Disney Plus Hotstar Reeta Sanyal! अदा शर्मा की कॉमेडी में वही पुराना अंदाज़ या होगा कुछ नया ?

Disney Plus Hotstar Reeta Sanyal review hindi

Disney Plus Hotstar Reeta Sanyal review hindi:डिजनी प्लस हॉटस्टार पर एक बार फिर से वही शुरू हो गया है,एक एक कर एपिसोड रिलीज़ करना। पिछले दिनों रिलीज़ हुई मिस्ट्री आफ मोस्ट इर्लैंड के सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज़ कर दिया गया था। उसे देख कर ऐसा लगा, के शायद अब डिजनी अपने सभी शो के एपिसोड को एक साथ ही रिलीज़ करेगा पर ऐसा सोचना गलत रहा फिर से डिजनी प्लस हॉटस्टार एपिसोड को साप्ताहिक आधार पर रिलीज़ करेगा।

पहले टीवी पर सीरियल आते थे और सब वही लम्बे लम्बे टीवी सीरियल देख कर मनोरंजन किया करते थे। इसके बाद जब ओटीटी आयी तब वेबसिरिज का दौर शुरू हुआ। पर अब ओटीटी वाले फिर सीरियल के दौर को वापस लाराहे है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार लेकर आया है टीवी सीरियल के फ्लेवर में वेबसिरीज।

इस सीरीज का नाम है अदा शर्मा ने रीटा सान्याल नाम की एक वकील के करेक्ट को प्ले किया है पर उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे केस नहीं मिल रहे है।ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी वकील बनना चाहती है,तभी एक दिन इसके हाथ एक बड़ा मर्डर केस लग जाता है। इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बहुत सी फिल्मे वेबसिरीज पहले बनाई जा चुकी है।

डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इसका पहला एपिसोड रिलीज़ कर दिया गया है। इसके बाद इस सीरीज के सोमवार से शुक्रवार तक रोज़ाना एक-एक शो रिलीज़ किए जायेंगे इसका पहला एपिसोड एंटेरटेनिंग है जो देखा जा सकता है और उम्मीद यही के आने वाले सभी एपिसोड मनोरंजन का डोज देते रहे।

फिल्म की स्टोरी को अमित खान नॉवलिस्ट की “रीटा सान्याल के मुक़दमे” नाम की नोवल से उठायी गयी है जो की एक फेमस नॉवल है गुरमीत चोधरी की ‘कमांडर करन सक्सेना’ सीरीज अगर अपने देखि होगी तो इस सीरीज को भी अमित खान के नॉवल पर आधारित थी। अदा शर्मा को इस सीरीज में दस अलग-अलग तरह के करेक्टर करने का मौका मिलेगा। अदा केस को लड़ने के साथ इन्वेस्टीगेशन भी करती है इस तरह के कॉन्सेप्ट को हमने पहले भी जोली एल एल बी में देखा था।

खामिया
अदा शर्मा की अदाकारी में एक जैसी कॉमेडी नज़र आती है अदा को अलग अलग करेक्टर की अलग अलग कॉमेडी को सीखना चाहिये ऐसा नहीं के इन्होने अच्छी कॉमेडी नहीं की कॉमेडी अच्छी है पर अगर अपने इनकी पिछली कुछ कॉमेडी फिल्मो को देखा होगा तो आप को लगेगा के वैसी ही कॉमेडी इस सीरीज में भी अदा करती नज़र आरही है।

एपिसोड की शुरुआत में अदालत में एक केस पर चर्चा हो रही है, जिसमें एक कुत्ते पर आरोप है कि उसने एक कुतिया के साथ जबरदस्ती की, जिससे कुतिया के चार बच्चे हो गए हैं। इस वजह से कुतिया के मालिक ने कुत्ते के मालिक पर चार लाख रुपये का मुकदमा कर दिया है। इन आरोपों को साबित करने के लिए कुत्ते का डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। निर्देशक अभिरूप घोष ने शुरुआत में ही एक अच्छी स्टोरी के अंदर फूहड़ सीन को दिखाया है, जो कुछ लोगों को पसंद आ सकता है और कुछ को नहीं।

हमारी तरफ से इस शो को पांच में से ढ़ाई स्टार दिये जाते है

READ MORE

डिजनी प्लस हॉटस्टार के पैसे बर्बाद न करे आज ही देख डाले ये 6 फिल्मे

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now