Aami daakini:भूतिया शो की वापसी Sony Liv पर।

Aami daakini sony liv horror trailor breakdown

Aami daakini sony liv horror trailor breakdown:ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव करने जा रहे हैं फिर एक बार डर का वार। जी हां सही सुना आपने आहट और ज़ी हॉरर जैसे भूतिया शोस देने के बाद अब सोनी लेकर आ रहा है फिर से एक बार वही खौफनाक कहानी लेकिन सोनी लिव पर ‘आमी दाकिनी’ के रूप में।

शो का पहला ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जो की देखने में कुछ अलग और खास है,क्योंकि बैकग्राउंड में पुराने समय का गाना ‘सबकी बाराते आई’ सुनाई देता है लेकिन एक अलग भयानक अंदाज में।क्या होगी शो की रिलीज डेट आईए जानते हैं।

शो कि पहली झलक-

फिलहाल आमी दाकिनी का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें ज्यादा डिटेलिंग तो नहीं दी गई पर इसे देखकर इतना अंदाज़ा तो जरूर लगाया जा सकता है, कि इसे बाकी टीवी शोज़ और फिल्मों से भी ज्यादा खौफनाक और यूनीक बनाने की कोशिश की गई है।

क्या यह शो सफल हो सकेगा-

सोनी टीवी के फेमस शो सीआईडी को बीते दिनों सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, इसके बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हुआ और इसे दर्शकों द्वारा काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स भी मिला। क्योंकि वही पुराने कॉन्सेप्ट पर सीआईडी को बिना किसी बदलाव के फिर से रिलीज कर दिया गया। अब अगर आमी दाकिनी शो में भी कोई नयापन नहीं दिखा तो दर्शकों द्वारा इसे भी नकारा जा सकता है।

कब रिलीज होगा यह हॉरर शो-

फिलहाल शो की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है पर फिल्मीड्रिप के अनुमान मुताबिक इस नए साल के जनवरी मंथ में इसे रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि यह कोई वेब सीरीज नहीं बल्कि वेब सीरियल है।

वेब सीरीज और वेब सीरियल में अंतर-

वेब सीरीज-

1-वेब सीरीज में एपिसोड्स की संख्या निर्धारित होती है। जो की 6 एपिसोड से लेकर 20 एपिसोड तक हो सकते हैं।

2-शो की कहानी निर्धारित होती है जो की इसके आखिरी एपिसोड तक खत्म हो जाती है।

3-वेब सीरीज के सीज़न फिक्स होते हैं और इसका बजट भी अधिक होता है ।

वेब शो-
1-इसे ज्यादा लागत लगाकर नहीं बनाया जाता, जिस कारण इसका बजट काफी कम होता है।

2- इसमें एपिसोड की संख्या संक्षिप्त नहीं होती, जिसके कारण अनगिनत एपिसोड देखने को मिलते हैं।

3- यह काफी लंबे समय तक चलता रहता है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर सीआईडी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो कई सालों से चले आ रहे।

READ MORE

Kanguva:जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी कंगुवा हिंदी में

2024 की हाई बजट फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर “पानी में गयीं छपाक”

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now