28 March Birthday:भारतीय सिनेमा जगत में न जाने कितने कलाकार जन्म ले चुके है और अपने अपने अभिनय से सिनेमा जगत को सहयोग भी दिया है।28 मार्च भी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग विशेषता वाला दिन है क्यूंकि इस दिन पर बहुत सारे बेहतरीन कलाकार इस दुनिया में आए थे और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय की बेहतरीन फिल्मे भी की थी जिससे बॉलीवुड को काफी सहयोग हुआ था।जन्म दिन के मौके पर abhi कलकरो को दिली मुबारकबाद के साथ आइये जानते है उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने आज के दिन यानि की 28 मार्च को इस दुनिया में जन्म लिया –
Anu Imenuel 28 मार्च 1997
28 मार्च को इस महान एक्ट्रेस ने जन्म लिया जिसने जन्म तो अमेरिका में लिया लेकिन अपने एक्टिंग के टैलेंट से साउथ इंडियन फिल्मों को एक नया कलाकार दिया। अनु अमेन्युअल का जन्म शिकागो अमेरिका में हुआ था और अपना शुरुआती जीवन भी इस अभिनेत्री ने वहीं अमेरिका में ही बिताया इसके बाद 2016 की एक मलयालम भाषा की फिल्म करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। साल 2016 में कई तेलुगु फिल्मे भी की जिसमें तेलुगु भाषा की पहली फिल्म मजनू, फिर उन्नडू 2017 और फिर तीसरी फिल्म 2018 में अगन्याथवासी की उसके बाद इस बेहतरीन एक्ट्रेस ने अपने करियर की कुछ तमिल फिल्मे भी की है। बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस को हमेशा की इनकी अलग तरह की फिल्मों के लिए याद किया जायेगा।
Akshay Khanna 28 मार्च 1975
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय खन्ना का जन्म मुंबई शहर में हुआ यही से इस कलाकर ने अपने अभिनय की ट्रेनिंग किशोर नमित कपूर अभिनय संस्थान से की और अपने करियर की पहली फिल्म 1997 में हिमालय पुत्र में काम किया और फिर उसके बाद करियर की दूसरी लेकिन हिट फिल्म बॉर्डर 1997 में काम किया।
अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना पहले से ही बॉलीवुड के अभिनेता रह चुके है और इस कलाकार ने अपने करियर की बेस्ट फिल्मों के लिये 2 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुके है।
इन्होंने जिन फिल्मों में काम किया है वो कुछ इस प्रकार है –
दिल चाहता है, हमराज,हंगामा, मर्डर मिस्ट्री,चाइना टाउन,तीस मार खान आदि।
Kushal Tondon 28 मार्च 1985
फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन कलाकार का नाम जिससे लगभग सभी लोग परिचित है।28 मार्च 1985 में जन्मे इस कलाकार को फिल्मों के साथ साथ टेलीवीज़न के लिए भी जाना जाता है।जी टी वी का एक पॉपुलर शो एक हज़ारो में मेरी बहना है जैसे टीवी शो में विराट के लिए अपनी पहचान बनाई। उत्तर प्रदेश लखनऊ में जन्मे इस कलाकार कुशल टंडन को उनकी फिल्मों के साथ साथ एक मॉडल की तरह भी जाना जाता है।आपको बता दे की इस मशहूर कलाकार कुशल टंडन ने बिग बॉस 7 में भी पार्टिसिपेट किया था जिसके बाद ये और भी जादा पॉपुलर हो गए थे।
Munmun Sen 28 मार्च 1948
पश्चिम बंगाल में जन्मी इस एक्ट्रेस को मुन मुन के नाम से जाना जाता है और विशेष रूप से इन्हें हिंदी तेलुगू तमिल कन्नड़ मराठी और बंगाली फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस महान कलाकार ने अपने करियर में लगभग 60 फिल्मे और 40 टीवी शो में काम किया है।आंध्र प्रदेश राज नंदी अवार्ड को अपने नाम करने वाली इस अभिनेत्री को उनकी फिल्म सीरिनिवेला 1997 के लिए ये पुरुस्कार दिया गया था।ये पश्चिम बंगाल की एक खूबसूरत अभिनेत्री है जिनको थोड़े अजीब से नाम मुन मुन सेन के नाम से जाना जाता है।1980 की फिल्मों में ग्लेमरस अंदाजा के लिए इस अभिनेत्री को लोग पहचानते है जिन्होंने अपनी कई फिल्मों में उस ज़माने में बोल्ड सीन्स दिये है।
ये बेहतरीन फिल्मे हिंदी में ott पर देखे