गुरप्रीत घुग्गी की धमाकेदार कॉमेडी परिवार के साथ देखने लायक है या नहीं?

Published: Sat Jun, 2025 1:48 PM IST
mr and mrs 420 again review

Follow Us On

27 जून 2025 को दो पंजाबी फिल्में रिलीज होने वाली थीं। जिनमें,पहली थी सरदार जी 3 और दूसरी मिस्टर एंड मिसेज 420 अगेन। सरदार जी 3 पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि इसमें दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर थीं। वहीं दूसरी फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज 420 अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है। इसकी पहली कड़ी 2014 में मिस्टर एंड मिसेज 420 के नाम से और दूसरी कड़ी 2018 में मिस्टर एंड मिसेज 420 रिटर्न्स के नाम से रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं कि यह फिल्म कैसी है और क्या यह आपके समय के लायक है या नहीं।

मिस्टर एंड मिसेज 420 अगेन (पार्ट 3) की कहानी

मिस्टर एंड मिसेज 420 अगेन में जस्सी गिल, जगजीत संधू, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, मोनिका शर्मा और दीपाली राजपूत जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। सभी कलाकारों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म के अंदर एक और फिल्म की शूटिंग को दिखाया गया है जो देखने में काफी मजेदार है। इस बार निर्देशक क्षितिज राज ने कुछ नया करने की कोशिश की है और इसे देखकर लगता है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया ट्राय करने की दिशा में कदम उठा रही है।

यह फिल्म अपने पिछले दोनों भागों पार्ट 1 और पार्ट 2 की कहानी को फॉलो करती है। जिस तरह पहले और दूसरे भाग का अंत किया गया था ठीक उसी तरह तीसरे भाग का भी अंत किया गया है लेकिन थोड़े अपग्रेडेड वर्जन के साथ। कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसे पैसों की सख्त जरूरत है। वह पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसके लिए वह लड़की का भेष धारण कर लोगों के काम करने लगता है। यह कैरेक्टर किस तरह लोगों के काम को अंजाम देता है यह आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

गुरप्रीत घुग्गी एक फिल्म निर्माता की भूमिका में हैं जो इस किरदार को अपनी फिल्म में एक रोल ऑफर करते हैं। करमजीत अनमोल का परफॉर्मेंस शानदार है लड़की के भेष में वह बिल्कुल लड़की ही लगते हैं। इस बार फिल्म में सरोगेसी(surrogacy) जैसे सामाजिक मुद्दे को भी उजागर किया गया है। गुरप्रीत घुग्गी, जगजीत संधू, जस्सी गिल और करमजीत अनमोल की रोमांटिक केमिस्ट्री को यहां चटपटे अंदाज में पेश किया गया है जो कि देखने में काफी मजेदार है। यह केमिस्ट्री और भी रोचक हो जाती है क्योंकि गुरप्रीत घुग्गी पहले से ही शादीशुदा है।

फिल्म के अच्छे और बुरे पहलू

फिल्म के माध्यम से सरोगेसी जैसे मुद्दे को जिस तरह पेश किया गया है, वह समाज में जागरूकता फैलाने में मददगार है। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा है जिसे थोड़ा कम किया जा सकता था। कॉमेडी की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर यह महसूस होता है कि कॉमेडी को थोड़ा कम किया जा सकता था। फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट सीन या वल्गर भाषा का उपयोग नहीं हुआ है। हाँ,कुछ डबल मीनिंग जोक्स जरूर हैं लेकिन ये इतने नहीं हैं कि बुरे लगें आंखों को चुभे। समाज में मौजूद थर्ड जेंडर दर्शकों के लिए यह फिल्म प्रेरणादायक हो सकती है।

निष्कर्ष

कम एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को एक बार तो देखा ही जा सकता है। यह एक नॉर्मल सी टाइमपास फिल्म है। कहानी बहुत आउट स्टैंडिंग तो नहीं है लेकिन फिर भी यह हँसाने में कामयाब रहती है। हंसी-मजाक के साथ-साथ यह फिल्म एक अच्छा संदेश भी देती है। यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है । इस वीकेंड आप अपने परिवार के साथ इसे देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Rajeev Verma Birthday 2025: इन सुपरहिट फिल्मों में निभाया था पिता का किरदार ,राजीव वर्मा मना रहे 74व जन्मदिन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read