Pechi:हॉरर और चुड़ैल का ऐसा हैवी डोज़,जिसके सामने कांतारा भी फीकी है

Pechi movie review in hindi

Pechi movie review in hindi:तमिल सिनेमा की ओर से एक जबरदस्त हॉरर फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम पिचि है। इसका जॉनर हॉरर है,बात करें लेंथ की तो यह 1 घंटा 50 मिनट की है।फिलहाल फिल्म को सिर्फ ‘तमिल’ लैंग्वेज में रिलीज़ किया है।

लेकिन जल्दी ही इसका हिंदी डब ‘अमेजॉन प्राइम‘ पर देखने को मिल सकेगा। फिल्म की कहानी खुखार खूनी जंगल पर बेस्ड है जहां पर 5 लोगो का ग्रुप पिकनिक मनाने जाता है ,लेकिन तभी उनके साथ ऐसी अनहोनी घटनाएं होने लगती हैं जिन्हे वे सभी एक्सपेक्ट भी नही करते।

कहानी- कांतारा जैसी मास्टर पीस फिल्मे एक के बाद एक तमिल सिनेमा की ओर से आती चली जा रही हैं।इन्ही में हालही में रिलीज़ हुई फिल्म पिचि भी है जिसमे हॉरर ऐसा जो आपके होश ही उड़ा दे।फिल्म की कहानी शुरू होती है 5 दोस्तो के ग्रुप से जो शहर से दूर जंगल में पिकनिक मनाने और चिल करने आते हैं।

जिनके नाम ‘चरन’ ‘मीना’ ‘जेरी’ ‘सेतु’ और ‘चारु’ थे।हालाकि यह जंगल आबंडेंड है जिसमे सरकार द्वारा किसी को भी आने की परमिशन नही दी जाती।फिर भी ये सभी चोरी छुपे एंट्री करते है जिसमे इनकी मदद इसी इलाके का एक लोकल आदमी ‘मारी’ करता है।

जंगल में कार और फोन के सिग्नल नही आते जिस कारण ये सभी पैदल चलना शुरू कर देते हैं।यही से इन सभी के साथ खतरनाक घटनाएं होना शुरू हो जाती है जोकि हॉलीवुड की फिल्मों जिसे अर्बन लेजेंड जैसा फील देता है।एक के बाद एक ये सभी अपनी जान गवाने लगते हैं।

जिससे देख कर असली डर का एहसास होता है। कैसे बचे हुए कुछ दोस्त उस जंगल की चुड़ैल से खुद को बचा पाते है यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जोकि एमेजॉन प्राइम और आहा ओरिजनल पर तमिल लैंग्वेज में उपलब्ध है।

Pechi movie review in hindi

PIC CREDIT X

टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है जिसे कांतारा और मंगलवारम जैसी फिल्मों से कंपेयर किया जा सकता है।जंगल में दिखाए गए सभी सीन डार्क और एडवेंचर्स है जोकि आपको डर से रूबरू करवाता है।

खामियां- फिल्म की स्टोरी काफी प्रेडिक्टिबल है जिसे अपने काफी फिल्मों में पहले ही देख रक्खा होगा। बी जी एम काफी स्ट्रॉन्ग है जो कई बार कानो को चुभता है।

फाइनल वर्डिक्ट- फिल्म आपको डर की ऐसी दुनिया से रूबरू करवाती है जिसे देख कर आप थर थर कापेंगे। हालाकि स्टोरी काफी कॉमन है लेकिन मेकर्स द्वारा जिस तरह से फिल्म का एक्जीक्यूशन किया गया है वह काबिले तारीफ है। फिल्म में किसी भी तरह का एडल्ट सीन देखने को नही मिलता जिसके कारण अप यह फिल्म फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment