School Friends Season 2:जानिए क्यों ये शो टीन ऐजर्स के लिए है परफेक्ट

School Friends Season 2 Hindi Review

School Friends Season 2 Hindi Review:स्कूल फ्रेंड्स नाम का शो एम एक्स प्लेयर पर 23 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था जिसके टोटल 19 एपिसोड थे। लोगों ने इस शो को अच्छा रेस्पोंस दिया था, जिसके बाद अब इसका सीजन 2 भी 25 सितम्बर 2024 को आचुका है।

ये शो, जैसा कि इसका नाम है स्कूल फ्रेंड्स तो स्कूल और कॉलेज वाले टीन ऐजर्स को ही पसंद आने वाला है। जिस तरह की स्टोरी इस शो की है स्कूल वाला प्यार जिसमें सिर्फ और सिर्फ आपको प्यार ही देखने को मिलने वाला है। तो ये शो उन्ही के लिए बना है जो अभी स्कूल और कॉलेज लाइफ को एन्जॉय कर रहे है। अगर आप एक मैच्योर ऑडीयंस है तो आपको इसमें मजा नहीं आने वाला है।

शो की कहानी –
इस शो की कहानी मुख्य रूप से 5 स्कूल फ्रेंड्स जो
“कुंदन लाल पुरुषोत्तम दत्त हाई स्कूल” में पढ़ रहे है,के साथ आगे बढ़ती है। जिनके बीच आपको खूब सारा मसती मजाक और रोमांस देखने को मिलेगा। इस शो का ट्रेलर 20 सितम्बर को आया था जिसमें दिखाया गया है शो की मुख्य कलाकार नविका कोटिआ जो शो में स्कूल हेड गर्ल के रोल में है

किस तरह उसके साथ उसका सह पाठी रिश्ते को शुरू करता है और इस रिश्ते को अन्जाम तक पहुंचाने के लिए वो किस किस तरह की हरकते करता है। स्कूल में एक दूसरे के साथ ईगो बेस रिलेशन और साथ ही इन पांच मेन करैक्टर्स की एक दूसरे के लिए सपोर्टिव सोच शो को काफी इंट्रेस्टिंग बनाते है।

School Friends Season 2

pic credit imdb

शो के टोटल एपिसोड –
शो की प्रोडक्शन बेहतरीन तरीके से की गयी है और कहानी को नरेट करने का तरीका भी पहले से बेस्ट है। शो हर तरह से आपको बेहतर ही लगेगा।शो के टोटल एपिसोड इस बार आपको 20 देखने होंगे कहानी के अंत तक पहुंचने के लिए।

इनकी लेंथ की बात करें तो बहुत ज्यादा नहीं है लगभग 10-20 मिनट का ही हर एपिसोड बनाया गया है। हर एपिसोड एक तरह का नया चैप्टर खोलता है। एक ही कहानी कई चैप्टर के साथ आपको दिखाई जाएगी।

इस शो को आप एक अच्छे एक्सपीरियंस के लिए देख सकते है जिसमें आपको बेहतरीन कलाकार स्तुति,अनिर्बन,रमन, डिम्पल और मुकुंद की रोचक कहानी दिखाई जाएगी।इस शो को आप एक बार में ही पूरा खत्म कर पाएंगे। शो की कहानी शुरुआत से ही ग्रिपिंग बेस बनाई गयी है स्पेशली टीन ऐजर्स के लिए।

निष्कर्ष : अगर आप 16 साल की ऑडीयंस है और आपको लव रोमांस कॉमेडी सब कुछ एक साथ देखना है तो ये शो आपके लिए है जो अमेज़न मिनी टीवी पर एक दम फ्री में अवेलेबल है।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment