The Good Wife Tamil Web Series:दक्षिण भारत की मोडल और अभिनेत्री प्रियामणि और निर्देशक रेवती का एक नया क़ानूनी ड्रामा शो ‘द गुड वाइफ’ ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रहा है। प्रियामणि द फैमिली मैन में पहले भी देखि जा चुकी है सुचित्रा अय्यर के कैरेक्टर में। इसके साथ ही यह आर्टिकल 370,अजय देवगन की फिल्म मैदान,जवान और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी हिंदी फिल्मो में भी काम कर चुकी है। यह सीरीज मशहूर अमेरिकी शो 22 जो की 2009 को CBS नेटवर्क पर प्रसारित हुआ ‘द गुड वाइफ’ का हिंदी वर्जन है।प्रियामणि अपनी इस सीरीज से तमिल ओटीटी पर पहली बार देखि जाने वाली है। जिसे 4 जुलाई 2025 जिओहॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाना है।’द गुड वाइफ’ को सात भाषा,तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, बंगाली, और मराठी में देखा जा सकता है।
Don’t miss the hearing on 4th July 👩🏽⚖️#HotstarSpecials #GoodWife streaming from July 4 on #JioHotstar ✨#GoodWifefromJuly4onJioHotstar #GoodWifeOnJioHotstar #JioHotstarTamil @revathyasha #Priyamani #SampathRaj @Aariarujunan @siddharthfilmz @halithashameem @Banijayasia… pic.twitter.com/Mb6apNTAgs
— JioHotstar Tamil (@JioHotstartam) June 29, 2025
‘द गुड वाइफ’ के बारे में
यह एक तमिल कोर्ट रूम ड्रामा है। यहां प्रतिभा मनी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। एक बिक्री हुई औरत जो कि अपनी मुश्किलों से लड़ती है हार नहीं मानती और अपने अंदर की ताकत को पहचानती है। बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ यही शो का आधार होने वाला है रेवती इससे पहले सलमान खान की फिर मिलेंगे,मित्र, माय फ्रेंड,मकई जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुकी है।
Your love reminds us.. Stories like hers matter💪🏽❤️#HotstarSpecials #GoodWife streaming from July 4 on #JioHotstar#GoodWifefromJuly4onJioHotstar #GoodWifeTrailer #GoodWifeOnJioHotstar #JioHotstarTamil @revathyasha #Priyamani #SampathRaj @Aariarujunan @siddharthfilmz… pic.twitter.com/2d7g4woz6x
— JioHotstar Tamil (@JioHotstartam) June 28, 2025
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियामणि के नए शो की कहानी
‘द गुड वाइफ’ की कहानी प्रियामणि के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है।16 साल से यह एक शादीशुदा जिंदगी बिता रही है प्रिया की जिंदगी में उस समय बदलाव देखने को मिलेगा, जब इसके पति का एक वीडियो वायरल हो जाता है। इस वायरल वीडियो की वजह से इसकी शादी शुदा ज़िंदगी भी खतरे में पड़ जाती है।

अपनी पुरानी जिंदगी को एक बार फिर से सही रास्ते पर लाने के लिए वह एक वकील की तरह कोर्ट में वापसी करती है।जहां उसे बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है यहां एक ऐसी औरत की कहानी को दिखाया गया है। जो अपने संकल्प से चुनौतियों को स्वीकार करती है और उनसे लड़ती है, कामयाब भी होती है।शो में प्रियमणि के साथ-साथ संपत राज, रेवती और आरी अर्जुनन भी मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
READ MORE
Kareena Kapoor: बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर करीना कपूर ने किया पोस्ट बोली 25 साल और हमेशा के लिए