Jigra:आलिया भट्ट का जलवा,एक्शन और इमोशन से भरपूर,क्या यह फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी?

Jigra movie review in hindi

Jigra movie review in hindi:सिनेमाघरों में आज एक नई बॉलीवुड फिल्म रिलीज की गई है “जिसका नाम ‘जिगरा‘ है जिसकी रिलीज डेट आज 11 अक्टूबर है”। जिसका जॉनर एक्शन थ्रिलर और ड्रामा है। फिल्म की लेंथ लगभग 2 घंटे 34 मिनट की है। जिसका डायरेक्शन ‘वसन बाला‘ ने किया है।

जिन्होंने इससे पहले फिल्म रमन राघव, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों में अपना निर्देशन दिया है। फिल्म की कहानी एक ऐसी बहन ‘आलिया भट्ट‘ की है जो अपने भाई को बचाने के लिए दुनिया से लड़ जाती है।

कहानी- फिल्म की स्टोरी भाई ‘अंकुर आनंद’ बहन ‘सत्या आनंद’ की है जिसमें उसका भाई एक गलत इल्जाम में फस जाने के कारण विदेशी जेल की सजा भुगत रहा है, जिसे छूटाने के लिए उसकी बहन अपने कंधों पर इसका जिम्मा लेती है इसी पर फिल्म की कहानी बुनी गई है।

फिल्म में आलिया भट्ट ने दमदार एक्टिंग की है, सत्या के रोल में नजर आए आलिया भट्ट के भाई यानी वेदांग रैना ने भी बढ़िया एक्टिंग की है, या यूं भी कहा जा सकता है कि बॉलीवुड को बढ़िया कलाकार भी इसी फिल्म से मिल जाएगा।

हालांकि इस फिल्म में आलिया की बाकी फिल्में जैसे रॉकी और रानी और गंगूबाई जैसे किरदारों से अलग है, यह अलग रोल करना भी आलिया के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे उन्होंने इस फिल्म में बखूबी निभाया है। यह फिल्म क्रिटिक्स के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है।

Jigra movie review in hindi

pic credit x

जिन्होंने आलिया भट्ट की फिल्मों को हमेशा हल्के में लिया है और उन्हें लगता था कि आलिया भट्ट सिर्फ सॉफ्ट रोल ही कर सकती हैं। “फिल्म के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई देता है जो की पुरानी फिल्म से लिया गया है
जिसका टाइटल है ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’, जब जब यह सॉन्ग दर्शकों को बैकग्राउंड में सुनाई देगा तब तब वह गूसबंपस फिल करेंगे”।

फिल्म का क्लाइमेक्स चौकी 20 से 25 मिनट का है जिसमें आपको भरपूर एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा। यह फिल्म पूरी तरह से एक सफल कैटेगरी में मानी जाएगी जिसमें मेन लीड रोल के साथ-साथ सहायक कलाकारों का भी बड़ा रोल है ‘भाटिया साहब’ (मनोज पाहवा) या फिर ‘मुथु’ (राहुल रविंद्रन) सभी ने अपनी-अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान फूंक दि है।

मूवी में वल्गैरिटी या न्यूडिटी बिल्कुल भी नहीं है जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं और अपनी दशहरे की छुट्टी का सही मायने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी उम्दा है जो कि इसके हर सीन में जान भर देता है। बात करें इसकी सिनेमैटोग्राफी की तो यह भी दमदार है, फिर चाहे वह इसकी कलर ग्रेडिंग हो या फिर एक्शन सीक्वेंस सभी मायनों में यह बढ़िया है।

खामियां- वैसे तो इस फिल्म में कुछ खास कमियां नहीं है लेकिन अगर इसकी कमी के बात की जाए तो वह है सिर्फ इसकी लेंथ जिसे शायद थोड़ा कम किया जा सकता था, हालांकि मूवी की स्टोरी इतनी ग्रिपिंग है जो कि आपको बांध के रखती है और किसी भी मोड़ पर इससे बोरियत फील नहीं होती।

फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको अपनी दशहरे की छुट्टियों का मजा सही मायनों में थिएटर जाकर उठाना है, तो आप जिगरा फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं यह फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। क्योंकि इसमें सभी तरह के एस्पेक्ट देखने को मिलते हैं फिर चाहे एक्शन हो या फिर इमोशंस इन सभी चीजों से यह फिल्म लबालब भरी हुई है।

इस फ़िल्म को मेरी तरफ से 5/4* की रेटिंग दी जाती है।

Dharma Productions

ये भी पढिये

VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”

Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”

Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?

Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का

Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में

अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?

Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment