Jiohotstar पर एक बार फिर से वही शुरू हो गया है, एक-एक कर एपिसोड रिलीज़ करना। पिछले दिनों रिलीज़ हुई मिस्ट्री ऑफ मोस्ट आइलैंड के सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज़ कर दिया गया था। उसे देख कर ऐसा लगा, कि शायद अब डिज्नी अपने सभी शो के एपिसोड को एक साथ ही रिलीज़ करेगा, पर ऐसा सोचना गलत रहा। फिर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार एपिसोड को साप्ताहिक आधार पर रिलीज़ करेगा।
पहले टीवी पर सीरियल आते थे और सब वही लंबे-लंबे टीवी सीरियल देख कर मनोरंजन किया करते थे। इसके बाद जब ओटीटी आयी, तब वेबसीरीज का दौर शुरू हुआ। पर अब ओटीटी वाले फिर सीरियल के दौर को वापस ला रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार लेकर आया है टीवी सीरियल के फ्लेवर में वेबसीरीज।
इस सीरीज का नाम है रीता सान्याल, जिसमें अदा शर्मा ने रीता सान्याल नाम की एक वकील का किरदार निभाया है, पर उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे केस नहीं मिल रहे हैं। ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी वकील बनना चाहती है, तभी एक दिन इसके हाथ एक बड़ा मर्डर केस लग जाता है। इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बहुत सी फिल्में और वेबसीरीज पहले बनाई जा चुकी हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका पहला एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया है। इसके बाद इस सीरीज के सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ाना एक-एक एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे। इसका पहला एपिसोड एंटरटेनिंग है, जो देखा जा सकता है और उम्मीद यही है कि आने वाले सभी एपिसोड मनोरंजन का डोज देते रहें।
फिल्म की स्टोरी को अमित खान नॉवेलिस्ट की “रीता सान्याल के मुकदमे” नाम की नॉवेल से लिया गया है, जो कि एक फेमस नॉवेल है। गुरमीत चावला की ‘कमांडर करण सक्सेना’ सीरीज अगर आपने देखी होगी, तो इस सीरीज को भी अमित खान के नॉवेल पर आधारित था। अदा शर्मा को इस सीरीज में दस अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिलेगा। अदा केस को लड़ने के साथ इन्वेस्टिगेशन भी करती है। इस तरह के कॉन्सेप्ट को हमने पहले भी जॉली एलएलबी में देखा था।
खामियां
अदा शर्मा की अदाकारी में एक जैसी कॉमेडी नज़र आती है। अदा को अलग-अलग किरदार की अलग-अलग कॉमेडी को सीखना चाहिए। ऐसा नहीं कि इन्होंने अच्छी कॉमेडी नहीं की, कॉमेडी अच्छी है, पर अगर आपने इनकी पिछली कुछ कॉमेडी फिल्मों को देखा होगा, तो आपको लगेगा कि वैसी ही कॉमेडी इस सीरीज में भी अदा करती नज़र आ रही हैं।
एपिसोड की शुरुआत में अदालत में एक केस पर चर्चा हो रही है, जिसमें एक कुत्ते पर आरोप है कि उसने एक कुतिया के साथ जबरदस्ती की, जिससे कुतिया के चार बच्चे हो गए हैं। इस वजह से कुतिया के मालिक ने कुत्ते के मालिक पर चार लाख रुपये का मुकदमा कर दिया है। इन आरोपों को साबित करने के लिए कुत्ते का डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। निर्देशक अभिरूप घोष ने शुरुआत में ही एक अच्छी स्टोरी के अंदर फूहड़ सीन को दिखाया है, जो कुछ लोगों को पसंद आ सकता है और कुछ को नहीं।
हमारी तरफ से इस शो को पांच में से ढाई स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE