आपकी जिंदगी को हिलाने आ चुकी है “लाइफ हिल गई”, सीरीज में मिलने वाला है बहुत सारा एंटरटेनमेंट।

life-hill-gayi-series-review-in-hindi

Life hill gayi hotstar series review in hindi:9 अगस्त 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज “लाइफ हिल गई” ये सीरीज उत्तराखंड की वादियो में बनाई गई है इस सीरीज के डायरेक्टर प्रेम मिस्त्री हैं और सीरीज की लेखिका जसमीत सिंग भाटिया हैं।फिल्म के मुख्य भूमिका की बात करें तो मुख्य भूमिका में देवयन्दु शर्मा, कुशा कपिला और मुक्ति मोहन हैं।इसके अलावा विनय पाठक और कबीर बेदी भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।


लाइफ हिल गई एक हिंदी भाषा की सीरीज है और इस सीरीज को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़,मराठी और बांग्ला भाषाओं में भी डब किया गया है।

Life hill gayi hotstar series review in hindi

“लाइफ हिल गई” सीरीज की कहानी

लाइफ हिल गई सीरीज़ के कुल 6 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 35 मिनट का है। बात करे सीरीज की कहानी की तो इसकी पूरी कहानी 2 भाई बहन देव और कल्कि के चारों ओर घूमती रहती है…।


कहानी की शुरुआत में देव, कल्कि और उनके पिता कार से अपने दादा जी के पास किसी पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं और वहां जा कर वो लोग देखते हैं कि एक पुराना होटल है जो खंडहर बन गया है

वहां उनकी उनके दादा जी से वीडियो कॉल पर बात होती है और दादा जी उनको बोलते हैं कि तुम दोनो भाई बहन मिलकर इस होटल को फिर से नया जैसा बनाओगे और कस्टमर लाओगे पर कल्कि और देव इस बात से इनकार कर देते हैं

तो दादा जी कहते हैं कि जो भी इस होटल को फिर से शुरू करेगा उसी को मैं अपनी पूरी जयदाद दूंगा।और फिर आता है सीरीज में असली मजा जब कल्कि और देव लग जाते हैं होटल को फिर से नया बनाने में साथ ही साथ वहां पर देव की मुलाकात हिमा से होती है

जिसका किरदार मुक्ति मोहन निभा रही है और देव और हिमा की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी,वहीं होटल में भूत का भी ट्विस्ट डाला जाएगा कुछ लोग बताते हैं कि इस होटल में भूत है अब वह भूत किसका है ये देखना भी दिलचस्प होगा सभी ट्विस्ट एंड टर्न के बीच क्या ये होटल फिर से चल पाएगा और देव और कल्कि में से किसको प्रॉपर्टी मिलेगी ये देखने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

लव, कॉमेडी और हॉरर सब कुछ मिलने वाला है।

“लाइफ हिल गई” एक फुल ऑन इंटरटेनिंग सीरीज है जिसमें हॉरर, लव, कॉमेडी और फन सब कुछ देखने को मिलने वाला है।ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप परिवार के साथ भी देख सकते हैं।सीरीज के पहले एपिसोड से ही आप इस सीरीज से कनेक्ट हो जाएंगे।


सीरीज़ में भूतिया ट्विस्ट कहानी को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाता है,और बीच बीच में कॉमेडी का होना आपका मनोरंजन करता रहता है।उत्तराखंड के पहाड़ों में बनी “लाइफ हिल गई” सीरीज के सीन भी काफी लुभावने हैं।

ये नवविवाहित जोड़ी देगी एक्शन, एडवेंचर, कॉमेडी, केमिस्ट्री रोमांच और रोमांस सबके मज़े

पहाड़ी और शहरी जीवन का मिलन

दोस्तो एक तरफ देव और कलकी है जो एक बड़े शहर से आए वे लोग काफी अमीर भी हैं उनका लाइफ स्टाइल हाई प्रोफाइल का है और वहीं दूसरी तरफ उनका होटल एक पहाड़ी इलाके में है जहां गांव के लोग रहते हैं,और अपना कल्चर फॉलो करते हैं,सीरीज में आपको पहाड़ी संस्कृति देखने को मिलेगी और साथ ही देव और कल्कि कैसे उन लोगो के साथ एडजस्ट होते हैं ये देखना भी दिलचस्प होगा।

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment