October 5 South Movies In Hindi Dubbed:दोस्तों अक्टूबर के इस पहले हफ्ते में आपको 5 बेस्ट साउथ फ़िल्में हिंदी डब में मिलने वाली हैं, जो आपके इस पूरे हफ्ते को एंटरटेनमेंट से भर देंगी।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इन्ही साउथ फिल्मों की कन्फर्म हिंदी डब रिलीज डेट से जुड़ी सारी इनफार्मेशन लेकर आये हैं, कौन सी फिल्म कब और किस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी।
1- GOAT ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
विजय थलापथी की ये फिल्म जिसे imdb पर 6.6* की रेटिंग मिली हुई है, दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की गयी। इस फिल्म ने थिएटर्स में भी खूब कमाल दिखाया है और अच्छा खासा बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था।अब फिल्म के ott रिलीज का इंतज़ार भी खत्म हो चुका है।
साउथ की इस बेस्ट फिल्म गोट, को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ साउथ की सभी लैंग्वेज में 3 अक्टूबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। जिसे आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।
2- Last World War लास्ट वर्ल्ड वार (kadaisi Ullaga Por)
ये तेलुगु की एक पॉलिटिकल कन्फलिक्ट डिस्टोपयन ड्रामा है। इस फिल्म में आपको भारतीय अर्थव्यवस्था पर अंतर्राष्ट्रीय ताकतें कैसे कब्जा कर रही है, और कैसे इन ताकतों से खुद को बचाने के लिए भरतीय इसका विरोध करते है दिखाया गया है।
फिल्म का तेलुगु टाइटल kadaisi Ullaga Por है और हिंदी टाइटल “लास्ट वर्ल्ड वार” रखा गया है। फिल्म को थिएटर्स में पहले ही 20 सितम्बर 2024 को रिलीज किया जा चुका है और अब इसका हिंदी डब 4 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की imdb रेटिंग है 7.7*।फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे आप फिल्म कैसी है ये जानने के लिए देख सकते है।
3- Vaazhai वाज़हई
ये फिल्म इस साल की बेस्ट साउथ फिल्मों में से एक है जिसे imdb पर 8.5* की रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी लिखी है मैरी सेलवराज़ ने और डायरेक्टर भी यही हैं। फिल्म की कहानी 12 साल के एक बच्चे पर आधारित है जिसे अब आप हिंदी डब में भी देख पाएंगे।
वाज़हई फिल्म को आप डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर हिंदी के साथ सभी साउथ लैंग्वेज में देख सकेंगे। फिल्म की कहानी इंट्रेस्टिंग हैं जो आपको इमोशनली टच करेगी।
4- Martin मार्टिन
ए पी अर्जुन के डायरेक्शन में बनी साउथ की फिल्म मार्टिन जिसे कन्नड़ लैंग्वेज में बनया गया है, इस फिल्म को आप बहुत जल्द, 11 अक्टूबर को थिएटर्स में हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु लैंग्वेज में देख सकेंगे।उदय के मेहता प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म को बनाया गया है जो एक एक्शन थ्रीलर ड्रामा है।
मार्टिन फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर बनाई गयी है जो अपने प्यार के लिए, साथ ही खुद की तलाश में और अपनी फैमिली के लिए लडता है, क्या ये अकेला सभी चीज़ों के लिए लड़ाई को जीत पायेगा? जानने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा।
5- Vetaiyyan वेटाय्यां
ये फिल्म रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म है जिसमें आपको अमिताभ बच्चन और फहद फासिल भी नजर आएंगे। दोनों सुपर स्टार, अमिताभ और रजनीकांत सालों बाद एक बार फिरसे साथ में नजर आने वाले है लेकिन ये जोड़ी क्या पहले जैसा कमाल कर पायेगी
ये जानने के लिए आपको 10 अक्टूबर तक इंतज़ार करना होगा जब फिल्म को हिंदी के साथ सभी साउथ लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज किया जायेगा।फिल्म की कहानी एक रिटायर्ड ऑफिसर पर बनी है जो सिस्टम में फैले करप्शन को खत्म करने के लिए लडता है।
READ MORE
गोविंदा की “दूल्हे राजा” से इंस्पायर , इस कोरियन ड्रामा की कहानी