सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले Vijay Sethupathi यहाँ तक पढ़े है

This study has been done by Vijay Sethupathi

This study has been done by Vijay Sethupathi :विजय सेतुपति साऊथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने नाम और काम से जाने जाते है हाल ही में इनकी फिल्म महाराजा ने हिंदी दर्शको को सम्मोहित कर लिया


महराजा फिल्म का बजट था 20 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का अकड़ा पार कर के एक बात तो सच कर दी के फिल्म पैसो से नहीं अच्छी स्टोरी और एक्टिंग के बल पर अच्छी बनती है। क्या आप लोग जानते है आपके फेवरेट स्टार विजय सेतुपति ने कहा तक अपनी पढ़ाई को पूरा किया है। ये सारी जानकारी आइये जानते है डिटेल में हम अपने इस आर्टिकल में।

तमिल सिनेमा इंडस्ट्री ने हमें हमेशा से अच्छे एक्टर दिए है जो अपनी एक्टिंग से ही फिल्म में जान भर दिया करते है जैसे की अजीत कुमार,रजनी कांत,कमल हसन,विजय,सूर्या ,विक्रम ,धनुष इनके साथ ही एक ऐसे एक्टर की बात करते है जो हमारे आपकी तरह दिखाई देने वाला आम इंसान जो की मिडल क्लास फैमिली से निकल कर फ़िल्मी दुनिया में आया वो था Vijay Sethupathi

Vijay Sethupathi को अगर देखे तो वो कही से भी स्टार नहीं दिखाई देते उनकी स्किन हेल्थ सब कुछ भारत के एक आम नागरिक जैसी ही दिखाई देती है वैसे ही जैसे बॉलीवुड में नवाज़ुद्दीन सिद्द्की राजपाल यादव। एक इंटरव्यू में Vijay Sethupathi से कहा गया के अब तो आप एक पैन इंडिया स्टार हो गए है जिसपर इन्होने जवाब देते हुए कहा नहीं सर मै बस एक एक्टर हूँ कोई स्टार नहीं। आर माधवन ने विक्रम वेधा फिल्म के लिए अवार्ड को Vijay Sethupathi को डेडिकेट कर दिया था।

शाहरुख खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया के “Vijay Sethupathi के साथ काम करके मैंने इतना कुछ सीखा है जो की अगर मै इनके साथ काम न करता तो बहुत कुछ मिस कर देता”

Vijay Sethupathi ने की ये पढ़ाई


विजय सेतुपति का पूरा नाम विजय गुरनता सेतुपति है इनका घर तमिल नाडु के डिस्ट्रिक्ट Virudhunagar के राजपलायम में है पर बचपन में ही इनकी फैमिली चेन्नई में शिफ्ट हो जाती है। Vijay Sethupathi का बचपन से ही मन पढ़ाई में नहीं लगता था और वो स्कूल में सबसे पीछे बैठा करते थे। Vijay Sethupathi के पिता ने इनकी पढ़ाई में ये हालत देख कर इनको कॉमर्स लेने के को कहा और इन्होने कॉमर्स ले ली।

Vijay Sethupathi ने कॉमर्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। एक मध्यवर्गी परिवार की तरह इनकी फैमली की हालत भी कुछ ख़ास नहीं थी तब इन्होने बहुत सी जॉब की रिटेल सेल्स्टमैन,फास्टफूड ,और फोन बूथ पर काम किया। डिग्री मिलने के बाद Vijay Sethupathi एक सीमेंट कम्पनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करने लग जाते है। Vijay Sethupathi के कंधे पर इनके भाई और बहन की जिम्मेदारी भी होती है।

औरो की तरह ज्यादा पैसा कमाने के लिए Vijay Sethupathi दुबई निकल जाते है वहा इनकी सैलरी १२,000 होती है जोकि यहाँ से बहुत ज़ादा हुआ करती थी। 2000 में दुबई में ही याहू पर एक लड़की को दिल दे बैठते है और उसे शादी के लिए परपोज़ कर देते है। Vijay Sethupathi का बेस्ट फ्रेंड सूर्या जो की बचपन में ही मर गए थे विजय ने अपने बेटे का नाम सूर्या के नाम पर रक्खा था।

महाराजा फिल्म के कुछ रोचक तथ्य जिन्हे सुनकर आप अपने बाल नोचोगे

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment