दिल मद्रासी हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट (Dil Madarasi Hindi Dubbed OTT Release Date)

Dil Madarasi Hindi Dubbed OTT Release Date

सलमान के साथ सिकंदर और आमिर खान के साथ गजनी बनाने वाले निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है, जिसे तमिल में मदरासी और हिंदी में दिल मदरासी का नाम दिया गया है। इस हफ्ते रिलीज़ हुई द कंजरिंग बैंगल फाइल और टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज़ की वजह से हिंदी बेल्ट में इस फिल्म को शो बहुत ज़्यादा न मिल सके।

पर एक बात की तो तारीफ करनी होगी कि इसकी हिंदी डबिंग अच्छे से की गई है। यह डबिंग बिल्कुल रजनीकांत की कुली फिल्म के हिंदी डबिंग जैसी ही है। उत्तर भारत में हिंदी डब्ड वर्जन का थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन कर्मिक फिल्म्स (Karmic Films) द्वारा किया गया है। बहुत से लोगों को अभी से दिल मदरासी ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है। आइए जानते हैं कि इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाना है, हिंदी डबिंग के साथ।

दिल मद्रासी हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज़ डेट

भारत में सभी बड़ी फिल्मों के राइट्स या तो नेटफ्लिक्स के पास जाते हैं या फिर प्राइम वीडियो के पास। दिल मदरासी फिल्म के राइट्स की बात करें तो यह प्राइम वीडियो द्वारा खरीदे गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राइम वीडियो ने इसके राइट्स को पूरे 60 करोड़ का भुगतान करके लिया है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें हिंदी डबिंग के राइट्स भी शामिल हैं। सैटलाइट राइट्स जी तमिल के पास पहुँचे हैं।

Dil Madarasi Hindi Dubbed Ott Release Date
Pic Credit Prime Video

पैन इंडिया रिलीज़ होने के कारण इसकी चर्चा चारों ओर हो रही थी। अब आते हैं मुद्दे पर कि संभवतः ये फिल्म कब तक प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती नज़र आएगी। इसे 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। इस हिसाब से साउथ भाषा में इसे 3 अक्टूबर को रिलीज़ किया जा सकता है, क्योंकि 3 अक्टूबर 2025 तक यह अपने चार हफ्ते पूरे कर लेगी। अगर हिंदी डबिंग की बात करें तो इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ के आठ हफ्तों के बाद ही रिलीज़ किया जाएगा, जो कि बनता है 31 अक्टूबर 2025 को। तो संभवतः हिंदी डबिंग रिलीज़ 31 अक्टूबर को की जा सकती है।

नोट: यह मात्र एक संभावना है। अभी तक प्राइम वीडियो की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

कहानी

फिल्म की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है कि तमिल में कुछ अवैध हथियार दूसरे स्टेट से आ रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए तमिल पुलिस स्ट्रैटेजी बनाती है। इन अवैध हथियारों को लाने वाला विद्युत जामवाल है। कहानी सिवाकार्तिकेयन (रघु) नाम के लड़के के इर्द-गिर्द चलती है। इनके अतीत में कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके कारण रघु के दिमाग में कुछ समस्या है। अतीत में ही इन्हें प्यार भी होता है।

रघु अपनी ज़िंदगी में किन कामों का नज़म दे रहा है, इसका सीक्रेट मिशन क्या है, इसके अतीत की ज़िंदगी में ऐसा क्या हुआ था जिसका सदमा अभी तक इसके दिमाग पर है, ये जानने के लिए तो आपको फिल्म ही देखनी होगी।एक्शन फिल्म होने के बावजूद ऐसा लगता है कि प्यार-मोहब्बत डालकर फिल्म की लंबाई बढ़ाई गई है, जिसे अगर न भी डाला जाता तो चलता। रघु का किरदार भावनात्मक रूप से जोड़ता है।

बस कमज़ोर कड़ी फिल्म की लंबाई है, जो कुछ ज़्यादा ही लंबी कर दी गई है। सीक्रेट मिशन के साथ जिस तरह से रघु का अतीत और प्यार दिखाया गया है, वह मज़ेदार है। बस लंबाई अगर थोड़ी कम होती तो ये मज़ा दुगना हो जाता। विद्युत जामवाल का किरदार प्रभावशाली है। क्लाइमेक्स के एक्शन सीन शानदार हैं। पहले हिस्से में इतने गानों का फिल्म में दिखाने का कोई तुक नहीं बनता, पर शायद यह तमिल दर्शकों के लिए रखे गए होंगे। एक बार ये फिल्म देख सकते हैं।

READ MORE

डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) ओटीटी हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट

कुली हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़ (Coolie Hindi Dubbed OTT Release)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts