Inside stories of Bade Miyan Chote Miyan:बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जब इस फिल्म का बजट 250 करोड़ कहा जा रहा था तब हमारे मन में एक ही सवाल उठ रहा था के इतना बड़ा अमाउंट लगाया कहा गया है पर जब इसका ट्रेलर आया तब हमें इस बात का प्रूफ मिल गया है के पैसे कहा लगे है इतने बड़े स्केल पर एक्शन सीक्वेंस के साथ बड़ा सेट आउट डोर लोकेशन शूट VFX सब कुछ बड़े लेवल पर ही दिखाई पढ़ रहा है।
फिल्म के विलन के पास हाईटेक गैजेट फिल्म में दिखया जाने वाला नए जमाने का AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट इस तरह की बड़े बजट फिल्मो को देखने का मज़ा तो हमें बड़े परदे पर ही आसकता है। जिस तरह से हमें शाहरुख़ खान की जवान और पठान को सिनेमा घरो में जाकर देख कर मजा आया था उसी तरह से अब बड़े मिया छोटे मिया फिल्म को बड़े परदे पर देखने में मज़ा आने वाला है।
बड़े मियां छोटे मियां को डायरेक्ट कर रहे अली अब्बास ज़फर जिन्होंने हमें सलमान खान की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है दी है अब इनसे इस बात की उम्मीद की जा सकती है के अली अब्बास ज़फर हमारी उम्मीदों पर खरे उतरने वाले है। फिल्म में मॉस मसाला इंटरटेनमेंट सब कुछ है साथ ही है साऊथ के हीरो पृथ्वीराज सुकुमारन जो की फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे है।पृथ्वी अपना इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है इससे पहले इन्होने सिर्फ तमिल और मलयालम फिल्मो में ही काम किया है।
फिल्म के अंदर की कुछ बाते
बड़े मिया छोटे मिया में भारतीय सेना की एक टुकड़ी को दिखाया गाया है जसिका नाम लायन होता है और लायन का मतलब शेर होता है तभी फिल्म में एक डॉयलॉग भी है के इस रेजिमेंट का सिपाही जितना जख्मी होता है उतना ही खतरनाक होता है।
अगर हम देखे तो फिल्म का जो विलन है वो एक सीन में इसी रेजिमेंट का एक सिपाही होता है और फिर किसी वजह या बेवजह ही उसका कोर्टमार्शल कर दिया जाता है जिससे वो हिंदुस्तान का दुशमन बन जाता है।
फिल्म में AI यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंट के जरिये एक AI इंसान बनाया जाता है तभी शुरू में ही फिल्म के विलन का एक डायलॉग होता है के सबसे खतरनाक दुश्मन वो होता है जिसके अंदर मौत का डर ही न हो।
ट्रेलर के आखिर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जो आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है वो असल में इन दोनों के क्लोन होते है वो भी AI से बने हुए।
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का कैमियो हमें देखने को मिलने वाला है सोनाक्षी फिल्म में मार दी जाएगी अब कैमियो अगर दिखाया गया है तो कोई न कोई इसकी वजह जरूर होगी
फिल्म के लिए लाइन के सोल्जर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को एक मिशन के लंदन में भी जाना पड़ता है जैसा के हमें ट्रेलर में देखने को मिलता है।
लंदन में जब अक्षय कुमार बाइक से एक्शन करते हुए दिखाई देते है तब पीछे कंटेनर पर एक नाम लिखा होता है वो है TESCO और ये TESCO अमेरिका की एक बड़ी कम्पनी है मोटा-मोटा ये समझ ले जैसे अपने भारत में जिस तरह से रिलायंस है वैसे ही लंदन में TESCO है तो इस TESCO कम्पनी का फिल्म में प्रमोशन भी किया गया है।
इंडिया में अगर कोई फिल्म बनती है तो कुछ रियाल नामो को चेंज कर दिया जाता है पर विदेश में क्यों नहीं बदला जाता है इसका सीधा सीधा कारण ये है के जिनका नाम फिल्म में दिखाया जाता है वो फिल्म को इंस्पांसर करती है और मोटा पैसा भी देती है लंदन गोवर्नमेंट भी फिल्म को इंस्पांसर करती है अगर कोई बड़ी फिल्म वहा पर शूट की जाती है तब कही न कही फिल्मो के जरिये उनकी कंट्री को करोडो लोगो के बीच पहुंचाया जाता है और इससे कंट्री में ट्रेवल को बढ़ोतरी मिलती है।