Rajeev Verma Birthday 2025: इन सुपरहिट फिल्मों में निभाया था पिता का किरदार ,राजीव वर्मा मना रहे 74व जन्मदिन

by Anam
Rajeev Verma Birthday 2025

Rajeev Verma Birthday 2025:बॉलीवुड अभिनेता राजीव वर्मा एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने पिता के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई वह कई सुपरहिट फिल्मों में पिता के किरदार में नजर आ चुके है और उन्होंने पिता के किरदार से लोकप्रियता पाई। इनका जन्म 28 जून 1949 में हुआ था और वह अब 76व जन्मदिन मनाने जा रहे है। उनके जन्मदिन पर देखे पिता के किरदार में की गई उनकी यह फिल्में।

मैने प्यार किया:

सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित मैंने प्यार किया फिल्म साल 1989 में आई थी। इस फिल्म में राजीव वर्मा ने सलमान के पिता का किरदार निभाया था जिसमें उनकी पत्नी के रूप में रीमा लागू नजर आई थी साथ ही सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में राजश्री थी।फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म कहलाई।

हम साथ साथ है:

राजीव वर्मा ने सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में काम किया है उन्हीं में से एक है हम साथ साथ है।इस फिल्म में सलमान खान,सैफ अली खान ,मोहनीश बहल,करिश्मा कपूर,सोनाली बेंद्रे और तब्बू जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में राजीव वर्मा ने तब्बू के पिता का किरदार निभाया था।

हम दिल दे चुके सनम:

साल 1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय नजर आए थे। राजीव वर्मा ने इस फिल्म में ऐश्वर्या राय जो की नंदिनी का किरदार निभा रही थी उनके पिता पंडित दरबार का किरदार निभाया था।

हर दिल जो प्यार करेगा:

रानी मुखर्जी प्रीति जिंटा और सलमान खान स्टारर फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। जिसमें प्यार रोमांस और इमोशन शामिल था। राजीव वर्मा इस फिल्म का भी हिस्सा रहे है उन्होंने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के पिता भरत ओबरॉय का किरदार निभाया था।

बीवी नं 1:

सलमान खान,करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म बीवी नं 1 बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक है इस फिल्म में अनिल कपूर,तब्बू,सैफ अली खान और सुष्मिता सेन जैसे सितारे भी शामिल है। राजीव वर्मा ने इस फिल्म में करिश्मा कपूर के पिता का एक छोटा पर महत्वपूर्ण किरदार निभाया था।

दीदार:

प्रमोद चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित फिल्म दीदार एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार नजर आए थे। फिल्म में राजीव वर्मा ने अक्षय कुमार के पिता कैलाश नाथ का किरदार निभाया जिनकी अतीत की की गई गलतियां वर्तमान पर गहरा असर डालती है।

चलते चलते:

साल 2003 में आई फिल्म चलते-चलते एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थी इसमें मुख्य भूमिका में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान नजर आए थे इस फिल्म में राजीव वर्मा ने रानी मुखर्जी के एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो पारंपरिक,सख्त और देखभाल करने वाले पिता है।हालांकि यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पर दर्शकों द्वारा इस फिल्म को टेलीविजन पर खूब देखा गया।

READ MORE

दुनिया भर में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की कुल कमाई

Youtuber Indian Hacker: मिस्टर इंडियन हैकर पर 80 लाख की फिरौती का दबाव, जानिए पूरा मामला”

कांटा लगा’ गर्ल shefali jariwala की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत बॉलीवुड में शोक की लहर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush