Daman Movie Review In Hindi:पंचायत जैसी एक फिल्म, जिसमें आपको इमोशंस के साथ कॉमेडी भी मिलेगी

Daman Movie Review In Hindi

साल 2022 में रिलीज हुई एक ओड़िया फिल्म जिसकी कहानी साल 2015 के समय की दिखाई गयी है। इस फिल्म का नाम है Daman, जिसका अर्थ होता है किसी का अंत या खात्मा करना। आपको बता दे इस फिल्म का नाम दमन क्यों रखा गया जबकि इसकी कहानी एक डॉक्टर से जुड़ी हुई है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया डॉक्टर इलाके में फैली हुई महामारी के दमन (खात्मे) के लिए काम करता है जिसकी वजह से इस फिल्म का नाम दमन पड़ा।

फिल्म के डायरेक्टर और सह लेखक है लेंका देबिप्रसाद और विशाल मौर्या, जिनका बेस्ट वर्क आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा फिर चाहे वो कहानी को लिखने का काम हो या फिर कहानी को डायरेक्शन देने का काम।मुख्य कलाकारों में आपको करण कन्धापन,बाबुशन मेहनती (डॉ.सिद्धार्थ),दीपन्वित दशमोहपात्रा,मंश्वनी टेकरी,श्री हर्ष पुरोहित,अशोक त्रिपाठी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है इस फिल्म की कहानी? क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।

Daman Movie Review In Hindi

pic credit imdb

फिल्म की कहानी –

इस एडवेंचर ड्रामा फिल्म की कहानी एक नक्सलवादी गाँव के भूतों वाले मेले से शुरू होती है जिसमें कई तरह के भूतों के साथ आपको एक ऐसा तंत्रिक भी देखने को मिलेगा जो गाँव के लोगों के लिए जादू टोना और भूत प्रेत को भगाने का काम करता है। क्यूंकि गाँव ट्राइब एरिया का है जहाँ अशिक्षा के कारण गाँव के लोगों को इन सब अंधविश्वासी बातों पर खूब भरोसा भी होता है।


लेकिन तभी गाँव में एंट्री होती है डॉक्टर सिद्धार्थ की जिसने अपना एम बी बी एस गवर्नमेंट कोटे से कम्पलीट कर लिया है और एक रूल के अकॉर्डिंग एम बी बी एस के बाद 5 साल तक किसी रूरल गाँव में अपनी सर्विस देना कम्पलसरी होता है।तो पहुंच गए है सिद्धार्थ,मलकानगिरी नाम के इस पिछड़े गाँव में अपने 5 साल के एक्सपीरियंस के लिए।ठीक वैसे ही जैसे अभिषेक त्रिपाठी एक पंचायत सचिव की पोस्ट पर फुलेरा गाँव में पहुंचते है।


अब यहां सिद्धार्थ को मलेरिआ के द्वारा फैल रही महामारी को खत्म करना है और लोगों की जान बचाना है।क्या सिद्धार्थ लोगों की जान डॉक्टरी इलाज से बचा कर गाँव वालों के अंधविश्वास को खत्म करके डॉक्टरी इलाज में विश्वास जगा पायेगा या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कहाँ देखें ये फिल्म?
इस ओड़िआ फिल्म को आप घर बैठे aaoNXT के OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है जिसका रनिंग टाइम है 2 घंटा 5 मिनट। एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी IMDB रेटिंग है 8.8*।

क्यों देखें ये फिल्म?

अगर आप सिनेमा के सच्चे प्रेमी है तो आपको ये फिल्म एक बार ज़रूर देखनी चाहिए और इसकी वजह है फिल्म का बेस्ट प्रोडक्शन। फिल्म का पूरा कॉन्टेन्ट एक दम नया और इंट्रेस्टिंग है जिसे देखने के लिए आप पूरी तरह से इंगेज हो जायेंगे। चाहे फिल्म का इमोशनल एलिमेंट हो या फिर एडवेंचर से जुड़ा नक्सलवादियों का किस्सा आप पूरी तरह से फिल्म से कनेक्ट हो जायेंगे।

निष्कर्ष :

एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आपको पंचायत नाम की सीरीज वाला मजा एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। अगर आपको एक सीरियस कहानी कॉमेडी के तड़के के साथ देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है।

Panorama Studios vedio credit

READ MORE

अमरिंदर गिल की ‘चल मेरा पुत्त २,3 ‘ और ‘मित्रां दा चालिया ट्रक नी’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म..

फिल्म में छुपा है एक सरप्राइज़ कैरेक्टर जानें ‘मित्रां दा चालिया ट्रक नी’ की खास बातें,Amrinder Gill “Mittran Da Challeya Truck Ni”

Ardaas Sarbat De Bhale Di:इस फिल्म को आप देखेंगे अपने मन की शांति के लिये

Punjabi posti फिल्म ओटीटी रिलीज़ जाने’कैसी है ये फिल्म’

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment