Woman Of The Hour Review In Hindi:इंग्लिश लैंग्वेज की एक फिल्म जिसमें आपको खूब सारे , हॉरर, ड्रामा और एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगे। इस फिल्म को 18 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दिया गया है।
कैसी है फिल्म की कहानी और डबिंग आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए जिसके निर्देशक है अन्ना केंड्रिक और फिल्म की कहानी के लेखक है इयान मेकडोनल्ड।
बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको अन्ना केंड्रिक शेरइल के रोल में और दानिएल ज़ोवाटो रोडनी के रोल में नजर आएंगे।इनके अलावा टोनी हेल,निक्कोलेट रोबिनसन,पीट होल्मेस,ऑटम बेस्ट आदि कलाकार को मिलाकर पूरे 40 कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म में।
इस क्राइम मिस्ट्री ड्रामा थ्रीलर फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग और गहरे राज खोलने वाली है जो आपको एक करैक्टर के दो चेहरों से रूबरू कराएगा।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी की शुरुआत 1970 के एक रियलिटी टीवी शो से होती है जिसमें अन्ना केड्रिक जो शेरिल के रोल में है अपने जीवन साथी की तलाश कर रही होती है और उसकी तलाश एक ऐसे आदमी पर खत्म होती है जो शकल से तो बहुत ही भोला और मासूम है लेकिन असल में उसके भोले चेहरे के पीछे एक साइको टाइप सीरियल किलर छुपा हुआ है।
फिल्म की कहानी तब और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है जब अन्ना को इन सबके बारे में पता चलता है और तब अन्ना यानि की शेरिल इस बहरूपिया को पकड़ने और सबके सामने इसका असली चेहरा लाने के लिए काम पर लग जाती है।
तो क्या शेरिल इस बंदे का असली चेहरा सबके सामने ला पायेगी और एक के बाद एक होने वाले इन मिस्टेरियस मर्डर की मिस्ट्री सुलझा पायेगी ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखना होगा।
pic credit imdb
फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म की कहानी एक इंगेजिंग और इंट्रेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जिसमें आपको दिल दहलाने वाले मर्डर मिस्ट्री वाले केस सुलझाती हुई लकड़ी की कहानी दिखाई गयी है।
फिल्म में जो भी लड़कियां इस किलर के द्वारा मारी गयी है उनके साथ आप काफी डीपली कनेक्ट हो जायेंगे। हर चीज की तरह इस फिल्म के भी कुछ माईनस पॉइंट है आइये जानते है इस फिल्म के माईनस पॉइंट के बारे मे।फिल्म का म्यूजिक,प्रोडक्शन वर्क,करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन सब कुछ बेस्ट है।
फिल्म के माईनस पॉइंट –
इस फिल्म की एक कमी जो आपको फील होगी वो ये है की चीज़ों को बहुत ज्यादा डीपली नहीं दिखाया गया है।अगर फिल्म को पूरी डिटेल के साथ बनाया जाता तो इसकी कहानी पर पूरी सीरीज बनाई जा सकती थी। एक इंट्रेस्टिंग कहानी जिसमें आपको करैक्टर्स के साथ इंगेज होने में काफी समय लगेगा।आप पूरी तरह से कहानी और करैक्टर्स में घुल जाना चाहते है लेकिन उसमे थड़ी कमी लगेगी।
निष्कर्ष :
अगर आप लोगों का इंट्रेस्ट एक सच्ची सीरियल किलर वाली घटना पर आधारित फिल्म को देखने में है तो आप इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखें। कहानी में आपको ऐसे मर्डर देखने को मिलेंगे जिनसे आपकी रूह कांप जाये एक अलग लेवल का थ्रीलर आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
अगर आपको ऐसी फ़िल्में पसंद है तो आप इस फिल्म को 1 घंटा 35 मिनट का कीमती समय देकर देख सकते है। फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.8* और मेरी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
क्या फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया है बेहतर? shahkot movie controversy explained