Satish Shah Birthday 2025: तीन बार किया पत्नी मधु को प्रपोज कॉमेडी किंग सतीश शाह मनाने जा रहे 74व जन्मदिन

by Anam
Satish Shah Turns 74 Celebrating a Comedy Legend with Heartfelt Birthday Wishes

बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं जिनकी कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया है उन्हीं में से एक है अभिनेता सतीश शाह जिनकी कॉमेडी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इनका जन्म 25 जून 1951 में हुआ था।वह अपना 74व जन्मदिन मनाने जा रहे हैं चलिए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें।

तीन बार किया पत्नी को प्रपोज:

सतीश शाह की लव लाइफ काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग थी उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल में मधु को देखा और पहली नजर में ही उन्हें प्यार हो गया चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने उसी वक्त मधु को प्रपोज कर दिया पर मधु की तरफ से उन्हें ना सुनने को मिला उसके बाद जिस कॉलेज में मधु पढ़ती थी वहां पर सतीश शाह को शूटिंग करनी थी इस दौरान भी उन्होंने मधु को दोबारा प्रपोज किया पर इस बार भी उन्हें मधु ने ना बोली।तीसरी बार परपोज करने पर उन्हें सफलता मिली और फिर 1972 में दोनों ने शादी कर ली।

Satish Shah Turns 74 Celebrating A Comedy Legend With Heartfelt Birthday Wishes

हिंदी अच्छी तो करनी पड़ी एक्टिंग:

सतीश शाह का रुझान एक्टिंग की बजाए स्पोर्ट में ज्यादा था।कॉलेज के समय में उनके कॉलेज में एक नाटक था जिसमें एक ऐसे लड़के की तलाश थी जिसकी हिंदी अच्छी हो सतीश की हिंदी अच्छी होने की वजह से उन्हें इस रोल को प्ले करने के लिए कहा गया।जब उन्होंने इस नाटक के लिए एक्टिंग की तो उसे खूब सराहना मिली और इस तरह से उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगी और उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीवीज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया और एक्टिंग स्किल को निखारा।

250 से अधिक फिल्मों में किया काम:

सतीश शाह एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने लगभग 250 फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 की फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी उसके बाद वह एक से बढ़ कर एक हिट फिल्मों में नजर आए जिसमें दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे,

हम आपके है कौन,हम साथ साथ है और जाने भी दो यारो जैसी कई फिल्में शामिल है।सतीश शाह ने टीवी में भी खूब लोकप्रियता बटोरी वह यह जो है जिंदगी, साराभाई वर्सेज साराभाई और घर जमाई जैसे हिट शोज़ में भी नजर आए जिससे उन्हें घर घर में लोकप्रियता मिली।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Raghubir Yadav Birthday 2025: पंचायत के प्रधान जी मनाएंगे 68व जन्मदिन जाने इस मौके पर उनसे जुड़ी रोचक बाते

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Related Post