लाइफ हिल गई जियोहॉटस्टार सीरीज रिव्यू इन हिंदी

by Anam
life-hill-gayi-series-review-in-hindi

9 अगस्त 2024 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो गई है एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज “लाइफ हिल गई” ये सीरीज उत्तराखंड की वादियों में बनाई गई है इस सीरीज के डायरेक्टर प्रेम मिस्त्री हैं और सीरीज की लेखिका जसमीत सिंह भाटिया हैं।फिल्म के मुख्य भूमिकाओं की बात करें तो मुख्य भूमिकाओं में दिव्येंदु शर्मा, कुशा कपिला और मुक्ति मोहन हैं।इसके अलावा विनय पाठक और कबीर बेदी भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।

लाइफ हिल गई एक हिंदी भाषा की सीरीज है और इस सीरीज को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़,मराठी और बांग्ला भाषाओं में भी डब किया गया है।

“लाइफ हिल गई” सीरीज की कहानी

लाइफ हिल गई सीरीज़ के कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 35 मिनट का है। बात करे सीरीज की कहानी की तो इसकी पूरी कहानी 2 भाई बहन देव और कल्कि के चारों ओर घूमती रहती है…।

कहानी की शुरुआत में देव, कल्कि और उनके पिता कार से अपने दादा जी के पास किसी पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं और वहां जा कर वो लोग देखते हैं कि एक पुराना होटल है जो खंडहर बन गया है

वहां उनकी उनके दादा जी से वीडियो कॉल पर बात होती है और दादा जी उनको बोलते हैं कि तुम दोनो भाई बहन मिलकर इस होटल को फिर से नया जैसा बनाओगे और कस्टमर लाओगे पर कल्कि और देव इस बात से इनकार कर देते हैं

तो दादा जी कहते हैं कि जो भी इस होटल को फिर से शुरू करेगा उसी को मैं अपनी पूरी जायदाद दूंगा।और फिर आता है सीरीज में असली मजा जब कल्कि और देव लग जाते हैं होटल को फिर से नया बनाने में साथ ही साथ वहां पर देव की मुलाकात हिमा से होती है

जिसका किरदार मुक्ति मोहन निभा रही है और देव और हिमा की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी,वहीं होटल में भूत का भी ट्विस्ट डाला जाएगा कुछ लोग बताते हैं कि इस होटल में भूत है अब वह भूत किसका है ये देखना भी दिलचस्प होगा सभी ट्विस्ट एंड टर्न के बीच क्या ये होटल फिर से चल पाएगा और देव और कल्कि में से किसको प्रॉपर्टी मिलेगी ये देखने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

लव, कॉमेडी और हॉरर सब कुछ मिलने वाला है।

“लाइफ हिल गई” एक फुल ऑन इंटरटेनिंग सीरीज है जिसमें हॉरर, लव, कॉमेडी और फन सब कुछ देखने को मिलने वाला है।ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं।सीरीज के पहले एपिसोड से ही आप इस सीरीज से कनेक्ट हो जाएंगे।

सीरीज़ में भूतिया ट्विस्ट कहानी को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाता है,और बीच बीच में कॉमेडी का होना आपका मनोरंजन करता रहता है।उत्तराखंड के पहाड़ों में बनी “लाइफ हिल गई” सीरीज के सीन भी काफी लुभावने हैं।

ये नवविवाहित जोड़ी देगी एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी, केमिस्ट्री रोमांच और रोमांस सबके मज़े

पहाड़ी और शहरी जीवन का मिलन

दोस्तो एक तरफ देव और कल्कि है जो एक बड़े शहर से आए वे लोग काफी अमीर भी हैं उनका लाइफ स्टाइल हाई प्रोफाइल का है और वहीं दूसरी तरफ उनका होटल एक पहाड़ी इलाके में है जहां गांव के लोग रहते हैं,और अपना कल्चर फॉलो करते हैं,सीरीज में आपको पहाड़ी संस्कृति देखने को मिलेगी और साथ ही देव और कल्कि कैसे उन लोगो के साथ एडजस्ट होते हैं ये देखना भी दिलचस्प होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कल्कि 2898 ई. ओटीटी रिलीज़ का समय और तारीख

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment