Ardaas Sarbat De Bhale D watch this film for peace of mind:क्या आपने अरदास फिल्म देखी है ये फिल्म एक कहानी नहीं बल्कि भावुक कर देने वाली एक ज़िंदगी की सच्चायी है। अरदास फिल्म में वाहे गुरु की शक्ति को दर्शाया गया है। फिल्म की स्टोरी असल ज़िंदगी पर केंद्रित है।
इसकी कहानी एक टीचर की जर्नी को बया करती है जो लोगो को सिखाता है के वाहे गुरु पर भरोसा करना चाहिये। आपकी ज़िंदगी में जितनी भी परेशानिया मुश्किलें आये बस उस रब पर विश्वास रक्खो। फिल्म के हर करेक्टर की कहानी बहुत डीप है। इनकी तकलीफो को देख कर आप इस फिल्म में अपनी ज़िंदगी को देखोगे।
गिप्पी ग्रेवाल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है इसके लिए आप फिल्म देखने के बाद इनका शुक्रिया जज़रूर रूर करेंगे। इस फिल्म को आप सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं देखोगे। इस फिल्म को आप देखेंगे अपने मन की शांति के लिये।
अगर आपको भी भरोसा है वाहेगुरु पर तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखे।
एक बात अब हमें बहुत सुनने में आती है के तमिल सिनेमा मलयालम सिनेमा कन्नड़ सिनेमा बहुत अच्छी -अच्छी फिल्मे बनाता है तब हम वहा पर पंजाबी सिनेमा का नाम लेना भूल जाते है। अगर आपको पंजाबी सिनेमा देखना है तो अरदास फिल्म को देखो आपका इमोशनल का लेवल इतना ऊपर चला जायेगा जिसका आपको अंदाज़ा भी नहीं है।
फिल्म में इतने ट्विस्ट टर्न ह्यूमन इमोशन है के अगर आपका दिल कमज़ोर न भी हो, फिर भी आप रो दोगे। अरदास का मतलब ये नहीं है के हमें ऊपर वाले से कुछ चाहिये ही। बल्कि अरदास का असली मतलब होता है गुरु का धन्यवाद करना। अगर आप और आपकी फैमिली सही सलामत है ,तब ऊपर वाले का धन्यवाद ज़रूर बोलना चाहिये।
फिल्म में सभी एक्टरो ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी है फिर चाहे वो गुरप्रीत घुग्गी जो मास्टर गुरमुख सिंह के रूप में दिखायी दिये है अम्मी विर्क आज्ञापाल सिंह या बी एन शर्मा हो जिन्होंने सूबेदार साहब का करेक्टर प्ले किया है।
जिस तरह से फिल्मो में हमें पंजाब का सिर्फ एक पहलु जैसे, ड्र्ग्स और म्यूज़िक माफिया जैसी चीज़े दिखायी जाती है इस फिल्म में उससे बिलकुल उलट पंजाब का एक दूसरा हिस्सा हमें देखने को मिलता है जिसकी स्टोरी हमारे मन को छू जाती है। अगर आपका एक अच्छी फैमिली के साथ बैठ कर फिल्म देखने का मन है तो अरदास फिल्म को आप प्राइम विडिओ के ott पर जाकर देख सकते है।