Arshada warsi’s family,age,net worth and filmy career: मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस से सरकिट का खिताब लेने वाले अरशद वारसी एक भारतीय अभिनेता और कोरियोग्राफर भी है,अरशद वारसी अपनी कॉमेडी के लिए भी जाने जाते हैं
कई फिल्मों में अरशद वारसी ने कॉमेडी रोल किया जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया।अरशद वारसी का बचपन बहुत स्ट्रगल करता हुआ गुजरा और अपनी मेहनत से आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
अरशद वारसी परिवार, उम्र, शिक्षा
अरशद वारसी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 19 अप्रैल 1961 में मुंबई में हुआ था इनका पूरा नाम अरशद हुसैन वारसी है इनकी उम्र 63 साल है इनके पिता का नाम अहमद अली खान था।
अरशद वारसी प्रति फिल्म 4-5 करोड़ लेते हैं और उनकी नेट वर्थ की बात करें तो लगभग 320 करोड़ है। बात करे इनकी शिक्षा की तो इन्होंने ज़्यादा समय हॉस्टल में बिताया है
और अपनी प्राथमिक शिक्षा नासिक के एक स्कूल से प्राप्त की है और यही नहीं वह अपने स्कूल में नेशनल लेवल के जिम्नास्ट भी रह चुके हैं पर बचपन में ही माता-पिता के गुजरने की वजह से यह अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू नहीं कर पाए।
बात करे इनकी शादीशुदा जिंदगी की तो अरशद वारसी की पत्नी का नाम मारिया गोरेटी है
अरशद और मारिया की मुलाकात एक कॉलेज में हुई जहां अरशद को मुख्य अतिथि के रूप में
आमंत्रित किया गया था और उसके बाद इनकी पत्नी मारिया ने अरशद का डांस ग्रुप ज्वाइन करा उसके बाद दोनों में प्यार हुआ और 1999 में दोनों ने शादी कर ली।अरशद वारसी का एक बेटा और बेटी है बेटे का नाम जेके वारसी और बेटी का नाम जेने वारसी है।
अपने बचपन में पिए थे कड़वे घूंट
अरशद वारसी ने अपने बचपन में एक ऐसे दौर का सामना किया जहां अच्छे, अच्छे हार मान जाते हैं। पर अरशद ने उस समय बहुत हिम्मत से काम लिया।जब ये 17 साल के थे तब इनके माता पिता की मौत हो गई थी
तो अपने भाई के साथ अरशद एक किराय के घर में रहते थे पर माता पिता की मृत्यु के बाद मकान मालिक ने घर खाली करवा लिया और फिर इन्हें एक छोटे से कमरे में रहना पड़ा।
यहीं नहीं अपना पेट पालने के लिए अरशद ने सेल्स मैन का भी काम किया, वे घर-घर जा कर कॉस्मेटिक उत्पाद बेचते थे उसके बाद उन्होंने फोटो लैब में भी काम किया फिर धीरे-धीरे इनकी दिलचस्पी डांस की तरफ बढ़ने लगी
तो यह मुंबई के अकबर सामी डांस ग्रुप का हिस्सा बन गए और फिर इनके कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत हुई। इन्होंने महेश भट्ट के साथ ठिकाना और काश जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का भी काम किया
उसके बाद अरशद को फिल्मो में कोरियोग्राफी करने का भी मौका मिला 1993 में आई फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा में टाइटल सॉन्ग को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।
और फिर बचपन की जद्दो जहेद काम आई और यह फिल्मों में एक्टर के रूप में काम करने लगे और आज अरशद वारसी को पूरा बॉलीवुड जानता है।
फिल्मी करियर
साल 1995 में अमिताभ बच्चन ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था जिसका नाम ए.बी.सी.एल. था, और वह अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म तेरे मेरे सपने बनाने जा रहे थे तभी जया बच्चन ने अरशद वारसी को
कॉल किया और फिल्म ऑफर की उस समय वह कोरियोग्राफर का काम कर रहे थे पर जैसे ही जया बच्चन ने उन्हें फिल्म ऑफर की उन्होंने फौरन ही इसे एक्सेप्ट किया और यहां से उनका फिल्मी करियर शुरू हो गया।
उसके बाद उन्होंने बेताबी ,मेरे दो अनमोल रतन ,हीरो हिंदुस्तानी, मुझे मेरी बीवी से बचाव ,होगी प्यार की जीत ,त्रिशक्ति जैसी कई फिल्मों में काम किया पर ये फिल्म ठीक-ठाक थी और उनके फिल्मी करियर पर कुछ खास असर नहीं डाल पा रही थी।
पर 2003 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस ने इनके फिल्मी करियर को बदल के रख दिया यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और अरशद वारसी के काम को सभी ने बहुत ज्यादा पसंद किया था
और उसके बाद अरशद वारसी ने कई सुपरहिट फिल्में बनाईं जैसे 2006 में गोलमाल, 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई,2007 में धमाल, 2008 में गोलमाल रिटर्न, 2010 में गोलमाल 3 वगैरह।
इसके अलावा वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर असुर जैसी सीरीज में भी दिखाई दिए हैं।