इंग्लिश लैंग्वेज की एक फिल्म जिसमें आपको खूब सारे हॉरर, ड्रामा और एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म को 13 अक्टूबर 2023 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।
कैसी है फिल्म की कहानी और डबिंग, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए, जिसके निर्देशक हैं अन्ना केंड्रिक और फिल्म की कहानी के लेखक हैं इयान मैकडॉनल्ड।
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की, तो इसमें आपको अन्ना केंड्रिक शेरिल के रोल में और डैनियल जोवाट्टो रॉडनी के रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा टोनी हेल, निकोलेट रॉबिन्सन, पीट होम्स, ऑटम बेस्ट आदि कलाकारों को मिलाकर पूरे 40 कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म में।
इस क्राइम मिस्ट्री ड्रामा थ्रिलर फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग और गहरे राज खोलने वाली है, जो आपको एक कैरेक्टर के दो चेहरों से रूबरू कराएगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत 1970 के एक रियलिटी टीवी शो से होती है, जिसमें अन्ना केंड्रिक, जो शेरिल के रोल में हैं, अपने जीवनसाथी की तलाश कर रही होती हैं और उनकी तलाश एक ऐसे आदमी पर खत्म होती है, जो शक्ल से तो बहुत ही भोला और मासूम है, लेकिन असल में उसके भोले चेहरे के पीछे एक साइको टाइप सीरियल किलर छुपा हुआ है।
फिल्म की कहानी तब और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है, जब अन्ना को इन सबके बारे में पता चलता है और तब अन्ना यानी कि शेरिल इस बहरूपिए को पकड़ने और सबके सामने इसका असली चेहरा लाने के लिए काम पर लग जाती हैं।
तो क्या शेरिल इस बंदे का असली चेहरा सबके सामने ला पाएगी और एक के बाद एक होने वाले इन मिस्टीरियस मर्डर की मिस्ट्री सुलझा पाएगी, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखना होगा।
फिल्म के प्लस पॉइंट
फिल्म की कहानी एक इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है, जिसमें आपको दिल दहलाने वाले मर्डर मिस्ट्री वाले केस सुलझाती हुई लड़की की कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में जो भी लड़कियां इस किलर के द्वारा मारी गई हैं, उनके साथ आप काफी डीपली कनेक्ट हो जाएंगे। हर चीज की तरह इस फिल्म के भी कुछ माइनस पॉइंट हैं, आइए जानते हैं इस फिल्म के माइनस पॉइंट के बारे में। फिल्म का म्यूजिक, प्रोडक्शन वर्क, कैरेक्टर रिप्रेजेंटेशन सब कुछ बेस्ट है।
फिल्म के माइनस पॉइंट
इस फिल्म की एक कमी जो आपको फील होगी, वो ये है कि चीजों को बहुत ज्यादा डीपली नहीं दिखाया गया है। अगर फिल्म को पूरी डिटेल के साथ बनाया जाता, तो इसकी कहानी पर पूरी सीरीज बनाई जा सकती थी। एक इंट्रेस्टिंग कहानी, जिसमें आपको कैरेक्टर्स के साथ इंगेज होने में काफी समय लगेगा। आप पूरी तरह से कहानी और कैरेक्टर्स में घुल जाना चाहते हैं, लेकिन उसमें थोड़ी कमी लगेगी।
निष्कर्ष
अगर आप लोगों का इंट्रेस्ट एक सच्ची सीरियल किलर वाली घटना पर आधारित फिल्म को देखने में है, तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। कहानी में आपको ऐसे मर्डर देखने को मिलेंगे, जिनसे आपकी रूह कांप जाएगी, एक अलग लेवल का थ्रिलर आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
अगर आपको ऐसी फिल्में पसंद हैं, तो आप इस फिल्म को 1 घंटा 34 मिनट का कीमती समय देकर देख सकते हैं। फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.7* और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
बंदा सिंह चौधरी एक छोटा किसान कैसे खालिस्तानियों को चटाये गा धूल


