आ रही थी कि एमएक्स प्लेयर को जियो सिनेमा या नेटफ्लिक्स के साथ मर्ज किया जा सकता है।
जियो सिनेमा की डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डील होने के बाद उसने खुद को एमएक्स प्लेयर से अलग कर लिया। और नेटफ्लिक्स भारत में अकेले काम कर रहा है, जबकि अमेज़न प्राइम वीडियो ने एमएक्स प्लेयर का अधिग्रहण करके उसे अपने साथ मर्ज कर लिया, और अब ये अमेज़न एमएक्स प्लेयर के नाम से जाना जाएगा।
अब इस मर्जर के बाद पिछले दो से तीन महीनों में एमएक्स प्लेयर की जितनी भी पेंडिंग सीरीज थीं, वो सभी एक-एक करके दोबारा रिलीज़ की जा रही हैं। अब एमएक्स प्लेयर की सीरीज एमएक्स प्लेयर के साथ-साथ अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी हमें देखने को मिल रही हैं।
इसी तर्ज पर अब मेकर आश्रम के सीजन 4 को रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं। सीरीज बनकर तैयार है, बस इसे रिलीज़ इसलिए नहीं किया जा रहा था, क्योंकि ये कन्फर्म नहीं हो पा रहा था कि एमएक्स प्लेयर किसके साथ मर्ज होगा, पर अब फाइनली एमएक्स प्लेयर को अमेज़न के साथ मर्ज कर दिया गया है, और जल्द ही हमें आश्रम का ट्रेलर देखने को मिल जाएगा।
READ MORE