patal lok season 2:इस महीने देखने को मिलेगा उठेगा रहस्यों से पर्दा

patal lok season 2 Release date

patal lok season 2 Release date:अमेज़न प्राइम विडिओ की बड़ी सीरीज में जो नाम जुड़ा है उनमे से एक नाम जो आता है वो है पाताल लोक। पाताल लोक की कहाँनी कुछ इस तरह से थी,के लोगो को ये बहुत ज़ादा पसंद आयी ,इसके दो बड़े कलाकार हाथी राम और इनके साथ हथोड़ा त्यागी इन दोनों ने इस सीरीज को शानदार बना दिया था।

जिस तरह की एक्टिंग इस सीरीज में देखने को मिली थी उसने पूरी फिल्म से दर्शको को बांध कर रक्खा था। लोगो को बेसब्री से इंतज़ार है हथोड़ा त्यागी और हाथी राम को दोबारा देखने का मौका मिलेगा। प्राइम विडिओ ने इस साल की शुरवात में ही ये बता दिया था के पाताल लोक का सीजन २ आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा पाताल लोक बहुत जल्द अपने एन्ड प्रोडक्शन में जा चुकी है।

मतलब के ये फिल्म कम्प्लीट होने वाली है। अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम किया जायेगा पहले इस तरह की खबरे निकल कर आरही थी के प्राइम विडिओ पाताल लोक को दिसम्बर 2024 में रिलीज़ कर देगा पर अब ये फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जाने वाली है। और पोस्ट प्रोडक्शन में जाने के बाद चाहे जितनी भी तेज़ी से काम किया जाये फिर भी इसे तीन से चार महीनो का वक़्त लग जायेगा।

तो अगर आपको पाताल लोग का इंतज़ार है तो ये सीरीज आपको 2025 की फ़रवरी में देखने को मिल सकती है,क्युकी अमेज़ॉन प्राइम बहुत तेज़ी से इस सीरीज पर काम करके रिलीज़ करना चाहता है।

patal lok season 2 Release date

PIC CREDIT IMDB

पाताल लोक सीरीज १ का अंत क्या था !

पाताल लोक के सभी राज़ नौवे एपिसोड में छिपे है। पाताल लोक के पहले एपिसोड से इसके एन्ड तक सभी राज एक एक कर के खुलते चले जाते है। अब कुछ सवालो के जवाब तो सीरीज में मिल जाते है पर कुछ सवालो के जवाब ढूंढना थोड़ा मुश्किल होता है।

गुर्जर त्यागी हाथ जब हाथी राम आगया था तो उसने उसे क्यों नहीं मारा था। जब की हाथी राम ये भी बोल देता है के मुझे मालूम है के मास्टर जी अब नहीं है वो मर चुके है।

तब गुर्जर ने हाथी राम को दो वजहों से नहीं मारा पहली वजह है। क्युकी हाथी राम गुर्जर को बता देता है के मेरे इलावा इस मौत की खबर बाजपेयी जी को पता है। और दूसरी वजह हाथी राम बोलता है के आप ने मुझसे जादा दुनिया देखि है मै आप का कर भी क्या सकता हूँ। क्युकी पूरा पुलिस डिपार्टमेंट गुर्जर त्यागी और बाजपेयी के इशारो पर नाचती थी। इसके साथ ही सीबीआई अपनी रिपोर्ट भी दे चुकी थी जिसके अनुसार वो चारो लोग आतंकवादी थे।

अब अगर हाथीराम बोलता भी के क्या सच्चाई है, तो उसकी बात पर भरोसा भी कौन करता। सीबीआई के सामने हाथी राम की भला कौन सुनता। यही वजह थी के गुर्जर ने हाथी राम को नहीं मारा।

अब हाथी राम को एक बात अच्छी तरह से पता था के सीबीआई के सामने उसकी कोई भी नहीं सुनने वाला है। सबको लगने लगा था के हाथी राम ने इस केस को फ़ाइनल कर लिया है।

इसके बात जब हाथी राम डीसीपी भगत के पास जाता है तो एक डायलॉग में सभी क्वेश्चन के आंसर मिल जाते है “डीसीपी भगत हाथी राम से बोलता है के ये जो पूरा सिस्टम है दूर से देखने पर कचरे का एक ढेर लगता है। पर अगर इसे पास से देखा जाए तो ये एक मशीन की तरह है। मशीन के हर पुर्जे को पता है के उसे क्या काम करना है। और जिस पुर्जे को नहीं पता होता है के उसे क्या करना है तब उस पुरे पुर्जे को बदल दिया जाता है”

‘ये एक सिस्टम है जो ऐसे ही चलता है’ कुछ लोगो को एक चीज़ और जानना है के हथोड़ा को मारना तो बहुत आसान था। हथोड़ा त्यागी पर मास्टर जी का हाथ था और ये बात किसी को भी नहीं पता थी के मास्टर जी मर चुके है। हथोड़ा त्यागी हमेशा से छिपा रहता है।

मास्टर जी की जगह पर। वो कभी बाहर नहीं आता था। इसी लिए संजीव मेहरा का जूठा मर्डर प्लान किया गया और हथोड़ा त्यागी को बाहर निकाला गया तो इतना आसान नहीं था इसको मारना।

हथोड़ा त्यागी ने संजीव मेहरा को क्यों नहीं मारा हथोड़ा त्यागी जब संजीव मेहरा को उसके घर पर मारने जाता है तो वो देखता है के संजीव और इनकी पत्नी कुत्ते के साथ खेल रहे होते है।

वहा से वो ज़िद पकड़ लेता है के मास्टर जी से बात किये बिना वो संजीव मेहरा को नहीं मारेगा। क्युकी मास्टर जी ने हथोड़ा त्यागी को एक बात सिखाई थी के जो लोग कुत्तो से प्यार करते है वो अच्छे होते है और अगर कोई कुत्ता इंसान को प्यार करे तो वो इंसान भी अच्छा होता है।

हथोड़ा त्यागी खुद को क्यों गोली मारता है।

क्युकी मरने के सिवा उसके पास कोई चारा नहीं रहता 39 मर्डर चोरी वसूली जैसे बहुत से इल्जाम इसके सर पर पहले से होते है ,इससे पहले वो कभी पकड़ा नहीं गया होता है और जब पकड़ा जाता है तो उसको ज़िंदगी भर जेल में ही रहना पड़ता। दूसरी वजह मास्टर जी मर चुके है और इसके जीने का मकसद खत्म होगया था।

क्या संजीव मेहरा अपनी हत्या की शाजिश में शामिल था ऐसा नहीं संजीव मेहरा अपनी हत्या की शाजिश में  शामिल नहीं था

READ MORE

18 अक्टूबर 2024 में आने वाली फिल्में और वेब सीरीज”15 Upcoming Web Series 18 October 2024

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment