The Royal Nanny Review In Hindi:एक अंडरकवर एजेंट कैसे बनी नौकर?

The Royal Nanny Review In Hindi

The Royal Nanny:12 नवंबर 2022 को एक रोम कॉम ड्रामा फिल्म अमेरिका में रिलीज की गयी थी और अब इसका हिंदी डब रिलीज कर दिया गया है।फिल्म की कहानी लिखी है ब्रुक डरहम ने और इस कहानी का निर्देशन किया है जोनाथन राइट ने।

फिल्म की कहानी एक नैन्नी पर आधारित है जो बच्चे को संभालने का काम करने की आड़ में अपने एक सीक्रेट मिशन को पूरा करना चाहती है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको राचेल स्कार्ट्सटन,डैन जिनोट,ग्रेटा स्कैची,टूशसेंट मेघी, इसाबेल विलसन,फीनिक्स लारेचे आदि देखने को मिलेंगे।फिल्म का रनिंग टाइम है 1घंटा 24 मिनट।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे द रॉयल नैन्नी फिल्म की हिंदी डब के बारे में, ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी –

फिल्म की कहानी की शुरुआत केसिंगटन पैलेस से होती है जहाँ रहने वाले सभी मेंबर्स की जान पर एक बड़ा खतरा मंडराता हुआ नजर आता है।आपको क्रिसमस से तीन हफ्ते पहले की कहानी दिखाई गयी है।जब फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिन्स एडवार्ड जो आर्मी में है अपने मिशन की वजह से क्रिसमस पर घर नहीं आ पाते है तो अपनी बीवी राजकुमारी रोज और अपने दोनों बच्चों प्रिंसेस एली और प्रिंस रॉबर्ट की सुरक्षा के लिए M17 अंडर कवर एजेंट को तैनाती के लिए बुलाते है।


फिल्म में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब नन्नी के पद के लिए तैनात की गयी एजेंट क्लेयर को अपनी लाइफ में बच्चों को लेकर थोड़ा सा भी किसी भी तरह का कोई नॉलेज नहीं होता है क्यूंकि इस नन्नी के न तो खुद के कोई बच्चे होते है और न ही उसका अपने खुद के जीवन का कोई एक्सपीरियंस है क्यूंकि उनका बचपन अनाथालय में बीता है।

इसके अलावा दोनों शाही बच्चे किसी नन्नी के साथ रहना बिलकुल भी पसंद नहीं करते है पिछली नन्नी को इन दोनों ने परेशान कर के भगा दिया था, तो अब क्लेयर के सामने ये भी एक बड़ी मुसीबत है।कैसे नन्नी अपने इस मिशन में कामयाब होगी ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

फिल्म के प्लस पॉइंट –

इस फिल्म की कहानी जिस तरह शुरू होती है और आपको इसकी थीम के जरिये दर्शक फिल्म से सीखना शुरू करतेहै, आप पूरी तरह से कहानी से बंध जायेंगे। उसके साथ ही क्लेयर की ट्रेनिंग जो खुद एक अंडरकवर एजेंट है लेकिन एक नन्नी की तरह ट्रेनिंग करती है फिल्म के ये सब सीन्स आपको बहुत पसंद आने वाले है।

कहाँ देख सकते है ये फिल्म?

दोस्तों अगर आप इस तरह की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्में देखना पसब्द करते है तो ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो के ott प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आप अगर आपके घर में बच्चे है तो उनके साथ ये फिल्म आपको मजा देगी। आप फिल्म को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें, सिर्फ फन टू वॉच के लिए इस फिल्म को देखेंगे तो आपको पूरा मजा आने वाला है इस फिल्म में।

निष्कर्ष : अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में है जिसे आप बच्चों के साथ देख सकें और उसके साथ ही फिल्म में आपको कुछ रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिले और उसके साथ में खूब सारी कॉमेडी, जिससे आपको पूरा मजा मिले तो आप ये फिल्म देख सकते है।जिसकी IMDB रेटिंग है 6.8* और मेरी तरफ से दिये जाते है 5 में से 3* की रेटिंग।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment