टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन और टीवी एक्टर अली गोनी की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है पर क्या आप जानते है एक सिख परिवार की लड़की और कश्मीर के मुस्लिम परिवार के लड़के की प्यार की शुरुआत कैसे हुई।इस कपल का जादुई रिश्ता उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जिनके कुछ वक्त में ही रिश्ते टूट जाते है। जैस्मीन भसीन का जन्म 28 जून 1990 में कोटा राजस्थान में हुआ था। इस बार वह अपना 35व जन्मदिन मनाने जा रही उनके जन्मदिन के मौके पर जानेंगे उनके और अली गोनी के बीच प्यार के रिश्ते के बारे में।
पहली मुलाकात और दोस्ती की शुरुआत:
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की पहली मुलाकात साल 2018 में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो’खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9 में हुई थी। दोनों ने बतौर कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा लिया था। इस शो के दौरान दोनों में बातचीत हुई और फिर दोस्ती हो गई। शुरुआती दौर में दोनों बस एक अच्छे दोस्त थे हालांकि जैस्मीन अली की ओर आकर्षित हो गई और प्यार करने लगी पर दोनों ने समझदारी के साथ इस रिश्ते को दोस्ती तक सीमित रखा।

साल 2020 में जैस्मीन जब ‘नागिन’ शो कर रही थी तो उस दौरान दोनों को कई बार साथ में देखा गया और उनके बीच की बॉन्डिंग देख कर डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी पर अली और जैस्मीन ने इसे सिर्फ दोस्ती का रिश्ता बता कर खारिज कर दिया।
बिगबॉस के घर में प्यार का इजहार:
जैस्मिन भसीन ने ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया। वह अपनी भोली बातों से दर्शकों को आकर्षित कर रही थी पर फिर एक समय ऐसे आया जब जैस्मिन कमजोर पढ़ने लगी और उस समय अली गोनी उनकी मदद के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में दाखिल हुए।
दोनों की जोड़ी को बिगबॉस में काफी पसंद किया गया और साथ ही अली ने जैस्मीन से अपने प्यार का इजहार भी किया।जिस समय जैस्मीन एलिमिनेट होकर घर से बेघर हुई थी अली गोनी फूट-फूट कर रोए थे जिससे उन दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा था।इस कपल को बिगबॉस में #jasly का नाम दिया गया।

यूट्यूब चैनल जैसली:
अली गोनी और जैस्मीन भसीन का एक यूट्यूब चैनल ‘जैसली’ है जिसकी शुरुआत उन्होंने 2022 में की थी।जिसपर वह विलोग्स शेयर करते है।उनकी यूट्यूब वीडियो में इनके फैंस इस कपल को एक साथ देख पाते है।वीडियो में दोनों के बीच का प्यार,फैमिली और डेली रूटीन से जुड़े टॉपिक शेयर करते है।
लिवइन रिलेशनशिप में रहने का फैसला:
साल 2025 में अली और जैस्मीन ने एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया।हालांकि कई बार इस कपल की शादी की अफवाहें उड़ चुकी है पर अभी यह दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे है। अली ने बताया था कि दोनों ने डेढ़ साल तक इस फैसले के लिए चर्चा की और फाइनली एक साथ रहने का फैसला किया अली और जैस्मीन जिस घर में रह रहे है उन्होंने इस घर को अलग-अलग स्पेस के साथ डिजाइन किया है।
अली और जैस्मीन ने शादी से कभी इनकार नहीं किया उनका कहना है कि अलग अलग धर्म होने के बावजूद उनके घर वाले इस रिश्ते का समर्थन करते है।और वह शादी भी करेंगे।पर जैस्मीन के अनुसार अभी वह अपने करियर पर फोकस कर रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
क्या हुआ प्लेयर नंबर 456 का? जानें सीज़न 3 के अंत की जानकारी।








