डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) ओटीटी हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट

Detective Ujjwalan OTT Hindi Dubbed

Detective Ujjwalan OTT Hindi Dubbed:डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) निर्देशक इंद्रनील गोपीकृष्णन और राहुल जी की मलयालम फिल्म है। दो घंटे चार मिनट की यह फिल्म 23 मई 2025 को मलयालम भाषा में रिलीज़ की गई थी, जिसके मुख्य कलाकारों में थे ध्यान श्रीनिवासन, सिजू विल्सन, रोनी डेविड राज। 2.5-3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4-5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

हिंदी बेल्ट में मलयालम फिल्में जैसे मंजुम्मेल बॉयज़, प्रेमालु, द गोट लाइफ, ममूटी की ब्रमायुगम जैसी फिल्मों ने हिंदी दर्शकों में मलयालम फिल्मों के प्रति उत्साह पैदा किया। यही वजह है कि अब मलयालम फिल्मों की ओटीटी रिलीज़ हिंदी डबिंग के साथ की जाती है। डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) की हिंदी ओटीटी रिलीज़ डेट सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कब और कहाँ, किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ डिटेक्टिव उज्ज्वलन।

डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) ओटीटी हिंदी डब्ड रिलीज़ डेट

Detective Ujjwalan Ott Hindi Dubbed

वीकेंड सिनेमैटिक यूनिवर्स (WCU) का दूसरा हिस्सा डिटेक्टिव उज्ज्वलन मलयालम भाषा की मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म है। ध्यान श्रीनिवासन (उज्ज्वलन के रूप में), सिजू विल्सन (SI सचिन के रूप में), रोनी डेविड राज, कोट्टायम नज़ीर जैसे शानदार कलाकारों के साथ इस फिल्म को IMDB पर रेटिंग 6.2/10 है। सिनेमा रन के बाद इसे पहले से ही नेटफ्लिक्स पर मलयालम भाषा में रिलीज़ कर दिया गया था।

अब, 12 सितंबर 2025 से Lionsgate Play पर उपलब्ध होने जा रही है, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ ही हिंदी डब वर्जन भी शामिल किया गया है। जिन दर्शकों को डिटेक्टिव उज्ज्वलन की कहानी को हिंदी में देखने का इंतज़ार था, अब उनका इंतज़ार खत्म होने वाला है और यह फिल्म Lionsgate Play पर स्ट्रीम होती दिखेगी।

डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) कहानी

वो हिंदी दर्शक जिन्हें सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को देखने का शौक है, उन्हें मलयालम सिनेमा से कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा रहती है। मिस्ट्री थ्रिलर मलयालम फिल्मों की गुत्थी को सुलझाने के लिए बादाम खाने की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसी ही कुछ कहानी है डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) की, जहाँ एक सीरियल मर्डर मिस्ट्री के केस को सुलझाना है। साथ ही हमारे हीरो की एक समस्या यह है कि इसे अंधेरे से डर लगता है।

प्लाचिक्कावु गांव की कहानी है, जहाँ सभी लोग आपस में मिलजुल कर शांति से रहते हैं। गांव में ही रहने वाला लड़का, जिसका नाम है उज्ज्वलन, ये एक तेज़ दिमाग का जासूस है जो गांव में हो रहे छोटे-छोटे केस को सुलझाता है। कंप्यूटर से तेज़ दिमाग वाले डिटेक्टिव उज्ज्वलन को फीस के रूप में सिर्फ इज्जत चाहिए। गांव में होता है एक खून। अब यह खून किसने किया है और क्यों, इसी की पहचान डिटेक्टिव उज्ज्वलन (Detective Ujjwalan) करता है।

READ MORE

कुली हिंदी डब्ड ओटीटी रिलीज़ (Coolie Hindi Dubbed OTT Release)

Little Hearts OTT Release: लिटिल हार्ट्स की थिएट्रिकल रिलीज और सफलता

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts