CTRL:अनन्या पांडे की थ्रिलर फिल्म “Netflix” ओटीटी रिलीज डेट

Ananya Pandey upcoming movie ctrl on Netflix

Ananya Pandey upcoming movie ctrl on Netflix:अनन्य पांडे हाल ही में आए उनकी वेब सीरीज कॉल मी बे के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं सीरीज की कहानी की बात करें तो वे अपने अस्तित्व को तलाश करते हुए दिखाई देती हैं क्यूकी घरवाले उन्हे घर से निकाल देते है।

हालांकि यह वेब सीरीज दर्शकों के दिलों में कुछ ज्यादा अपनी छाप छोड़ जाने में कामयाब नहीं हुई है, लेकिन हम आपको बता दें जल्दी ही अनन्या की एक नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम सी.टी.अर.एल है

और मजे की बात तो यह है कि कॉल मी बे के दोनों लीड रोल एक्टर्स इसमें भी नजर आने वाले हैं जोकि अनन्या और विहान सामत हैं।हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में विहान ने अनन्या को काफी मेच्योर एक्ट्रेस बताया और जमकर तारीफ की।

क्या है सी.टी.आर.एल की कहानी- उनकी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर विक्रम आदित्य मोटवानी है जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में बहुत सारी हिट फिल्में बनाई है जिनमे: भावेश जोशी सुपर हीरो, लूटेरा और उड़ान जैसी सफल फिल्में शामिल है।इनके डायरेक्शन में बनी उनकी आने वाली अगली फिल्म सीटीआरएल है जिसकी कहानी थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है।

सेट पर अनन्या का चुलबुला अनदाज़- फिल्म के लीड रोल विहान ने यह भी खुलासा किया की कॉल मी बे और सीटीआरएल दोनों अलग-अलग तरह की फिल्में हैं और इत्तेफाक से हमें दूसरी बार एक साथ काम करने का मौका मिल रहा है, उन्होंने कहा कॉल में बे को करने के बाद अनन्या इस रोल के लिए पहले ही प्रिपेयर हो चुकी थी उन्हें पहले ही यह आशंका थी कि इस फिल्म के लिए उन्हें एक्स्ट्रा एफर्ट देना होगा।

विक्रमादित्य के साथ काम करने का अनुभव-फिल्म के एक्टर विहान ने एक इंटरव्यू में बताया की शुरू से ही वे विक्रमादित्य सर के निर्देशन मैं बनी फिल्मों के फैन रहे हैं जिस तरह विक्रम अपने कलाकारों को आजादी देते हैं और बाकी डायरेक्टर्स की तरह बिना कड़ा रूख अपनाए अपने सहयोगी एक्टर्स को इंपेशेंट नहीं होने देते यह भी उनकी एक प्रतिभा है।

सीटी.आर.एल ओटीटी रिलीज़ डेट- थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी हुई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म आपको 4 अक्टूबर से देखने को मिलेगी।


अगर बात करें इसके ट्रेलर की तो मैं आपको बता दूं अभी तक नेटफ्लिक्स द्वारा इस फिल्म का कोई भी ऑफिशल ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है।

read more

“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में


Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया

Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी

B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”

“4.5/5 स्टार्स” सिनेमैटिक पावरहाउस!

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment