आमिर खान रणबीर कपूर एक साथ एक फिल्म में ?

Aamir Khan and Ranbir Kapoor together in a film

Aamir Khan and Ranbir Kapoor together in a film:अभिनेत्री आलिया भट्ट जो की रणबीर कपूर की पत्नी है। सभी सेलब्रेटी के जैसा ही इनका भी एक इंस्टाग्राम अकॉउंट है इस अकॉउंट में है तक़रीबन 86.2 मिलियन फालोवर अब अगर इस अकॉउंट से कोई बात शेयर की जाती है।

तो वह खबर पूरे भारत में आग की तरह फैल सकती है,वही हुआ 11 मार्च को, जब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडिओ और एक फोटो शेयर किया पहले जानते है विडिओ में क्या था।

विडिओ में आलिया भट्ट कहती नज़र आरही है। मै इंतज़ार कर रही थी आपको कुछ दिखाने के लिए मेरे दो फेवरेट एक्टर अब एक साथ दिखाई देने वाले है,वो भी एक दूसरे के अगेंस। इसी के साथ एक पोस्टर भी जारी की जिसमे आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ दिखायी दे रहे है ऊपर लिखा है द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर निर्देशक के नाम में नितीश तिवारी है।

अब इस खबर को देख कर आमिर और रणबीर के फैन यह कयास लगा रहे है के शायद नितीश तिवारी की अगली फिल्म में आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ नज़र आये।

Aamir Khan and Ranbir Kapoor together in a film 2

PIC CREDIT X

आमिर खान और रणबीर कपूर क्या सच में कोई फिल्म कर रहे है

निर्देशक नितीश तिवारी और रणबीर एक साथ रामायण फिल्म बना रहे है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसके एक नहीं बल्कि कई भाग आते नज़र आएंगे।यहाँ रणबीर के साथ साऊथ अभिनेत्री साई पल्लवी भी नज़र आएगी।

वही अगर आमिर खान की बात की जाये तो वो पहले नितीश तिवारी के साथ दंगल फिल्म बना चुके है। यह बॉलीवुड की कामयाब फिल्मो में गिनी जाती है जिसने पूरी दुनिया में लगभग 2000 करोड़ का आँकड़ा पार किया था।

आलिया भट्ट के इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं इस बात को स्पष्ट रूप से अभी नहीं कहा जा सकता।

कितनी है खबर में सच्चाई

अभी ये बात साफ़ तरह से सामने नहीं है के आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ काम करेंगे सम्भावना ये है के शायद रामायण के किसी पात्र के लिए आमिर खान को चुना गया हो,या फिर आने वाले टाइम में नितीश तिवारी ऐसी कोई फिल्म बनाने की सोच रहे हो, जिसमे ये दोनों हीरो मेन लीड के रूप में लिए जाए पर जब तक इस पर किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक जवाब नहीं आता है कुछ कहा नहीं जा सकता।

आमिर खान अभी बिज़ी है सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 में जिसको आमिर खान प्रोडक्शन के द्वारा ही प्रोडूस क्या जा रहा है वही रणबीर रामायण और लव एंड वार की शूटिंग में व्यस्त है रुमार कुछ इस तरह के भी निकल कर आरहे है।

के अगर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम से इस बात की घोसणा की है तो शायद कही ऐसा तो नहीं के आलिया के प्रोडक्शन हॉउस Eternal Sunshine Productions जो की साल 2019 में बना था इसके द्वारा इस नई फिल्म को बनाने का प्लान किया जा रहा हो

आलिया के प्रोडक्शन हॉउस की ओर से डार्लिंग जैसी फिल्म पहले बनायीं जा चुकी है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।

READ MORE

Badava Review:क्या यह फिल्म आपके समय के लायक है?

चल मेरा पुत्त 2 और 3 की ओटीटी का हुआ खुलासा

नयनतारा का रूद्र रूप,सूर्या का टशन, पूजा की मासूमियत और आऱ माधवन का स्वेग सब कुछ मिलने वाला है इन फिल्मो मे

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment