Yuvraj Singh Biopic: टी सीरीज ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूज़ शेयर की है जो क्रिकेट और फिल्म प्रेमियों दोनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टी सीरीज के भूषण कुमार जल्द ही भारत की क्रिकेट टीम में शामिल क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे है और इस बात को उनके ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया गया है।
फैन्स इस बात से बहुत खुश है जो अपने चहिते क्रिकेटर के जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को जान सकेंगे।जब कोई भी चीज आपके पसंदीदा चीज या इंसान से जुड़ी होती है तो वो आपको खुद अच्छी लगने लगती है और यही इस बायोपिक के साथ भी होने वाला है।फिल्म को लोग बहुत पसंद करेंगे क्यूंकि युवराज सिंह के फैन्स की एक लम्बी लिस्ट है और ये वो क्रिकेटर है जिन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को बहुत कुछ दिया है।
आइये जानते है युवराज सिंह का भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किया गया सहयोग।
2007 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 6 बॉल पर 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड –
दोस्तों आप सब अगर क्रिकेट के दीवाने है तो आज भी 2007 का एक ओवर पर 6 छक्के मारने वाला युवराज का रिकॉर्ड आपकी आँखों में बसा होगा जिसकी वजह से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। उन्ही के कठिन परिश्रम की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम का ये सपना पूरा हुआ था जिसको इतिहास में याद किया जायेगा।
इसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप में भी इनका अहम योगदान रहा है जिसके बाद ही ये कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो गए थे लेकिन इस बड़ी बीमारी को भी इस क्रिकेटर ने हरा दिया और फिर 2012 में स्वस्थ होकर क्रिकेट में वापसी ली कई सालों तक योगदान देने के बाद 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से सन्यास का एलान किया।
किसके द्वारा बनाई जा रही है ये बायोपिक?
इस खबर को जानने के बाद अब आप इस बात को जानने के लिए उत्सुक होंगे के आखिर इस महान भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक को बनाने फैसला किसने किया है तो आपको बता दें टी सीरीज कम्पनी जिसका नाम आप सबने सुना होगा इस कम्पनी के ओनर भूषण कुमार जो हाल ही में अपनी पत्नि को तलाक देने की खबर की वजह से चर्चा में बने हुए थे, इस भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक बनाने जा रहे है।
भूषण कुमार ने बताया कि युवराज सिंह ने जिस तरह अपने जीवन में स्ट्रगल किया है और बड़ी बड़ी मुसीबतों को किनारे लगाया है और साथ ही जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को नवाज़ा है उनके जीवन के सभी पहलू फैन्स के सामने लाना काफी रोमांचक होगा। उनका जीवन लोगों के लिए मार्गदर्शन का काम करने वाला हो सकता है।
युवराज सिंह की कैंसर से लड़ाई –
आपको बता दें इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने के बाद ही युवराज सिंह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो गए थे लेकिन जिस तरह मजबूती के साथ उन्होंने इस लड़ाई को लड़ा और बीमारी से जीत हासिल की इस प्रशंसनीय किस्से को सबके सामने लाना बहुत ज़रूरी है ताकि इस तरह की बीमारियों से जूझ रहे और भी लोगों का हौसला बढ़ सके और पॉजिटिव वाइब्स आ सकें।
कौन करेगा युवराज का किरदार?
फैन्स के दिल में जो दूसरा सवाल है वो ये कि आखिर इस महान क्रिकेटर का किरदार फिल्म इंडस्ट्री का कौन सा कलाकार करने वाला है तो आपको बता दें इस बात को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है लेकिन जो फैन्स का अंदाजा है वो ये कि युवराज का किरदार पक्का सिद्धांत चतुर्वेदी ही करेंगे, क्यूंकि एक बार युवराज सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि मेरा रोल सिर्फ वो ही कर सकते है, उनके हाव भाव युवराज से बहुत मिलते हुए है।
लेकिन कुछ फैन्स का मानना है कि इस रोल को रणबीर कपूर भी कर सकते है और कुछ का मानना है कि टाइगर श्रॉफ।