ए रिंकल इन टाइम यह एक साइंस फंतासी एडवेंचर थ्रिलर है। वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स के द्वारा तैयार की गई यह फिल्म एक घंटा पचास मिनट की है।
कहानी ‘मैडेलीन ल’एंगल’ के द्वारा लिखी गई किताब ‘ए रिंकल इन टाइम’ पर आधारित है।ए रिंकल इन टाइम को अब जियो हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है एक अच्छी हिंदी डबिंग के साथ क्या यह फिल्म देखने लायक है या नहीं आइए पता करते हैं।
कहानी
डॉ. एलेक्जेंडर मरे की एक छोटी लड़की है जिसका नाम है मेग मरे। डॉ. एलेक्जेंडर मरे एक दिन अपनी बेटी से कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए एक छोटा भाई अडॉप्ट करने वाला हूँ जिसे सुनकर मेग मरे को थोड़ा बुरा लगता है,पर कुछ साल बीत जाने के बाद यह अपने अडॉप्टेड भाई से घुल-मिल जाती है। डॉ. एलेक्जेंडर मरे एक साइंटिस्ट हैं जो दूसरे ग्रह का पता लगाने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं।
इनके एक्सपेरिमेंट में कुछ गलतियाँ हो जाने की वजह से ये अचानक से कहीं गायब हो जाते हैं। कहानी कुछ-कुछ ऋतिक रोशन की कोई मिल गया जैसी है। डॉ. एलेक्जेंडर को लापता घोषित करने के बाद इनके दोनों बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है।
मेग मरे और इसके भाई को एक दिन कुछ अजीब सी औरतें मिलती हैं,जो इस दुनिया की नहीं हैं यह तीनों मेग मरे को बताती हैं कि हम इस ग्रह के नहीं हैं हमारे पास इस धरती से कुछ सिग्नल भेजे गए थे। इन्हीं सिग्नलों के माध्यम से हम इस घर तक पहुँचे और हमें लगता है आपके पापा एक्सपेरिमेंट के दौरान किसी दूसरे ग्रह में जाकर फँस गए हैं। हमें लोगों को आपके पापा की आवाज़ें सुनाई देती हैं।
तब यह सब डॉ. एलेक्जेंडर मरे को ढूँढ़ने के लिए एक दूसरे ग्रह में प्रवेश करते हैं।यह ग्रह थोड़ा अजीब सा है यहाँ पेड़-पौधे आपस में बातें करते हैं। इस ग्रह पर भी एक शैतान का साया है।अब किस तरह से यह सभी डॉ. एलेक्जेंडर मरे को इस ग्रह से बचा कर लाने में सफल रहते हैं यही सब आगे की फिल्म में हमें देखने को मिलता है।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देख कर इंजॉय कर सकते हैं यह एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है। कहानी एक सपने जैसी है जो हम इमेजिन करते हैं वही हमें होता हुआ दिखाई देता है सभी एक्टरों की परफॉर्मेंस शानदार देखने को मिलती है। किसी भी उम्र के लोग इसे देख सकते हैं ऐसा नहीं कि इसे सिर्फ टीन एज के लिए ही बनाया गया है।
वीएफएक्स और कलर ग्रेडिंग काफ़ी अच्छी है यही वजह है कि इसे हिंदी डबिंग में इतने सालों के बाद उपलब्ध करवाया गया। ओपरा विन्फ्रे ने अपने कैरेक्टर से पूरी फिल्म को संभाला है। जादू और चमत्कार बच्चों को पूरी तरह से आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं। कहानी में तो कुछ ख़ास नहीं है पर इसका एडवेंचर देखने में मज़ा आता है।
निष्कर्ष
अगर आपको जादू चमत्कार दूसरी दुनिया को देखने में रुचि है तब आप इसे एक बार देख सकते हैं। एक अच्छी प्रोडक्शन क्वालिटी और अच्छी हिंदी डबिंग के साथ आईएमडीबी पर इसे 4.2 की रेटिंग मिली है फिल्मीड्रिप की ओर से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
फरवरी की रोमांटिक हिट फिल्में: राज़ और जुदाई की अनोखी प्रेम कहानियाँ


