Gippy Grewal Shinda Shinda No Papa OTT Release: गिप्पी ग्रेवाल की शिंदा शिंदा नो पापा फिल्म को आप कब और कहा देख सकेंगे इसकी आधिकारिक तौर पर ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर आगयी है। तो आइये जानते है के इस फिल्म को किस दिन और किस टाइम पर किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है।
गिप्पी ग्रेवाल,हिना खान और शिंदा ग्रेवाल स्टारर फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा जो की इसी साल दस मई को सिनेमा घरो में रिलीज़ की गई थी। जिसको दर्शको का बहुत प्यार मिला था। महज़ दस से बारह करोड़ के बजट में बनायीं गयी इस फिल्म ने वर्डवाइड में चालिस करोड़ की कलेक्शन कर एक सुपरहिट फिल्म बनी थी। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.9 की रेटिंग दी गयी है। फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज़ हुए लगभग पांच से छे महीने बीत चुके है।
जिन लोगो ने फिल्म को सिनेमा घरो में मिस कर दिया अब उनको इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार था चौपाल टीवी की तरफ से इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का आज आधिकारिक तौर ये बताया गया है के अब आप इसे चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफ़र्म पर इस दीपावली से देख सकेंगे। इस फिल्म को दिवाली के लिए ही रोक कर रक्खा गया था अब आप इसे 31 अक्टूबर से स्ट्रीम कर सकेंगे। ये फिल्म 31 अक्टूबर को सुबह ११ बजे चौपाल टीवी पर रिलीज़ कर दी जायेगी।
काफी टाइम से सबको इस फिल्म का इंतज़ार था अब आपका इंतज़ार खतम हो चुका है
कैसी है ये फिल्म
फिल्म के मेन हीरो है गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान ने इनकी पत्नी के रूप में नज़र आयेगी फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल का भी एक अच्छा रोल है
गिप्पी की इस फिल्म को आल ओवर इंडिया रिलीज़ किया गया था इसके साथ ही इसे बड़े पैमाने पर ओवरसीज में भी रिलीज़ किया गया,इसकी वजह ये है के पंजाबी फिल्मे ओवरसीज में अच्छा कलेक्शन करती है।
स्टोरी
फिल्म की कहानी को कैनेडा में शुरू किया जाता है यही पर गिप्पी अपने बेटे और पत्नी के साथ रहता है। गिप्पी पंजाब के गांव से कैनाडा आया था और फिर यही बस गया। गिप्पी अपने बेटे को भी वही सब कुछ सिखाना चाहता है जैसा के गिप्पी के पिता ने गिप्पी को सिखाया पर दिक्कत ये है के पंजाब का कानून बच्चो के लिए अलग है और कैनाडा का कानून कुछ अलग।
जैसे के अगर पंजाब में कोई पिता अपने बेटे को मारता है तो ये एक आम बात होती है। पर अगर कैनेडा में किसी के पिता ने अपने बेटे को मारा तो उसे जेल की हवा खाना पड़ सकती है। और अगर आपने अपने बच्चे को एक से अधिक बार मारा तो फिर आपके बच्चे को आपसे ले लिया जायेगा।
अब गिप्पी का लड़का पुलिस में कम्प्लेन कर देता है के मेरे पापा मुझे मारते है। तब गिप्पी को हवालात की हवा खाना पड़ती है। अब गिप्पी अपने बेटे को पंजाब लाकर ये दिखाना चाहता है के अगर माँ बाप अपने बच्चो को मारते है तो वो गलत नहीं होता है वो ये सब अपने बच्चो के लिए ही करते है।
गिप्पी का बेटा पंजाब आना नहीं चाहता है पर गिप्पी किसी भी तरह से समझा बुझा कर उसे पंजाब ले आता है। और जब ये पंजाब आते है तब इनको देख कर सभी घर वाले बहुत खुश हो जाते है। गिप्पी का बेटा पंजाब में आकर देखता है के पंजाब में माँ बाप अपने बेटे को अगर मारते है तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है।
गिप्पी के बेटे को ये देख कर अच्छा नहीं लगता है और वो कहता है के माँ बाप अपने बच्चो को इस तरह नहीं मार सकते।गिप्पी के परिवार वाले समझाते है के यहाँ ऐसा ही होता है ये पंजाब है कैनेडा नहीं है यहाँ की परम्पराये ऐसे ही काम करती है।अब शिंदा ये सब बाते मानने से इंकार कर देता है। गिप्पी का बेटा शिंदा इन सब चीज़ो को रोकने के लिए बच्चो का एक ग्रुप बनाना शुरू कर देता है।
फिल्म का कलाइमेक्स काफी अच्छा है जिसमे ये बताया गया है के न ही कैनाडा का वो कानून सही है और न ही भारत का ये तरीका सही है जहा माँ बाप बच्चो को बुरी तरह से पीटे अब सही क्या है और गलत क्या है ये सब जानने के लिये आपको इस फिल्म को देखना होगा।
राईटर नरेश ने बहुत अच्छी कहानी लिखी है फिल्म का म्यूज़िक भी अच्छा है डायरेक्टर अमर प्रीत छाबरा ने अच्छा डायरेक्शन किया है जो की फिल्म में फैमिली के इमोशनल और रिलेशन को दिखाने में कामयाब रहे है। फिल्म देख कर आप ये महसूस कर सकेंगे के फैमली क्या होती है।
गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल ने फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है। शिंदा अपनी एक्टिंग से दर्शको को हंसाने और रुलाने में पूरी तरह से कामयाब रहा है।
गिप्पी तो अच्छे एक्टर है ही हिना खान का रोल बहुत बड़ा तो नहीं है। गिप्पी के दोस्त गुरतेज सिंह की भी फिल्म में एक्टिंग शानदार है।
ये फिल्म एक फैमिली इमोशनल ड्रामा है और इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ बच्चो के साथ बैठ कर देखना चाहिए
READ MORE
अमरिंदर गिल की ‘चल मेरा पुत्त २,3 ‘ और ‘मित्रां दा चालिया ट्रक नी’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार खत्म..
Ardaas Sarbat De Bhale Di:इस फिल्म को आप देखेंगे अपने मन की शांति के लिये