Subrahmanyaa:”अदवै शंकर की पहली झलक”और इनकी रोमांचक यात्रा

Subrahmanyaa Glimpse Breckdwon

Subrahmanyaa Glimpse Breckdwon:फिल्म के टीजर में स्क्रीन पर हमे चंदा मामा दूर के दिखाए देते है। चंदा मामा से कैमरा बैक होता है और बैक होते ही घना जंगल दिखाई देता है। इस जंगल में एक गहरा कुवा है।

जिसमे होते है ढेर सारे साप जिसे देख कर ऐसा लगता है के ये किसी चीज़ की रक्षा कर रहे है। और जिस चीज़ की ये साप रक्षा कर रहे है वो एक पत्थर की वेदिका जैसी दिखाई पड़ रही है जिसके नीचे हमें कुछ चमकता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये वेदिका वाले सीन में जो वीएफएक्स का इस्तमाल किया गया है वो काफी दमदार दिखाई पड़ रहा है। तभी एका एक अचानक से कुवे में एक रस्सी लटकती हुई दिखाई पड़ती है। और उस रस्सी से उतरता है एक अनजान शक्श।

जिसे देख कर ऐसा लग रहा है के वो इस वेदिका के निचे छिपी हुई किसी प्रकार की चमत्कारी किताब को हासिल करने आया है। इस पुस्तक के ऊपर हमें भगवान कार्तिके के शस्त्र देखने को मिलता है।

इसके बाद ये इंसान अपने हाथ में थमी मशाल का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करके इस मशाल को कुवे में फेक देता है। और वहां से भागने लगता है पर कुवे के सभी सांप इसका पीछा करने लग जाते है।

ये इंसान भाग ही रहा होता है के अचानक से इसकी नज़र इंसान जैसे दिखाई दे रहे दो बंदरो पर पढ़ती है। तब हमें एक फिल्म की याद आती है बताइये कौन ? अरे वही अपनी “आदिपुरष।

इन दोनों बंदरो के गले में सोने की चैन पड़ी हुई है। वो इंसान भागते-भागते एक मंदिर के पास पहुँचता है। और तभी उस मंदिर के ऊपर हमें भगवान श्री राम के दर्शन होते है। बस यही पर ये गिलिम्प्स खत्म हो जाती है।

श्री रवि शंकर जिनको हमने साऊथ की बहुत सी फिल्मो में एक्टिंग करते हुए देखा है। रवि एक अच्छे कलाकार होने के साथ ही अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी है।रवि शंकर इस फिल्म से अपने बेटे अदवै शंकर को ला रहे है।

श्री रवि शंकर ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है। रवि बसरूर ने इस फिल्म में बीजीएम दिया है। जो की अपने बीजीएम से ग्लिम्प्स में जान फूकते नज़र आये है।

फ़िल्म का पहला ग्लिम्प्स देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है के ये फिल्म कार्तिके के जैसी ही होने वाली है। फिल्म का टाइटल भी एक जैसा है क्युकी सुब्रह्मण्या (Subrahmanyaa) जो की भगवान कार्तिके ही है ।

अगर इसके पॉजिपॉज़िटिव चीज़ो की बात की जाये तो VFX CGI सिनेमाटोग्राफी,कलर ग्रेडिंग,कॉन्सेप्ट को अच्छे से किया गया है। अगर वही दूसरी तरफ इसके निगेटिव की बात की जाये तो अदवै शंकर के चेहरे पर एडवेंचर (साहसिक )वाली फीलिंग नहीं दिखाई दे रही है।शायद अभी ये नए एक्टर है तो परफॉर्मेंस में कही कुछ कमी रह गयी होगी।

अगर इस फिल्म का बजट कम हुआ तो ठीक है अगर जादा हुआ और फिल्म में VFX ठीक ढंग से नहीं दिखाए गए तो फिल्म का मज़ाक भी बन सकता है। ये फिल्म हमें 2025 में देखने को मिलेगी कौन से महीने में आती है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

READ MORE

noroi the curse:दुनिया की डरावनी फिल्मो में से एक “अंडर रेटेड फिल्म” यूट्यूब पर फ्री में देखे

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment