आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से यह बताया था कि जल्द ही हमें रणबीर और आमिर खान एक साथ देखने को मिलेंगे, पर यह नहीं बताया था कि इतनी जल्दी दिखाई देंगे।
दरअसल, कल यानी 11 मार्च को आलिया ने अपने एक इंस्टा पोस्ट के माध्यम से जब से यह खबर दी कि आमिर और रणबीर, नीतीश तिवारी के साथ आने वाले हैं, तब से फैंस के द्वारा यह कयास लगाया जाने लगा था कि शायद आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ किसी फिल्म में नज़र आएँ जिसे नीतीश तिवारी डायरेक्ट करेंगे।
पर आज इस बात का खुलासा हो गया कि आमिर खान और रणबीर, यह दोनों सुपरस्टार एक साथ कहाँ दिखाई देंगे। आइए जानते हैं कौन सा वह वीडियो है जहाँ यह दोनों एक साथ नज़र आ रहे हैं।
आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ ड्रीम 11 में
दरअसल, 22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है जो कि लगभग 2 महीने तक चलेगा। यह भारत में अलग-अलग लोकेशन जैसे कि कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली में खेला जाने वाला है।
भारत में सिनेमा और क्रिकेट बहुत पसंद किया जाता है और यह बात ड्रीम 11 के सीईओ हर्ष जैन, भावित शेठ भी अच्छे से जानते हैं कि अगर ड्रीम 11 के नए ऐड को बॉलीवुड के सितारों के साथ मिलकर किया जाए तो यह भारत के यंगस्टर्स के पास आसानी से पहुँचेगा।
इसी को देखते हुए नीतीश तिवारी को लेकर एक ड्रीम 11 के ऐड को बनाया गया है। नीतीश ने आमिर खान के साथ दंगल की है और अब वह रणबीर कपूर के साथ रामायण बना रहे हैं।
क्या है इस ऐड में ख़ास
ड्रीम 11 के इस नए ऐड में हमें आमिर खान के साथ रणबीर कपूर, अरबाज़ खान, जैकी श्रॉफ भी दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही यहाँ भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत भी हैं। यह ऐड बड़े ही मज़ाकिया लहजे में बनाया गया है।
चाहे आपकी क्रिकेट या ड्रीम 11 में रुचि न भी हो, पर फिर भी यह ऐड आपको पसंद ज़रूर आने वाला है। आमिर खान पहले भी ड्रीम 11 का हिस्सा रहे चुके हैं। इससे पहले यह आर माधवन और शरमन जोशी के साथ ड्रीम 11 का प्रचार करते दिखाई दिए थे।
क्या है आखिर ड्रीम 11
बहुत लोगों का ऐसा कहना है कि ड्रीम 11 एक सट्टा कंपनी है। अगर यह सट्टा कंपनी है, तब बड़े-बड़े एक्टर इसका खुले में प्रचार कैसे कर रहे हैं, और सरकार इस पर पाबंदी क्यों नहीं लगा रही है।
ड्रीम 11 को शुरू किया गया था 2008 में। हर्ष जैन अमेरिका से भारत आए और अमेरिका की तरह ही भारत में भी फैंटेसी लीग चलाने का प्लान किया। 2012 में इन्होंने ड्रीम 11 लॉन्च किया। 2014 आते-आते देखते ही देखते इसके एक मिलियन उपभोक्ता बनकर तैयार हो गए। 2016 में ड्रीम 11 को इस्तेमाल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह बन गए 16 मिलियन। 2018 में हुए 45 मिलियन, 2023 में यह बने 150-200 मिलियन तक।
अब आप इससे अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह कंपनी दिन पर दिन कितनी बड़ी होती जा रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Nimrat Kaur Birthday: 43 साल की हुईं निमरत, अभिषेक बच्चन से जुड़ा नाम, जन्मदिन पर देखें यह फिल्में


