“4.5/5 स्टार्स” सिनेमैटिक पावरहाउस!

"4.5/5 स्टार्स" सिनेमैटिक पावरहाउस!

the buckingham murder early review:द बकिंघम मर्डर के शुरुआती रिव्यू आना शुरू हो चुके है। और इसे शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक्स पर समीक्षकों के द्वारा अच्छे रिव्यु “दिए जा रहे है.

एक्स पर कुछ लोग इसे “सिनेमैटिक पावरहाउस” बता रहे है ,तो कुछ हंसल मेहता का शुक्रिया भी कर रहे,इस तरह की क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म बनाने के लिए। ये फिल्म 13 सितम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जा रही है। हमारे टीम ने इसके स्पेशल प्रीमीयर को देख लिया है कैसी है फिल्म की कहानी आइये जानते है। द बकिंघम मर्डर में करीना कपूर ने पुलिस वाली का रोल प्ले किया है।

फिल्म की स्टोरी पूरी तरह से ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है बहुत से ट्विस्ट और टर्न कहानी के हमें “शॉक” करने वाले है। (जसप्रीत भामरा) करीना नेइन्वेस्टीगेशन ऑफिसर है फिल्म की सिनेमाटोग्राफी ,प्रोडक्शन वैलु,डायरेक्शन,स्क्रीन प्ले सब कुछ अद्भुत है।

The Buckingham Murder Early Review

pic credit imdb

अगर आपको यह फिल्म पसंद आएगी तो वो फिल्म के ट्विस्ट और टर्न नहीं है बल्कि करीना की परफॉर्मेंस की वजह होगी। रणवीर बरार ने भी अपनी प्रतिभा का अच्छे से प्रदर्शन किया है। सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने प्रदर्शन से जान डाल दी है जिससे फिल्म का हर एक सीन यादगार बन गया है।करीना की ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश में एक साथ चलती है।

जिस तरह से फिल्म की अज़ीम अरोरा ने स्क्रिप्ट लिखी है उसे उतने ही अच्छे ढंग से हंसल मेहता ने स्क्रीन पर प्रस्तुत किया है। अमितेष मुखर्जी ने फिल्म की एडिटिंग क्रिस्प और शार्प की है। ये था फिल्म का अर्ली रिव्यु ! हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से चार स्टार दिए जाते है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment