Pushpa 2 digital Rights Sold :पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसके लिए फैन्स को बेसबरी से इंतज़ार है 6 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।अल्लू अर्जुन की ये आने वाली फिल्म साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा का सीक्वेल पार्ट होने वाला है।
इस फिल्म में आपको सुकुमारन का डायरेक्शन देखने को मिलेगा जिसकी वजह से ये फिल्म बेस्ट फिल्म्स की केटेगरी में आने वाली है।फिल्म का बज्ज लोगों के बीच हाई लेवल का बना हुआ है और फिल्म को लेकर रोज़ नई नई अपडेट भी आती रहती है। फिल्म का बजट बहुत हाई है जिसे 500 करोड़ में बनाया जा रहा है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे के पुष्पा 2 द रूल ने अपनी रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है सिर्फ फिल्म के डिजिटल राइट्स को सोल्ड कर के और किस ott प्लेटफार्म पर आपको अल्लू अर्जुन की ये फिल्म देखने को मिलेगी।
रिलीज से पहले ही फिल्म ने आधा बजट किया कवर –
ये फिल्म अपने पहले पार्ट की तरह एक बड़ी हिट साबित होने वाली है। जिस तरह Pushpa The Rise ने बॉक्सऑफिस पर 320 करोड़ का कारोबार किया था और साल की बहुत बड़ी हिट फिल्म थी उसी तरह इसका सीक्वेल pushpa the rule भी बड़ी हिट फिल्म होने वाली है यहां जानते है कैसे?
फिल्म ने अभी रिलीज से पहले ही अपने आधे बजट को कवर कर लिया है। आपको बता दें पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इस फिल्म के अभी सिर्फ डिजिटल राइट्स ही बिके है जिससे फिल्म का आधा बजट तो मेकर्स के हाथ आचुका है और बाकी बचा हुआ भी रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग से आने वाला है तो ये बात जाहिर है कि फिल्म पूरी तरह से प्रॉफिट में जाएगी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।
किस ott प्लेटफार्म ने खरीदे फिल्म के राइट्स?

अल्लू अर्जुन की इस अपकमिंग फिल्म को अच्छे खासे प्राइस में खरीदा गया है। दिसंबर में ये फिल्म थिएटर्स में धूम मचाने वाली है और उसके बाद फिल्म को ott प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया जायेगा। जिस ott प्लेटफार्म पर ये फिल्म देखने को मिलेगी वो नेटफ्लिक्स का प्लेटफार्म है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को 275 करोड़ में खरीद लिया है अब ये फिल्म आपको थिएटर्स रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म को माइथरी मूवीज मेकर्स के द्वारा बनाया गया है फिल्म की रिलीज डेट अब पोस्टपॉन्ड कर दी गयी है पहले ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को आने वाली थी लेकिन अल्लू के बियर्ड लुक के कारण फिल्म को पोस्टपोंड कर दिया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी न हो पाने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था।
क्यों pushpa की शूटग हुई लेट, क्या थी वजह जो फिल्म अगस्त में रिलीज न होकर दिसंबर तक पोस्टपोंड कर दी गयी है।इसपर आपको हमारी साइट पर पूरा आर्टिकल मिल जायेगा। Pushpa 2 Shocking Update यहां क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते है।
फिल्म में आपको अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना के साथ फहद फासिल, श्रीतेज, विजय सेतुपति, अनासुआ भारद्वाज, प्रियमणि, प्रकाश राज, धनंजय, जगपथी बाबू आदि देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े
आपका अपना जाकिर शो हुआ फ्लॉप 6 ऐसी वजह जिसके चलते शो करना होगा बंद