A Real Pain Movie Review: दो भाइयों का यादगार सफर,जो आपके जिंदगी जीने के नजरिये को बदलकर रख देगा।

A real pain movie review in hindi

वैसे तो हॉलीवुड में एक्शन, साइंस फिक्शन और हॉरर मूवीज़ काफी जबरदस्त देखने को मिलती हैं, पर हाल ही में एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है, जो आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल एलिमेंट भी दिखाती है।

हम बात कर रहे हैं 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ए रियल पेन’ के बारे में, जो एक इमोशनल कॉमेडी फिल्म है। हंसी और दर्द के कॉम्बिनेशन से बनी इस फिल्म का निर्देशन ‘जेसी ईसेनबर्ग’ ने किया है।

कहानी – कूलकिन और ईसेनबर्ग स्टारर फिल्म ‘ए रियल पेन’ एक यहूदी इतिहास पर आधारित है, जिसमें परिवार की महत्ता को दर्शाया गया है। बात करें इस फिल्म की कहानी की, तो फिल्म की कहानी दो चचेरे भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है।

जहां डेविड के रूप में जेसी ईसेनबर्ग और बेनजी के रूप में कूलकिन अभिनय करते नज़र आ रहे हैं। कहानी की शुरुआत डेविड और बेनजी के सफर से शुरू होती है, जहां वे दोनों भाई अपनी दादी के सम्मान के लिए पोलैंड जा रहे होते हैं।

डेविड एक समझदार और इमोशनल व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है, जिसका जीवन एक सीधी पटरी पर चल रहा है, जहां उसकी एक पत्नी और उसका बेटा भी उसके साथ है। वहीं दूसरी तरफ बेनजी, डेविड से उलट है। उसे खुद नहीं पता है कि वह अपने जीवन में क्या करना चाहता है और ना ही उसमें कोई परिपक्वता नज़र आती है।

यह सफर कॉमेडी एलिमेंट के साथ शुरू होता है, जहां आपको काफी ज़्यादा हंसी आने वाली है, पर वहीं मुस्कुराते-मुस्कुराते आपकी आंखों से आंसू भी गिरने वाले हैं। क्योंकि कहानी में काफी ज़्यादा इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं। फिल्म को देखकर आपको यह एहसास होने वाला है कि परिवार की आपकी ज़िंदगी में क्या महत्ता होती है।

ज़िंदगी में केवल सफल होना ही काफी नहीं है, बल्कि आप अपने परिवार से कितना जुड़े हुए हैं, यह भी आपकी ज़िंदगी का एक पहलू है।

फिल्म की कहानी में डेविड और बेनजी के अलावा दो किरदार और भी नज़र आने वाले हैं, जहां एक तरफ ‘जेनिफर ग्रे’ हैं और वहीं दूसरी तरफ ‘विल शार्प’ भी हैं। उनकी मौजूदगी से इस फिल्म की कहानी में और भी ज़्यादा चार चांद लगने वाले हैं।

फिल्म की खूबियां और खामियां

बात करें फिल्म की खूबियों की, तो पहली खूबी फिल्म की यही है कि यह फिल्म एक्शन, हॉरर और साइंस फिक्शन जैसी फिल्मों से हटकर है। जिसमें भले ही कोई एक्शन सीन या फिर हॉरर सीन ना हो, पर फिर भी आप इस फिल्म से इमोशनली जुड़ाव महसूस करेंगे। वहीं दूसरी तरफ डेविड और बेनजी के बीच के रिश्ते को देखकर काफी ज़्यादा मज़ा आने वाला है।

जहां दुख और सुख दोनों ही भाव देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भावनाओं को प्रेरित करती है। साथ ही इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह पारिवारिक महत्ता को दर्शाती है, जिसे देखने के बाद आप अपने रिश्तों में और भी ज़्यादा प्रेम और जुड़ाव महसूस करेंगे।

टेक्निकल एस्पेक्ट की बात करें, तो फिल्म का स्क्रीनप्ले आपकी नज़रों को इधर-उधर भटकने नहीं देगा। वहीं दूसरी तरफ फिल्म का बीजीएम भी इमोशनली आपको कनेक्ट रखेगा।

किसी भी फिल्म में खूबियों के साथ-साथ कुछ खामियां भी होती हैं। वैसा ही कुछ इस फिल्म में भी नज़र आया है, जैसे कहीं-कहीं पर आप इस फिल्म में बोरियत भी महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इस फिल्म को थोड़ा स्लो चलाया गया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Farzi Season 2 Release Date: शाहिद कपूर दोबारा से आरहे है फ़र्ज़ी के साथ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment