Sideways:मूड चाहे जैसा हो पर “ये फिल्म आपका साथी बनेगी..

Sideways: A film for every mood

Sideways: A film for every mood:अलेक्जेन्डर पेने के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म जिसको 12 अक्टूबर 2004 में रिलीज किया गया था र्क ऐसी फ़िल्म है जो आपको हाईली रिकमेंड की जाती है।

आज ओस आर्टिकल में हम आपको इस फ़िल्म से जुड़ी सारी जानकारी देंगे के आपको ये फ़िल्म क्यों देखनी चाहिये और किस प्रकार फ़िल्म आपको खुद से कनेक्ट करेगी अगर आपको थोड़ा सा इमोशनल टच वाली फ़िल्में देखना पसंद है।

फ़िल्म की कास्ट –
कलाकार –

पॉल गीमेटी – माइल्स
थॉमस हेडन चर्च – जैक
वर्जिनिआ मैडसन – माया
सेंडरा ओह – स्टेफनी
मेरी लुईस बर्क – माइल्स की माँ
जेसीका – विक्टोरिया
मिसी डोती – केमि
इमसी गेनी – केमि के पिता
फ़िल्म के निर्देशक – एलेजेंडर पायले
लेखक – जिम टायलर

क्यों आपको ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए जीवन के हर मोड पर –

दो दोस्तों के एक रोचक सफर के द्वारा फ़िल्म में उन पहलुओं को दिखाया गया है कि किस प्रकार हमे अपनी लाइफ को खुद के ही कंट्रोल में रखना चाहिए चाहे जम किसी भी मोड से गुजर रहे हों।

कहानी की शुरुआत दो दोस्तों की एक बैचलर ट्रिप से होती है जिसमें से एक बहुत जल्द शादी करने वाला है लेकिन दूसरा अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों में है।

फ़िल्म में आपको दोनों दोस्त वाइन के बारे में अपने थॉट्स को सजेस्ट करते हुए दिखेंगे किस प्रकार वाइन एक समय में हमारी लाइफ को एक अलग वे में ले जाती है तो ठीक दूसरे मोमेंट ने कुछ और होती है हमारी जिंदगी।

दोनों इस सफर को अपने मस्ती के दिनों की तरह एन्जॉय करते है जिसे देख कर आपको भी अपनी जिंदगी को एन्जॉय करने की सीख मिलेगी।

यही वजह है कि आपको साइडवेज नाम की ये फ़िल्म लाइफ में किसी भी समय देखने की सलाह दी जाती है चाहे आप किसी भी मोड से गुजर रहे हों ये फ़िल्म आपके लिए एक अच्छा दोस्त ही साबित होगी।

थोड़ी स्लो स्टोरी लेकिन करैक्टर वाइज है बेस्ट, एक मोरल वाली फ़िल्म –

इस फ़िल्म में आपको कहानी तो थोड़ी धीरे धीरे आगे बढ़ती हुई दिखेगी लेकिन करैक्टर्स का रिप्रेजेन्टेशन बेस्ट है जिस तरह कहानी को दिखाने की कोशिश की गयी है एक इमोशनल वे के साथ साथ रोमांचक तेइके से वाकई काबिले तारीफ है ये फ़िल्म।

फ़िल्म के डायलॉग भी बेस्ट तरीके से लिखें गए है और जिस तरह इफेक्टिव तरीके से इन्हें बोला गया है वो भी बेस्ट है।बहुत ही अच्छी कहानी है एक बार आपको ज़रूर देखनी चाहिए ये फ़िल्म।

सबके लिए नहीं बनी है ये फ़िल्म –

ये फ़िल्म सभी लोगों के लिए नहीं बनी है स्पेशली वो लोग जो एक्शन मार काट या फिर आजकल की टेक्निकल फ़िल्में जैसे मार्वल डी एस आदि।

ये फ़िल्म उनके लिए बनी है जो लोग इमोशनल कहानियों में इंट्रेस्टेड रखते है मिर्च मसाले के साथ साथ अच्छे मोरल वाली फ़िल्में देखने वालों को ये फ़िल्म बहुत पसंद आयेगी और करैक्टर्स से रिलेट भी हों पाएंगे।

फ़िल्म आपको पूरी तरह से मेच्योरिटी वाली फीलिंग देगी जिसे देख कर आप खुद को बड़ा फील करेंगे। फ़िल्म में दोनों दोस्तों के बीच जिस तरह की कन्वर्सेशन होती है आपको पूरी तेह से हिट करने वाली है।

एक अच्छी फ़िल्म है लाइफ में पॉजिटिव वाइब्स के लिए आपको ये फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए जो आपको कॉमेडी रोमांस और ड्रामा का अच्छा मेल महसूस होगी।इस फ़िल्म को IMDB रेटिंग्स 10 में से 8 पॉइंट्स की है।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts