विक्की कौशल ने फिल्म के टीज़र से ही उड़ा दिये सबके होश

Chhava film teaser out

Chhava film teaser out:सोमवार को विक्की कौशल की आने वाली फिल्म छावा का टीज़र आया है जिसे देख कर विक्की कौशल के फैन्स दीवाने हो गए हैं।विक्की कौशल इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी का शक्तिशाली किरदार निभा रहे हैं।छावा के टीज़र से डायरेक्ट लक्ष्मण उतरकर का भी टैलेंट साफ़ नज़र आ रहा है और ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी ।

क्या है छावा के टीजर में

छावा के टीज़र की शुरुआत में बहुत सारे लोगो का झुंड है जो तलवारों से लड़ रहे हैं उनके बीच से निकल कर विक्की कौशल आते हैं जो छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं वह ख़ूंखार तरीके से उन सभी लोगों को मारना शुरू करते हैं और एक रौद्र रूप के साथ वे अकेले ही पूरी सेना से लड़ रहे हैं।विक्की कौशल का ये नया लुक काफी स्ट्रॉन्ग और आकर्षक लग रहा है।फिल्म के टीजर से लग रहा है कि फिल्म में काफी सारे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

फिल्म में विक्की कौशल के साथ होंगे सितारे

बात करें फिल्म की कास्ट की तो इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, रश्मिका मंदाना,सुनील शेट्टी, आशितोष राणा जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।छावा में अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं वहीँ रश्मिका मंदाना येसुबाई का ,दिव्या दत्ता सोयाराबाई का किरदार निभाती नज़र आने वाली है।फिल्म के कलाकार भी एक से बढ़कर एक लिये गए हैं जिनसे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं।

विक्की ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट शेयर की

विक्की ने अपनी फिल्म छावा का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया और साथ ही बताया कि ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 में सिनेमाघरो में आ रही है ,साथे ही विक्की ने ये भी पोस्ट किया की “स्वराज्य के रक्षक। धर्म के रक्षक । # छावा एक साहसी योद्धा की महाकाव्य गाथा! फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।


दर्शक बहुत बेसबरी से छावा के सिनेमाघरो में आने का इंतजार कर रहे हैं।और ऐसा लग रहा है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment