shahrukh salman realme truth:हम जिस फ़िल्मी कलाकार के फैन होते है उसकी हर चीज़ को फॉलो करते है कार से लगाकर उसके फोन वो क्या खाता है क्या पहनता है। बॉलीवुड के सभी फ़िल्मी कलाकार अपने फैशन के लिए चर्चाओं में रहते है।
पर आप लोगो ने एक बात कभी नहीं सोची होगी के आपके फेवरेट एक्टर जिस मोबाइल कम्पनी का प्रचार करते है। क्या वो उस मोबाइल को चलाते भी है। बॉलीवुड के दो बड़े सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान ये दोनों ही सुपरस्टार Realme मोबाइल का एडवर्टाइज़ करते टीवी पर नज़र आते है।
पर क्या आप जानते है के असल में ये हीरो इस फोन का इस्तेमाल करते भी है या नहीं आइये जानते है अपने इस आर्टिकल में।
Realme का प्रचार में बॉलीवुड के बड़े एक्टर की भागीदारी
Realme ने 2023 में शाहरुख खान को अपना आधिकारिक तौर पर ब्रांड एंबेसडर चुना जो की था realme 11 Pro Series 5G शाहरुख खान के साथ सलमान खान को भी realme 6, 7 and 8 Series के लिये अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। Realme की भागेदारी में आयुष्मान खुर्राना और श्रद्धा कपूर भी शामिल है।
पर क्या ये सभी फ़िल्मी कलाकार Realme का मोबाइल इस्तेमाल करते है। तो इसका जवाब है “हां” ये सभी बॉलीवुड एक्टर Realme का फोन चलाते है। पर प्राइमरी तौर पर ये सभी एक्टर Apple iPhone चलाते है।
पर इस बात से Realme को कोई फर्क नहीं पड़ता क्युकी शाहरुख़ सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार ने जब से Realme का प्रचार किया है तब से Realme ने मार्केट पर और अधिक बढत बना ली।
एक एड के लिए कितने रूपये चार्ज करते है बॉलीवुड एक्टर
जॉन अबराहम –पचास लाख
शाहिद कपूर –एक करोड़ रूपये
अमिताभ बच्चन-एक करोड़ से डेढ़ करोड़ एवरेज
रणबीर कपूर- दो करोड़
अजय देवगन-तीन करोड़
ऋतिक रोशन-तीन से चार करोड़
अक्षय कुमार-पांच से छे करोड़
सलमान खान-छे से सात करोड़
शाहरुख़ खान- सात करोड़
आमिर खान-सात से नौ करोड़
Realme ने कैसे तय किया जीरो से करोड़ो का सफर
किसी भी बिज़नेस का सक्सेस मन्त्र सिर्फ एक ही है के आप सस्ते में कुछ अच्छा दें जो दूसरे के मुक़ाबले सस्ता और प्रोडक्ट कुवालटी में भी अच्छा हो।एक टाइम था जब भारत में माइक्रो मेक्स लावा का जलवा हुआ करता था।
फिर मार्केट में आया Realme, इसकी सफलता का अंदाज़ा आप ऐसे भी लगा सकते है के फिल्पकार्ट के अपने बिग बिलियन डेज के ऑफर में Realme के 15 लाख फोन बेच दिये।
रियल मी ओप्पो मोबाइल का ही एक सब ब्रांड था स्काई ली ने ओप्पो मोबाइल से अलग होकर 2018 में Realme नाम की अपनी एक अलग कम्पनी की घोषणा कर दी इनका मकसद अब सिर्फ यही था के अलग-अलग देशो में कम कीमत में अच्छा फीचर दिया जाये जिससे की एक आम इंसान इसे आसानी से खरीद सके।
2018 में स्काई ली ने अपना पहला मोबाइल फोन भारत में लांच किया था। लांच होते ही ये फोन चार लाख से ज्यादा बिका। इतनी बिक्री देख कर Realme ने अपना दूसरा मोबाइल लांच किया और लांचिंग के बस 5 मिनट के अंदर इसने 2 लाख से ज्यादा की सेल कर दी।
xiaomi मोबाइल के कान खड़े होगये ये देख कर क्युकी इससे पहले भारत की मोबाइल मार्केट पर सिर्फ xiaomi का ही कब्ज़ा था। अब रियल मी मोबाइल मार्केट के अंदर तेज़ी के साथ अपने पैर जमा चुका था।
भारत से अपनी शुरवात करने वाला ये फोन चाइना ,मलेशिया,सिंगापुर,म्यांमार, वियतनाम, फिलीपींस, इजिप्ट, फ्रांस और इटली में भी अपनी बढ़त बनाये हुए है।