12 नवंबर 2022 को एक रोम-कॉम ड्रामा फिल्म अमेरिका में रिलीज की गई थी और अब इसका हिंदी डब रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी लिखी है ब्रूक डरहम ने, और इस कहानी का निर्देशन किया है जोनाथन राइट ने।
फिल्म की कहानी एक नैनी पर आधारित है, जो बच्चों को संभालने के काम की आड़ में अपने एक सीक्रेट मिशन को पूरा करना चाहती है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको राचेल स्कार्स्टन, डैन जीनॉट, ग्रेटा स्कैकी, टूसेंट मेगी, इसाबेल विल्सन, फीनिक्स लारोश आदि देखने को मिलेंगे। फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 24 मिनट।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे द रॉयल नैनी फिल्म के हिंदी डब के बारे में, ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत केन्सिंग्टन पैलेस से होती है, जहाँ रहने वाले सभी मेंबर्स की जान पर एक बड़ा खतरा मंडराता हुआ नजर आता है। आपको क्रिसमस से तीन हफ्ते पहले की कहानी दिखाई गई है। जब फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिंस एडवर्ड, जो आर्मी में हैं, अपने मिशन की वजह से क्रिसमस पर घर नहीं आ पाते हैं, तो अपनी पत्नी राजकुमारी रोज और अपने दोनों बच्चों प्रिंसेस ऐली और प्रिंस रॉबर्ट की सुरक्षा के लिए MI5 अंडरकवर एजेंट को तैनाती के लिए बुलाते हैं।
फिल्म में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा, जब नैनी के पद के लिए तैनात की गई एजेंट क्लेयर को अपनी लाइफ में बच्चों को लेकर थोड़ा सा भी किसी भी तरह का कोई नॉलेज नहीं होता है, क्योंकि इस नैनी के न तो खुद के कोई बच्चे होते हैं, और न ही उसका अपने खुद के जीवन का कोई अनुभव है, क्योंकि उनका बचपन अनाथालय में बीता है।
इसके अलावा दोनों शाही बच्चे किसी नैनी के साथ रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, पिछली नैनी को इन दोनों ने परेशान करके भगा दिया था, तो अब क्लेयर के सामने ये भी एक बड़ी मुसीबत है। कैसे नैनी अपने इस मिशन में कामयाब होगी, ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के प्लस पॉइंट
इस फिल्म की कहानी जिस तरह शुरू होती है, और आपको इसकी थीम के जरिए दर्शक फिल्म से सीखना शुरू करते हैं, आप पूरी तरह से कहानी से बंध जाएंगे। उसके साथ ही क्लेयर की ट्रेनिंग, जो खुद एक अंडरकवर एजेंट है, लेकिन एक नैनी की तरह ट्रेनिंग करती है, फिल्म के ये सब सीन आपको बहुत पसंद आने वाले हैं।
कहाँ देख सकते हैं ये फिल्म?
दोस्तों, अगर आप इस तरह की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो के OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे आप अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उनके साथ ये फिल्म आपको मजा देगी। आप फिल्म को बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें, सिर्फ फन टू वॉच के लिए इस फिल्म को देखेंगे, तो आपको पूरा मजा आने वाला है इस फिल्म में।
निष्कर्ष
अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिसे आप बच्चों के साथ देख सकें, और उसके साथ ही फिल्म में आपको कुछ रोमांटिक सीन भी देखने को मिलें, और उसके साथ में खूब सारी कॉमेडी, जिससे आपको पूरा मजा मिले, तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। जिसकी IMDB रेटिंग है 6.9, और मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 3 की रेटिंग।
READ MORE