आपका अपना जाकिर शो हुआ फ्लॉप 6 ऐसी वजह जिसके चलते शो करना होगा बंद

6 reason why apka apna zakir show flops

6 reason why apka apna zakir show flops:लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान 10 अगस्त को सोनी एंटरटेनमेंट पर लेकर आए थे अपना शो, आपका अपना जाकिर जिसे बहुत जल्द बंद किया जा रहा है।

फैंस को इस शो से काफी उम्मीद थी पर शो की टीआरपी कम होने की वजह से ये शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है इसके अलावा भी कुछ वजह रही जिसके चलते ये शो दर्शकों पर जादू नहीं चला पाया आईये जानते हैं क्या रही शो फ्लॉप होने की वजह

1- शो की टीआरपी डाउन होना – दोस्तो शो का प्रीमियर 10 अगस्त को हुआ था प्रीमियर देख कर लगा था ये शो कपिल शर्मा को टक्कर देगा।पर एक दो एपिसोड के बाद शो फीका सा लगने लगा और बताया जा रहा है शो के दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा टीआरपी कम रही जिसके चलते मेकर्स ने ये फैसला ले लिया है कि ये शो बंद कर दिया जाएगा।

2- फैन्स को कनेक्ट ना कर पाना – बताया जा रहा है कि शो मे सिर्फ बडे सेलिब्रिटीज ही आ रहे थे इसके अलावा और कुछ भी ऐसा कंटेंट दिखाई नहीं दे रहा था जिससे प्रशंसक एंटरटेन हो सके हालांकि 1 महीने के अंदर काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज आए हैं जैसे- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, राघव जुयाल ,सरवरी वाग, श्वेता तिवारी , करण जौहर, जॉन अब्राहम,विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू नज़र आ चुके हैं , उसके बावजूद भी दर्शकों को कुछ दिलचस्प नहीं लग रहा था और शो की टीआरपी कम होती जा रही थी।

3- शो का नाम – मिड डे में दीये गए इंटरव्यू में जाकिर ने कहा कि वे इस शो का नाम आपका अपना जाकिर नहीं रखना चाहते थे उनके मन में और भी कई अच्छे नाम थे जो उन्होंने मेकर्स को सजेस्ट किए थे पर मेकर्स ने बोला कि यही नाम अच्छा है और शो का नाम आपका अपना जाकिर ही रहेगा।

4- स्टैंड अप कॉमेडी मैं और टीवी पर कॉमेडी में अंतर- दर्शकों को एक वजह शो के फ्लॉप होने की यह भी लग रही है कि जाकिर खान ने अभी तक स्टैंड अप कॉमेडी की है अब टीवी पर कॉमेडी करना और स्टैंड अप कॉमेडी करने में काफी अंतर होता है हो सकता है कि वह इस अंतर में एडजस्ट ना कर पाए हो हालांकि वह एक जबरदस्त कॉमेडियन है और बहुत से लोगो को ये शो पसंद भी आ रहा था।

5- शो में दो होस्ट का होना – शो में रित्विक धनजानी को एक होस्ट के रूप में डाला गया है हलांकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि जाकिर खान खुद आपका अपना जाकिर शो के होस्ट हैं।

6- कपिल शर्मा से कंपैरिजन – ये शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा था जब शो के आने की खबरें आईं तो लोगों ने इस शो को कपिल शर्मा के शो का रिप्लेसमेंट बताया था यह शो कपिल शर्मा के शो से काफी मैच करता था आपका अपना जाकिर शो में भी कपिल शर्मा के शो की तरह सेलिब्रिटीज आते थे प्रशंसक ने इसे कपिल शर्मा के शो से कंपेयर किया हालांकि अगर इसे थोड़ा और समय मिलता तो शायद यह शो में दर्शकों के दिलों पर राज कर पाता।

ये भी पढ़े

शाहरुख़ खान आमिर खान सलमान खान इन सबसे महंगा है साऊथ का ये एक्टर

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment