14 मार्च 1965 को जन्मे फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने इस बर्थडे पर फैन्स को ऐसा तोहफा दिया है कि सब शॉक्ड रह गए हैं। पिछले कुछ दिनों से आमिर खान का किसी मिस्टीरियस गर्ल के साथ रिश्ता खूबसूरत चर्चाओं में था जिससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या 60 के आमिर खान एक बार फिर तीसरी शादी करेंगे।
खुद आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर राज़ के सारे परदे खोल दिए हैं। उन्होंने खुद मीडिया के सामने अपने और मिस्ट्री गर्ल के बीच के रिश्ते को कबूला है।
जानिए रैंचो की तीसरी पार्टनर का नाम:
अगर आप भी आमिर खान के तगड़े फैन हैं और उनके जन्मदिन को एंजॉय करना चाहते हैं तो खुद उन्होंने आपके लिए बहुत बड़ा तोहफा दिया है कुछ दिनों पहले चर्चाओं में आई मिस्ट्री गर्ल के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने रिवील किया है।
इस मौके पर आमिर खान ने मिस्ट्री गर्ल के नाम को तो रिवील कर दिया है लेकिन उनका चेहरा अभी भी मीडिया के लिए आम नहीं हुआ है।आमिर खान के जीवन में तीसरी बार रंग भरने वाली हसीना का नाम गौरी स्प्रेट है जो मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली है।
25 साल की जान पहचान बदली तीसरे प्यार में:
आमिर खान ने मीडिया के सामने यह बात भी कबूल की है कि पिछले 25 सालों से गौरी स्प्रेट उनके प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी हुई हैं और उनसे काफी अच्छी जान पहचान भी रही है लेकिन पिछले डेढ़ सालों से इन दोनों के बीच का रिश्ता नए मोड़ के साथ आगे बढ़ा है जिसमें दोनों एक दूसरे के लिए काफी कमिटेड हैं।
आमिर खान अपनी पूरी फैमिली के साथ अपने इस नए प्यार को मिलवा चुके हैं और अब अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स के लिए यह खबर लेकर आए हैं।
आमिर की माने तो कैटरीना से ज्यादा सुंदर है गौरी:
मीडिया के सामने फैन्स के साथ अपने तीसरे प्यार को इंट्रोड्यूस करते हुए खुद आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है कि गौरी स्प्रेट खूबसूरती में बॉलीवुड की कई हसीनाओं जैसे कैटरीना जैसों को पछाड़ सकती हैं। भले ही गौरी स्प्रेट 6 साल के एक बच्चे की माँ हैं लेकिन खूबसूरती के मामले में कहीं हसीनाओं को पीछे छोड़ने वाली हैं।
क्या 60 की उम्र में आमिर खान करेंगे तीसरी शादी?
इस खबर को सुनते ही फैन्स के दिलों में सबसे पहले यह सवाल आता है कि क्या 60 साल के हो चुके हैं आमिर खान और तीसरी शादी की तैयारी में हैं तो आपको बता दें कि आपके इस सवाल का जवाब भी खुद आमिर खान ने दे दिया है।
उन्होंने बताया है कि जब वह गौरी के साथ होते हैं तो उन्हें अपने घर जैसा अहसास होता है साथ ही इरा और जुनैद भी गौरी से मिलकर खुश हैं। उन्होंने बताया कि 60 की उम्र में अभी शादी के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन वह एक दूसरे के लिए तत्पर हैं और काफी सीरियस हैं।
शाहरुख और सलमान साथ प्री-बर्थडे पार्टी भी गौरी ने की अटेंड:
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह भी शेयर किया है कि उनकी प्री बर्थडे और इफ्तार पार्टी को फिल्म इंडस्ट्री के शाहरुख और सलमान खान के साथ गौरी स्प्रेट ने भी अटेंड किया है। दोनों खान गौरी से मिलकर काफी खुश हैं।
गौरी को सिंगिंग काफी पसंद है जिसकी वजह से आमिर पिछले तीन सालों से सिंगिंग सीख रहे हैं और रोज गौरी के लिए गाना गाते हैं।
READ MORE