एक रहस्यमयी द्वीप, जहाँ जाने वाला हर टूरिस्ट करता है वारिस होने का दावा , लेकिन सामने आती है कुछ और हकीकत
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 20 सितम्बर 2024 को एक वेब सीरीज आने वाली है जिसका ट्रेलर हम सबके बीच आचुका है। इस ट्रेलर के आते ही लोगों में इस सीरीज को देखने की उत्सुकता जाग गयी है और रिलीज का इंतजार करना एक मुश्किल काम हो गया है।
इस सीरीज की कहानी आपको तेलुगु लैंग्वेज में देखने को मिलेगी लेकिन इसका स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार है जिसपर आपको ये हिंदी तमिल मलयालम इंग्लिश सभी भाषाओं में देखने को मिल जाएगी।
ये एक रहस्यमयी थ्रीलिंग कहानी के साथ आगे बढ़ता हुआ शो है, जिस तरह इसके ट्रेलर को दिखाया गया है उससे पता चलता है कि इस सीरीज में आपको एक आइलैंड की अपनी अनोखी हैरान करने वाली दुनिया दिखाई जायगी जो खूब सारे रहस्य से भरी हुई एक अलग लेवल का डर वहां आये टूरिस्ट के दिलों में पैदा करने वाली है।
क्या होगी कहानी?
इस शो की कहानी एक आइलैंड से शुरू होती है जिस पूरे आइलैंड का मालिक डॉक्टर विश्वास होता है उस आइलैंड की हर छोटी बड़ी या फिर जो भी रहस्यमयी घटनाएं होती है उन सबके पीछे कौन जिम्मेदार है इस पर ही शो की कहानी बनाई गयी है।ये आइलैंड निकोबार में स्थित है
और इसपर होने वाले सारे क्रियाकलाप एक सोची समझी साजिश की तरह प्रतीत हो रहे है।जो भी इस आइलैंड पर आता है वो एक तरह के जाल में फंसता हुआ नज़र आएगा आपको।डॉक्टर विश्वास जो आइलैंड का मालिक है पहले लोगों को अपने आइलैंड पर आमंत्रित करता है
उस आइलैंड पर अपना हिस्सा लेने के लिए और लोग आकर्षित होकर आइलैंड पर जाते भी है लेकिन वहां जाने के बाद जिस तरह की अजीबो गरीब घटनाये होती है वो कहानी को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाती है। इस शो में आपको खूब सारे मर्डर देखने को मिलेंगे जिसके लिए कई सस्पेक्ट्स भी होंगे जो आपके दिमाग को घुमा कर रख देंगे।
टाइटल से पूरी तरह जुड़ी हुई है शो की कहानी –
शो की कहानी शो के टाइटल से पूरी तरह से जुड़ी हुई है जिस तरह का इसका टाइटल है द मिस्ट्री ऑफ मोक्ष आइलैंड, ठीक वैसी ही शो की कहानी आगे बढ़ती है इस मोक्ष नाम के आइलैंड पर जो भी आता है वो एक तरह से मोक्ष को ही प्राप्त हो जाता है कुछ इसी तरह की कहानी आपको शो में दिखाई जाएगी जो इसी महीने आपको देखने को मिल जायेगा।
कितने एपिसोड होंगे इस शो के?
इस मिस्टीरियस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसके 8 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम है 40-45 मिनट।शो का प्रोडक्शन किया गया है 14 रील्स एंटरटेनमेंट के द्वारा और फ़िल्म की शूटिंग भारत में ही गोवा में की गयी है।
read more
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”