स्क्विड गेम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार 27 जून 2025 के दिन रिलीज हो गया है, जिसमें इस बार मात्र 6 एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। स्क्विड गेम 3 के रिलीज होते ही नेटफ्लिक्स फैंस मानो दीवाने हो गए हैं,हर कोई नए सीजन को देखना शुरू कर चुका है या फिर देखने का प्लान बना रहा है। इस सीरीज का पिछला सीजन स्क्विड गेम 2, 26 दिसंबर 2024 के दिन रिलीज हुआ था, जिसमें टोटल 7 एपिसोड देखने को मिले थे।
हालांकि सीजन 2 के मुकाबले सीजन 3 की लंबाई थोड़ी कम जरूर है,पर स्क्विड गेम फ्रेंचाइजी का थ्रिल इसके सीजन 3 में भी उसी तरह बरकरार रखा गया है। हालाकि अब दर्शक कई सवालों के जवाब जानने के लिए बेचैन हैं, इनमें सबसे पहला सवाल है कि प्लेयर नंबर 456 का क्या हुआ और सीजन 2 के अंत में बचे हुए सभी खिलाड़ी क्या सीजन 3 में भी सरवाइव कर पाए या नहीं। चलिए जानते हैं स्क्विड गेम सीजन 3 की एंडिंग एक्सप्लेन्ड की पूरी और सटीक जानकारी।
स्क्विड गेम सीजन 3 एंडिंग एक्सप्लेन्ड:
नेटफ्लिक्स के कोरियन शो “स्क्विड गेम 3” की शुरुआत ठीक वहीं से होती है, जहां पर स्क्विड गेम के सीजन 2 को खत्म किया गया था। बात करें सीजन 3 की एंडिंग एक्सप्लेन्ड की, तो स्क्विड गेम सीजन 3 के आखिरी एपिसोड की शुरुआत होती है “Hwang Jun-ho” से जोकि डिटेक्टिव है और अपने भाई Hwang In-ho को ढूंढने के लिए गेम का हिस्सा बनता है, क्योंकि उसका भाई Hwang In-ho भी इसी गेम में आने के बाद लापता हो गया था। जैसे तैसे अपनी जान बचाकर Hwang Jun-ho उस सीक्रेट टापू से बाहर निकलने में कामयाब होता है,जहां पर यह स्क्विड गेम का खूनी खेल खेला जाता है।
तभी Hwang Jun-ho का सामना उसके सहयोगियों से होता है। Hwang Jun-ho उन्हें उस खुफिया छुपे हुए टापू का रास्ता बता देता है। पर जैसे ही यह पुलिस की टीम टापू पर पहुंचती है, तुरंत फ्रंटमैन और उसके साथियों को इस बात की जानकारी हो जाती है और वे सभी उस टापू को छोड़कर जाने की तैयारी करने लगते हैं, जिसके लिए टापू पर सेल्फ-डिस्ट्रक्शन का टाइमर लगा दिया जाता है, टाइमर खत्म होने के बाद इस खुफिया टापू पर बनाया गया पूरा गेम एक बड़े हमले से तबाह होने वाला है।
तभी अगले ही सीन में प्लेयर नंबर 456 दिखाई देता है, जो पूरी तरह अधमरी अवस्था में है। उसके पास सीजन 2 में दिखाई गई प्लेयर नंबर 222 की नवजात बच्ची है। हालांकि बाद में प्लेयर नंबर 222 जंप रोप गेम के दौरान अपनी जान देकर बच्ची को बचाती है। देखते ही देखते स्क्विड गेम में दिखाया गया यह खुफिया टापू जोरदार बम के कारण पूरी तरह से खत्म हो जाता है।
फिर अगले ही सीन में दिखाया जाता है, फ्रंटमैन और उसके साथी एक बड़ी शिप पर अपने जरूरी सामान के साथ समुद्र में कहीं दूर सही सलामत निकल जाते हैं। तभी अगला सीन शुरू होता है टापू और समुद्र के बाहरी हिस्से से,हालांकि प्लेयर नंबर 222 गेम के दौरान ही मर चुकी है, लेकिन बच्ची को फ्रंटमैन अपने साथ लेकर चला जाता है और बाद में उसे अपने भाई डिटेक्टिव Hwang Jun-ho के पास छोड़ देता है।
इसी बीच, गार्ड नो-उल का कॉल आता है, जो उसे बताता है कि उसकी बेटी अभी भी सही सलामत जिंदा है और उसे “चाइना” में होने की खबर मिली है। स्क्विड गेम सीजन 2 में माँ-बेटे की जोड़ी जिनका का नाम ग्यूम-जा (कांग ए-सिम) और योंग-सिक (यांग डोंग-ग्यून) है वह भी सीजन 3 के अंत तक सही सलामत बच चुके है और गेम की दुनिया से बाहर निकल चुके हैं।
सीजन 3 खत्म होते-होते एक काफी खास बात का पता चलता है। इसके पहले और दूसरे सीजन में प्लेयर्स की भर्ती करने के लिए “द रिक्रूटर” नामक एक व्यक्ति दिखाई देता था। वह एक सेल्समैन के रूप में काम करता था और सियोल सबवे सिस्टम पर लोगों को “डकजी” के खेल के लिए चुनौती देकर भर्ती करता था। जो लोग हार जाते थे, उन्हें थप्पड़ मारा जाता था। वहीं अब “स्क्विड गेम सीजन 3 की एंडिंग” में देखने को मिलता है कि गेम में नए लोगों की भर्ती “द रिक्रूटर” द्वारा नहीं, बल्कि एक अमेरिकन महिला द्वारा की जा रही है।
स्क्विड गेम सीजन 3 एपिसोड के नाम:
- Episode 1: Keys and Knives
- Episode 2: The Starry Night
- Episode 3: It’s Not Your Fault
- Episode 4: 222
- Episode 5: Circle, Triangle, Square
- Episode 6: Humans Are…
स्क्विड गेम सीजन 4 कब आएगा?:
यह एक काफी बड़ा सवाल है, जो स्क्विड गेम के सीजन 3 से जुड़ा हुआ है और जिसे हर एक दर्शक स्क्विड गेम सीजन 3 खत्म करने के बाद जानना चाहता है। हालांकि हम आपको बता दें कि यहां सीधे तौर पर कहना तो काफी मुश्किल है, पर कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनसे “स्क्विड गेम सीजन 4” के आने की संभावना नहीं मानी जा सकती है।
भले ही इस सीजन 3 के अंत में प्लेयर नंबर 456 (सेओंग गी-हुन) अपनी जान देकर बच्ची को बचा लेता है, पर इस बात की पुष्टि सीजन 3 के अंत में हो जाती है कि वह मर चुका है। साथ ही सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फ्रंटमैन और उसके सभी आदमी सुरक्षित उस टापू से बाहर निकल जाते हैं, जिससे यह संभावना बन जाती है कि “स्क्विड गेम सीजन 4” आने वाले समय में नहीं मिलेगा, क्योंकि यह सीरीज का फाइनल सीजन है।
READ MORE







