where is rimi sen now:रिमी सेन को हमने बहुत सी कॉमेडी फिल्मो में देखा है पर इतनी सारी कोमेडी फिल्मो में एक्टिंग और सुपर डुपर हिट फिल्म देने के बाद आखिर अब रिमी कहा गुम हो गयी। रिमी ने अब से 13 साल पहले 2011 में अपनी आखरी फिल्म में काम किया था।
रिमी सेन एक बंगाली फैमिली से ताल्लुक रखती है। 41 वर्ष की रिमी के बचपन का नाम शुभमित्रा सेन है। रिमी का जन्म कलकत्ता में हुआ था और यही से इन्होने अपनी पढ़ाई को पूरा किया था।
रिमी एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थी और मिडल क्लास होने की वजह से ये पैसो की अहमियत को बहुत अच्छी तरह से समझती थी। इन्हे एक्टिंग में बहुत ज़ादा दिलचस्पी नहीं थी इन्होने एक्टिंग सिर्फ इस लिये की के घर में कुछ पैसे आसके। रिमी की पहली बॉलीवुड फिल्म 2003 में आयी थी।
आमिर खान कोको कोला के ब्रांड एम्बेस्डर थे और कोका कोला उस टाइम पर एक एड बनाने जा रहा था ‘ठंडा मतलब कोकोकोला’ जिसमे आमिर एक टपोरी कस्टमर के रोल में थे और इस एड के लिए एक खूबसूरत चेहरे को ढूंढा जा रहा था।
इस खूबसूरत चेहरे के रूप में रिमी का सिलेक्शन हो गया। इस एड के बाद रिमी को प्रोडूसर रतन झा की हंगामा फिल्म में काम करने का मौका मिला ठंडा मतलब कोका कोला एड को लगान के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ही बनाया था। आशुतोष गोवारिकर शाहरुख खान के साथ मिलकर स्वदेश फिल्म बना रहे थे,तब रिमी ने इनको ऑडिशन दिया ताकि वो कॉमेडी फिल्मो से हट कर कुछ सीरियस फिल्मे करें। पर वो सिलेक्ट नहीं हो सकी।
रिमी ने मुन्ना भाई एम बी बी एस फिल्म के लिये भी ऑडिशन दिया था पर ये वहा पर भी फेल हो गयी थी। रिमी ने धूम फिल्म में काम किया और ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी। इसके बाद रिमी ने गरम मसाला,क्यों की ,दीवाने हुए पागल जैसी तीन फिल्मे बनायीं और ये तीनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती नज़र आयी थी।
फिर हेरा फेरी में भी उनको रोल 2016 मिला और ये फिल्म भी हिट रही थी। इनकी फिल्म धूम २ और गोलमाल भी सुपर हिट रही। रिमी की किस्मत इतनी चमकी की इन्होने जो भी फिल्म साइन की वो सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही,अब रिमी सेन को कॉमेडी फिल्म से कुछ हट कर काम करना था। रिमी ने जॉनी गद्दार जैसी सीरियस फिल्म की जो की बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
2008 में रिमी की ‘दे ताली’ नाम की एक फिल्म आयी पर ये फिल्म भी फ्लॉप रही इसके बाद हॉर्न ओके प्लीज़ ,संकट सिटी नाम की दो कॉमेडी फिल्मे आयी और ये भी फ्लॉप रही 2011 में रिमी की थैंक्यू और शागिर्द जैसी फिल्मे आयी ये दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
इसके बाद रिमी सेन ने एक्टिंग से सन्यास ले लिया इसकी वजह इन्होने यही बताई के इन्हे एक्टिंग करने के शौक शुरू से नहीं था और वो सिर्फ पैसे कमाने के लिये ही एक्टिंग करती थी।
उनका ये भी कहना था के उनकी छवि कोमेडी रोल के लिए बना दी गयी थी,जो इन्हे बिलकुल भी पसंद नहीं थी। रिमी ने अभी सिर्फ एक्टिंग को छोड़ा था पर फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ी ।
2016 में रिमी ने एक फिल्म प्रोडूस की “बुधिआ सिंह बोर्न टू रन” इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक्टिंग की थी इनके साथ फिल्म में एक बच्चा था जिसका नाम मयूर पटोले है। ये फिल्म एक असल ज़िंदगी बुधिआ सिंह की कहानी पर आधारित थी इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड भी दिया गया था।
रिमी ने राजनीती में भी अपनी किस्मत आज़मायी पर ये वहा पर भी पूरी तरह से फेल ही रही। रिमी सेन अब फिल्मो से पूरी तरह से दूर जा चुकी है और इस बात को उन्होंने आधिकारिक तौर पर सबके सामने बोल भी दिया है के मै अब एक्टिंग नहीं करुँगी क्युकी वो चाहती थी के उनको अलग-अलग तरह के रोल मिले पर उन्हें सिर्फ कॉमेडी फिल्मो में ही काम करने का मौका मिला।
एक जैसे किरदार निभा कर रिमी बोर होगयी थी और इनकी अब कॉमेडी फिल्मे भी चलना बंद हो गयी इस लिए इनके पास फिल्मो के ऑफर भी नहीं आरहे थे यही वजह है के अब रिमी कभी भी फिल्मो में हमें दिखाई नहीं देने वाली।