Wok Of Love Korean Drama Review In Hindi:गोविंदा की “दूल्हे राजा” से इंस्पायर , इस कोरियन ड्रामा की कहानी2018 का एक कोरियन ड्रामा जिसमें आपको कॉमेडी और रोमांस के साथ कुछ थ्रीलर सीन्स भी देखने को मिलेंगे।
इस ड्रामा के आपको टोटल 19 एपिसोड देखने को मिलेंगे। अगर आप कोरियन शोज और मूवीज के दीवाने है तो एक बार इस शो को देख सकते है।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे इस शो की स्टोरी के बारे में आपको ये शो देखना चाहिए या नहीं।
शो की कहानी –
इस शो की कहानी एक होटल के शेफ के साथ शुरू होती है जो इस शो का हीरो है। इस शेफ की गर्लफ्रेंड उसके टैलेंट को नेगलेक्ट कर देती है और होटल के सीईओ के साथ सेट हो जाती है।
अब ये हीरो डिसाइड करता है दोनों से बदला लेने के लिए और उस होटल के सामने ही अपना एक छोटा सा चाइनीज रेस्टोरेंट खोलता है।
उसके साथ ही शो में हीरोइन की एंट्री होगी जो एक अमीर बाप की बेटी दिखाई गयी है और उसकी शादी होने वाली है लेकिन किसी वजह से उसका बाप अरेस्ट कर लिया जाता है
जिसकी वजह से उसकी शादी भी टूट जाती है अब ये लड़की अपने हीरो के साथ मिलकर इस रेस्टोरेंट के अमपायर को खड़ा करने का फैसला करते है जिसके लिए दोनों मिलकर खूब मेहनत से काम करते है।
अब इस होटल को कामयाब बनाने के लिए तरह तरह के अट्रैक्टिव ऑफर्स भी दिये जाते है अपने कस्टमर्स को, और उस पुराने होटल की पूरी रेपुटेशन खराब कर देते है दोनों मिलकर।
ये हीरो जिस रेस्टोरेंट की शुरुआत करता है उसी का नाम होता है वॉक ऑफ लव जिसके नाम पर शो का टाइटल रखा गया है।
बॉलीवुड मूवी दूल्हे राजा की कॉपी है ये कोरियन शो –
इस शो की कहानी आपको बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर गोविंदा की फिल्म दूल्हे राजा से मिलती जुलती फील होगी। जैसे गोविंदा दूल्हे राजा फिल्म में हीरोइन के बाप के होटल में काम करता है लेकिन कादर खान जो हीरोइन के बाप होते है उसे अपने होटल से निकाल देते है।
अब गोविंदा उसी ससुर जी के होटल के सामने अपना छोटा सा ढाबा स्टाइल होटल खोलता है और उस 5* होटल के सारे कस्टमर्स को अपनी तरफ तोड़ लेता है।कुछ इसी तरह की स्टोरी आपको इस शो में भी देखने को मिलेगी। जिसे बहुत ही कॉमेडियन वे में सामने रखा गया है।
निष्कर्ष :
एक अच्छी कहानी है अगर आप कोरियन शोज के शौकीन है तो इस शो को बिलकुल भी मिस न करें। शो में आपको सब कुछ मिलने वाला है कॉमेडी ड्रामा लव रोमांस जो कुछ आपको चाहिए वो सब इस शो में मिलेगा।हिंदी डबिंग बहुत अच्छी नहीं है तो आपको थोड़ा मैनेज करना होगा।
शो को imdb पर 7.5* की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से इस शो को 7.8* की रेटिंग दी जाती है।आप इस शो को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी में एन्जॉय कर सकते है।
READ MORE
हज़ार बार सोचोगे पब्लिक बाथरूम जाने से पहले “जल्दी करें यूट्यूब पर फ्री है”